{"_id":"690c584173789f50670f6552","slug":"why-harmanpreet-kaur-kept-ball-in-her-pocket-after-the-win-jemimah-shares-her-feelings-on-beating-australia-2025-11-06","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"जीत के बाद हरमन ने जेब में क्यों रखी गेंद: कंगारुओं को हराकर जेमिमा को कैसा लगा? पीएम मोदी को मिले इनके जवाब","category":{"title":"Cricket News","title_hn":"क्रिकेट न्यूज़","slug":"cricket-news"}}
जीत के बाद हरमन ने जेब में क्यों रखी गेंद: कंगारुओं को हराकर जेमिमा को कैसा लगा? पीएम मोदी को मिले इनके जवाब
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: स्वप्निल शशांक
Updated Thu, 06 Nov 2025 01:41 PM IST
सार
पीएम ने कहा, 'अच्छा हरमन आपने जीतने के बाद गेंद को जेब में रखा, इसका क्या कारण था? कुछ सोचकर या फिर किसी ने बताया था या किसी ने गाइड किया था, क्या हुआ था? इस पर हरमन ने पूरी कहानी बताई। आइए जानते हैं...
विज्ञापन
जेमिमा और हरमनप्रीत
- फोटो : Instagram
विज्ञापन
विस्तार
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महिला वनडे विश्व कप जीतकर इतिहास रचने वाली टीम इंडिया से मुलाकात की। बातचीत का पूरा वीडियो गुरुवार को जारी किया गया। इस दौरान पीएम मोदी ने खिलाड़ियों से कुछ दिलचस्प सवाल पूछे। पीएम मोदी ने कप्तान हरमनप्रीत से फाइनल में जीत के बाद गेंद को जेब में रखने की बात पूछी। वहीं, उन्होंने जेमिमा रॉड्रिग्स से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शतक जड़कर उन्हें हराने का एहसास भी पूछा। इन दोनों ने अपनी भावनाओं को प्रधानमंत्री के साथ साझा किया।
Trending Videos
हरमन ने गेंद जेब में रखने का कारण बताया
पीएम ने कहा, 'अच्छा हरमन आपने जीतने के बाद गेंद को जेब में रखा, इसका क्या कारण था? कुछ सोचकर या फिर किसी ने बताया था या किसी ने गाइड किया था, क्या हुआ था? इस पर हरमन ने कहा, 'नहीं सर, ये भी भगवान का ही प्लान था। ऐसा तो पता था नहीं कि आखिरी कैच मेरे पास ही आएगा। पर वो गेंद कैच के रूप में मेरे पास आई और इतने वर्षों की मेहनत और इतने वर्षों का इंतजार...ये सोचा कि अब ये गेंद मेरे पास आई है तो मेरे पास ही रहेगी। अभी भी वो गेंद मेरे बैग में ही है।' यह सुनकर पीएम मोदी मुस्कुराए।
पीएम ने कहा, 'अच्छा हरमन आपने जीतने के बाद गेंद को जेब में रखा, इसका क्या कारण था? कुछ सोचकर या फिर किसी ने बताया था या किसी ने गाइड किया था, क्या हुआ था? इस पर हरमन ने कहा, 'नहीं सर, ये भी भगवान का ही प्लान था। ऐसा तो पता था नहीं कि आखिरी कैच मेरे पास ही आएगा। पर वो गेंद कैच के रूप में मेरे पास आई और इतने वर्षों की मेहनत और इतने वर्षों का इंतजार...ये सोचा कि अब ये गेंद मेरे पास आई है तो मेरे पास ही रहेगी। अभी भी वो गेंद मेरे बैग में ही है।' यह सुनकर पीएम मोदी मुस्कुराए।
Every Indian feels immense pride in Team India’s World Cup victory. It was a delight interacting with the women’s cricket team. Do watch! https://t.co/PkkfKFBNbb
— Narendra Modi (@narendramodi) November 6, 2025
विज्ञापन
विज्ञापन
जेमिमा ने ऑस्ट्रेलिया को हराने का एहसास बताया
इसके बाद जेमिमा की गत चैंपियन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई 127 रन की मैच विजयी पारी भी दिखाई गई। यह देखकर पीएम मोदी ने पूछा, 'इस समय की भावनाओं का वर्णन कर सकती हो आप?' इस पर जेमिमा ने कहा, 'सेमीफाइनल मैच था और इससे पहले हम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नजदीक आकर हार रहे थे। तो जब मैं मैदान पर गई थी तो ये भावना थी कि मुझे टीम को जिताना है। कुछ भी कर के आखिरी तक खेलना है और टीम को जिताना है। जब हैरी दी मैदान पर आईं तो हमारी यही बातचीत हुई कि एक बड़ी पार्टनरशिप मैच को बदल सकती है और वह दबाव में आ जाएंगे। हम यही करने की कोशिश कर रहे थे। और उस वक्त ये एक सामूहिक टीम प्रयास था। मेरा शतक हुआ, दीप्ति ने शानदार गेंदबाजी की, अमनजोत ने आक्रामक पारी खेली। तो ये एक सामूहिक प्रयास था। हमें विश्वास था कि हम टीम के रूप में कर सकते हैं और हमने कर दिखाया।'
इसके बाद जेमिमा की गत चैंपियन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई 127 रन की मैच विजयी पारी भी दिखाई गई। यह देखकर पीएम मोदी ने पूछा, 'इस समय की भावनाओं का वर्णन कर सकती हो आप?' इस पर जेमिमा ने कहा, 'सेमीफाइनल मैच था और इससे पहले हम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नजदीक आकर हार रहे थे। तो जब मैं मैदान पर गई थी तो ये भावना थी कि मुझे टीम को जिताना है। कुछ भी कर के आखिरी तक खेलना है और टीम को जिताना है। जब हैरी दी मैदान पर आईं तो हमारी यही बातचीत हुई कि एक बड़ी पार्टनरशिप मैच को बदल सकती है और वह दबाव में आ जाएंगे। हम यही करने की कोशिश कर रहे थे। और उस वक्त ये एक सामूहिक टीम प्रयास था। मेरा शतक हुआ, दीप्ति ने शानदार गेंदबाजी की, अमनजोत ने आक्रामक पारी खेली। तो ये एक सामूहिक प्रयास था। हमें विश्वास था कि हम टीम के रूप में कर सकते हैं और हमने कर दिखाया।'