{"_id":"694920094f2153c41c01503a","slug":"bazball-died-in-adelaide-how-australian-media-mocked-england-after-ashes-nightmare-2025-12-22","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Ashes: ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने कैसे उड़ाया इंग्लैंड के एशेज सपने का मजाक? पोस्टर लगाकर बैजबॉल की उड़ाई खिल्ली","category":{"title":"Cricket","title_hn":"क्रिकेट","slug":"cricket"}}
Ashes: ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने कैसे उड़ाया इंग्लैंड के एशेज सपने का मजाक? पोस्टर लगाकर बैजबॉल की उड़ाई खिल्ली
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, एडिलेड
Published by: स्वप्निल शशांक
Updated Mon, 22 Dec 2025 04:11 PM IST
विज्ञापन
सार
एडिलेड टेस्ट में हार के साथ इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया में लगातार चौथी एशेज सीरीज गंवा दी। इस नतीजे के बाद ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने इंग्लैंड और उसकी बैजबॉल रणनीति का जमकर मजाक उड़ाया। तेज और उछाल भरी पिचों पर इंग्लैंड की बल्लेबाजी पूरी तरह नाकाम रही और टीम अब 5-0 से क्लीन स्वीप के खतरे में है।
एशेज सीरीज
- फोटो : ANI
विज्ञापन
विस्तार
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एशेज सीरीज में इंग्लैंड की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं। एडिलेड ओवल में खेले गए तीसरे टेस्ट में 82 रन से हार के साथ ही बेन स्टोक्स की टीम ने ऑस्ट्रेलिया में लगातार चौथी एशेज सीरीज गंवा दी। इस हार के बाद इंग्लैंड सिर्फ मैदान पर ही नहीं, बल्कि ऑस्ट्रेलियाई मीडिया के निशाने पर भी आ गया।
Trending Videos
एशेज में आया बड़ा मोड़
ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने इंग्लैंड की हार को यादगार अंदाज में पेश किया। वेस्ट स्पोर्ट अखबार ने 1882 में छपी उस ऐतिहासिक 'एशेज शोक-सूचना' को नया रूप दे दिया, जिसने कभी इस ऐतिहासिक प्रतिद्वंद्विता को जन्म दिया था। इस बार निशाने पर था इंग्लैंड की चर्चित आक्रामक रणनीति 'बैजबॉल'। अखबार ने इंग्लैंड की बल्लेबाजी नाकामी को देखते हुए बैजबॉल की मौत का एलान कर दिया।
ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने इंग्लैंड की हार को यादगार अंदाज में पेश किया। वेस्ट स्पोर्ट अखबार ने 1882 में छपी उस ऐतिहासिक 'एशेज शोक-सूचना' को नया रूप दे दिया, जिसने कभी इस ऐतिहासिक प्रतिद्वंद्विता को जन्म दिया था। इस बार निशाने पर था इंग्लैंड की चर्चित आक्रामक रणनीति 'बैजबॉल'। अखबार ने इंग्लैंड की बल्लेबाजी नाकामी को देखते हुए बैजबॉल की मौत का एलान कर दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
बैजबॉल की प्रतीकात्मक शोक-सूचना
वेस्ट स्पोर्ट में छपी व्यंग्यात्मक शोक-सूचना में लिखा गया, 'बैजबॉल की याद में, जिसकी मौत 21 दिसंबर 2025 को ओवल में हुई। ब्रेंडन मैकुलम और बेन स्टोक्स द्वारा गहराई से शोक व्यक्त किया गया, लेकिन बाकी किसी को खास फर्क नहीं पड़ा। R.I.P बैजबॉल। ऑस्ट्रेलिया ने सिर्फ तीन मैचों और 11 दिनों में बेहद कमजोर विपक्षी को हराकर एशेज जीत लिया।' इस बयान ने सोशल मीडिया पर भी हलचल मचा दी और इंग्लैंड की रणनीति पर सवाल और गहरे हो गए।
वेस्ट स्पोर्ट में छपी व्यंग्यात्मक शोक-सूचना में लिखा गया, 'बैजबॉल की याद में, जिसकी मौत 21 दिसंबर 2025 को ओवल में हुई। ब्रेंडन मैकुलम और बेन स्टोक्स द्वारा गहराई से शोक व्यक्त किया गया, लेकिन बाकी किसी को खास फर्क नहीं पड़ा। R.I.P बैजबॉल। ऑस्ट्रेलिया ने सिर्फ तीन मैचों और 11 दिनों में बेहद कमजोर विपक्षी को हराकर एशेज जीत लिया।' इस बयान ने सोशल मीडिया पर भी हलचल मचा दी और इंग्लैंड की रणनीति पर सवाल और गहरे हो गए।
तेज पिचों पर फिर नाकाम रहा इंग्लैंड
तेज और उछाल भरी ऑस्ट्रेलियाई पिचों पर इंग्लैंड की बल्लेबाजी एक बार फिर बेबस नजर आई। सीरीज की शुरुआत पर्थ में पहले टेस्ट से हुई, जहां ऑस्ट्रेलिया ने दो दिन के भीतर ही आठ विकेट से जीत दर्ज की। इसके बाद ब्रिस्बेन में खेले गए डे-नाइट पिंक बॉल टेस्ट में भी मेजबानों ने इंग्लैंड को आठ विकेट से हराया।
तेज और उछाल भरी ऑस्ट्रेलियाई पिचों पर इंग्लैंड की बल्लेबाजी एक बार फिर बेबस नजर आई। सीरीज की शुरुआत पर्थ में पहले टेस्ट से हुई, जहां ऑस्ट्रेलिया ने दो दिन के भीतर ही आठ विकेट से जीत दर्ज की। इसके बाद ब्रिस्बेन में खेले गए डे-नाइट पिंक बॉल टेस्ट में भी मेजबानों ने इंग्लैंड को आठ विकेट से हराया।
एडिलेड में भी नहीं बदली कहानी
तीसरे टेस्ट में कप्तान पैट कमिंस की वापसी से ऑस्ट्रेलियाई टीम और मजबूत दिखी। इंग्लैंड ने कुछ देर संघर्ष जरूर किया, लेकिन अंततः ऑस्ट्रेलिया ने एक और क्लीनिकल जीत दर्ज कर ली। अब इंग्लैंड पर 5-0 से क्लीन स्वीप का खतरा मंडरा रहा है, जबकि सीरीज के अभी दो मैच बाकी हैं।
तीसरे टेस्ट में कप्तान पैट कमिंस की वापसी से ऑस्ट्रेलियाई टीम और मजबूत दिखी। इंग्लैंड ने कुछ देर संघर्ष जरूर किया, लेकिन अंततः ऑस्ट्रेलिया ने एक और क्लीनिकल जीत दर्ज कर ली। अब इंग्लैंड पर 5-0 से क्लीन स्वीप का खतरा मंडरा रहा है, जबकि सीरीज के अभी दो मैच बाकी हैं।
आंकड़े जो इंग्लैंड की पीड़ा बताते हैं
इंग्लैंड ने जनवरी 2011 के बाद से ऑस्ट्रेलिया में कोई टेस्ट नहीं जीता है, और वही उनकी आखिरी विदेशी एशेज जीत भी थी। 2017 के बाद से वे एशेज अपने नाम नहीं कर पाए हैं। अब बची हुई दो टेस्ट मैचों में इंग्लैंड की कोशिश सिर्फ इतनी होगी कि वे पूरी तरह शर्मनाक हार से बचते हुए कुछ सम्मान बचा सकें।
इंग्लैंड ने जनवरी 2011 के बाद से ऑस्ट्रेलिया में कोई टेस्ट नहीं जीता है, और वही उनकी आखिरी विदेशी एशेज जीत भी थी। 2017 के बाद से वे एशेज अपने नाम नहीं कर पाए हैं। अब बची हुई दो टेस्ट मैचों में इंग्लैंड की कोशिश सिर्फ इतनी होगी कि वे पूरी तरह शर्मनाक हार से बचते हुए कुछ सम्मान बचा सकें।