सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Cricket ›   Cricket News ›   UAE vs OMN Live Score: T20 Asia Cup 2025 Uae vs Oman Match Today at Abu Dhabi Stadium News

UAE vs OMN T20 Live Score: यूएई ने ओमान को दिया 173 रनों का लक्ष्य, वसीम- शराफू ने जड़े अर्धशतक

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, अबु धाबी Published by: शोभित चतुर्वेदी Updated Mon, 15 Sep 2025 07:19 PM IST
विज्ञापन
सार

Live Cricket Score Today, T20 Asia Cup UAE vs OMN 2025: संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) और ओमान के बीच एशिया कप के ग्रुप ए का मुकाबला अबु धाबी के शेख जैयद स्टेडियम में खेला जा रहा है। यूएई और ओमान पहली जीत की तलाश में उतरे हैं क्योंकि दोनों टीमों को अपने पिछले मैच में हार का सामना करना पड़ा था।

UAE vs OMN Live Score: T20 Asia Cup 2025 Uae vs Oman Match Today at Abu Dhabi Stadium News
ओमान बनाम यूएई - फोटो : ACC
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

कप्तान मोहम्मद वसीम और अलीशान शराफू के अर्धशतकों की मदद से संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) ने ओमान को एशिया कप के ग्रुप ए मुकाबले में 173 रनों का लक्ष्य दिया है। यूएई ने 20 ओवर में पांच विकेट पर 172 रन बनाए। दोनों टीमों के बीच यह मैच अबु धाबी के शेख जैयद स्टेडियम में खेला जा रहा है। ओमान ने यूएई के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया, लेकिन वसीम और शराफू की मदद से यूएई की टीम चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा करने में सफल रही। 
loader
Trending Videos


वसीम-शराफू ने दिलाई शानदार शुरुआत
पहले बल्लेबाजी करते हुए यूएई की शुरुआत धीमी रही, लेकिन मोहम्मद वसीम और अलीशान शराफू की ओपनिंग जोड़ी ने जल्द ही गियर बदला। यूएई की टीम ने ओमान को पावरप्ले में कोई सफलता हासिल नहीं करने दी। यूएई ने छह ओवर समाप्ति के बाद बिना किसी नुकसान के 50 रन बनाए और पावरप्ले में ही वसीम और शराफू की जोड़ी ने पहले विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी पूरी कर ली। हालांकि, जितेन ने शराफू को आउट कर आखिरकार इस साझेदारी को तोड़ा।
विज्ञापन
विज्ञापन


ओमान को 11वें ओवर में जाकर पहली सफलता मिली। जितेन रामानंदी ने आलीशान शराफू को आउट किया जो 38 गेंदों पर सात चौकों और एक छक्के की मदद से 51 रन बनाकर आउट हुए। इसके साथ ही शराफू और मोहम्मद वसीम के बीच पहले विकेट के लिए 88 रनों की साझेदारी का अंत हुआ। यूएई को दूसरा झटका आसिफ खान के रूप में लगा जो दो रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद वसीम ने मोहम्मद जोहेब के साथ मिलकर पारी आगे बढ़ाई। जितेन ने जोहेब को आउट कर इस साझेदारी को तोड़ा। जोहेब 21 रन बनाकर पवेलियन लौटे।

वसीम ने खेली कप्तानी पारी
वसीम एक छोर से टिक रहे और उन्होंने अर्धशतक पूरा करने के बाद आक्रामक रुख अपनाया। वसीम 54 गेंदों पर छह चौकों और तीन छक्कों की मदद से 69 रन बनाकर आखिरी ओवर में आउट हुए। इसी ओवर में राहुल ओवर खाता खोले बिना हसनैन शाह का शिकार बने। हर्षित कौशिक 19 रन और ध्रुव पराशर एक रन बनाकर नाबाद लौटे। जितेन रामानंदी ने दो विकेट लिए, जबकि हसनैन शाह और समय श्रीवास्तव को एक-एक विकेट मिला।

इस मुकाबले के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग-11...
ओमान: आमिर कलीम, जतिंदर सिंह (कप्तान), हमद मिर्जा, विनायक शुक्ला (विकेटकीपर), वसीम अली, हसनैन शाह, शाह फैसल, आर्यन बिष्ट, शकील अहमद, समय श्रीवास्तव, जितेन रामानंदी।
यूएई: आलीशान शराफू, मोहम्मद वसीम (कप्तान), मोहम्मद जोहैब, राहुल चोपड़ा (विकेटकीपर), आसिफ खान, हर्षित कौशिक, ध्रुव पराशर, हैदर अली, मोहम्मद रोहिद खान, मोहम्मद जुवादुल्लाह, जुनैद सिद्दिकी।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed