VIDEO: 'अभी ये खाने से रोकेंगे तो नहीं?' लड्डू बांटते PM मोदी का भारतीय खिलाड़ियों से सवाल, कहा- भेल भी आई है
वीडियो के आखिर में पीएम मोदी ने चैंपियंस को मिठाई खिलाई। लड्डू बांटने के दौरान पीएम मोदी ने डीएसपी दीप्ति शर्मा और जेमिमा को लड्डू लेने के किए कहा। फिर खिलाड़ियों से पूछा कि 'अभी तो टीम वाले खाने के लिए रोंकेगे तो नहीं?'
विस्तार
दरअसल, वीडियो के आखिर में पीएम मोदी ने चैंपियंस को मिठाई खिलाई। लड्डू बांटने के दौरान पीएम मोदी ने डीएसपी दीप्ति शर्मा और जेमिमा को लड्डू लेने के किए कहा। फिर खिलाड़ियों से पूछा कि 'अभी तो टीम वाले खाने के लिए रोंकेगे तो नहीं?' इस पर स्मृति मंधाना ने चुटकी लेते हुए कहा, 'पहली बार खा रहे हैं मिठाई।'इस पर पीएम मोदी ने कहा, 'आप सभी के लिए भेल आई है।' इस पर मंधाना ने कहा, 'भेल बहुत पसंद है।' फिर पीएम मोदी ने कहा, 'दीप्ति के लिए पनीर है। भिंडी के साथ नहीं है।' इस पर खिलाड़ी हंसने लगे। इसके बाद पीएम मोदी ने भारतीय टीम के स्टाफ और बीसीसीआई अध्यक्ष मिथुन मनहास को भी संबोधित किया।
फिर स्नेह राणा कहती हैं, 'जब महत्वपूर्ण मैच होता है तो उससे एक दिन पहले नींद नहीं आती है। हम वही बात कर रहे थे।' इस पर पीएम मोदी ने चुटकी लेते हुए कहा, 'परीक्षा में जाने वाले बच्चों का भी यही हाल है।' इस पर स्नेह और रेणुका हंसने लगीं। फिर मंधाना पीएम मोदी से पूछती हैं, 'आपको इतना सबकुछ याद कैसे रहता है।' इस पर पीएम कहते हैं, 'मैं वर्तमान में जीता हूं।'
इसके बाद पीएम ने खिलाड़ियों को खाना लेने में भी मदद की। प्रतिका खाने में कुछ लेना चाह रही थीं, तो पीएम मोदी वहां पहुंचे और उन्होंने प्रतिका से पूछा- आपको कोई कुछ दे नहीं रहा न? क्या पसंद है आपको? इसके बाद पीएम वहां मौजूद डिश में से एक डिश उठाकर प्रतिका को देते हैं। प्रतिका उनका आभार भी व्यक्त करती हैं। इस पर पीएम कहते हैं, 'देखिए मैं दे रहा हूं, लेकिन ये आपको पसंद है कि नहीं है?' इस पर सब कहते हैं, पसंद है। इसके बाद पीएम सभी लोगों का अभिनंदन स्वीकार करते हैं और वहां से चले जाते हैं। यह वीडियो खूब पसंद किया जा रहा है।
Every Indian feels immense pride in Team India’s World Cup victory. It was a delight interacting with the women’s cricket team. Do watch! https://t.co/PkkfKFBNbb
— Narendra Modi (@narendramodi) November 6, 2025