सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Cricket ›   Cricket News ›   Why Harmanpreet Kaur Kept Ball in Her Pocket After the Win, Jemimah Shares Her Feelings on Beating Australia

जीत के बाद हरमन ने जेब में क्यों रखी गेंद: कंगारुओं को हराकर जेमिमा को कैसा लगा? पीएम मोदी को मिले इनके जवाब

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: स्वप्निल शशांक Updated Thu, 06 Nov 2025 01:41 PM IST
सार

पीएम ने कहा, 'अच्छा हरमन आपने जीतने के बाद गेंद को जेब में रखा, इसका क्या कारण था? कुछ सोचकर या फिर किसी ने बताया था या किसी ने गाइड किया था, क्या हुआ था? इस पर हरमन ने पूरी कहानी बताई। आइए जानते हैं...

विज्ञापन
Why Harmanpreet Kaur Kept Ball in Her Pocket After the Win, Jemimah Shares Her Feelings on Beating Australia
जेमिमा और हरमनप्रीत - फोटो : Instagram
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महिला वनडे विश्व कप जीतकर इतिहास रचने वाली टीम इंडिया से मुलाकात की। बातचीत का पूरा वीडियो गुरुवार को जारी किया गया। इस दौरान पीएम मोदी ने खिलाड़ियों से कुछ दिलचस्प सवाल पूछे। पीएम मोदी ने कप्तान हरमनप्रीत से फाइनल में जीत के बाद गेंद को जेब में रखने की बात पूछी। वहीं, उन्होंने जेमिमा रॉड्रिग्स से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शतक जड़कर उन्हें हराने का एहसास भी पूछा। इन दोनों ने अपनी भावनाओं को प्रधानमंत्री के साथ साझा किया।
Trending Videos

हरमन ने गेंद जेब में रखने का कारण बताया
पीएम ने कहा, 'अच्छा हरमन आपने जीतने के बाद गेंद को जेब में रखा, इसका क्या कारण था? कुछ सोचकर या फिर किसी ने बताया था या किसी ने गाइड किया था, क्या हुआ था? इस पर हरमन ने कहा, 'नहीं सर, ये भी भगवान का ही प्लान था। ऐसा तो पता था नहीं कि आखिरी कैच मेरे पास ही आएगा। पर वो गेंद कैच के रूप में मेरे पास आई और इतने वर्षों की मेहनत और इतने वर्षों का इंतजार...ये सोचा कि अब ये गेंद मेरे पास आई है तो मेरे पास ही रहेगी। अभी भी वो गेंद मेरे बैग में ही है।' यह सुनकर पीएम मोदी मुस्कुराए। 

विज्ञापन
विज्ञापन

जेमिमा ने ऑस्ट्रेलिया को हराने का एहसास बताया
इसके बाद जेमिमा की गत चैंपियन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई 127 रन की मैच विजयी पारी भी दिखाई गई। यह देखकर पीएम मोदी ने पूछा, 'इस समय की भावनाओं का वर्णन कर सकती हो आप?' इस पर जेमिमा ने कहा, 'सेमीफाइनल मैच था और इससे पहले हम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नजदीक आकर हार रहे थे। तो जब मैं मैदान पर गई थी तो ये भावना थी कि मुझे टीम को जिताना है। कुछ भी कर के आखिरी तक खेलना है और टीम को जिताना है। जब हैरी दी मैदान पर आईं तो हमारी यही बातचीत हुई कि एक बड़ी पार्टनरशिप मैच को बदल सकती है और वह दबाव में आ जाएंगे। हम यही करने की कोशिश कर रहे थे। और उस वक्त ये एक सामूहिक टीम प्रयास था। मेरा शतक हुआ, दीप्ति ने शानदार गेंदबाजी की, अमनजोत ने आक्रामक पारी खेली। तो ये एक सामूहिक प्रयास था। हमें विश्वास था कि हम टीम के रूप में कर सकते हैं और हमने कर दिखाया।'
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed