सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Cricket ›   Cricket News ›   Wicketkeeper-batter Dhruv Jurel dedicated his maiden Test hundred against the West Indies to the Indian Army

IND vs WI: ध्रुव जुरेल ने पहला टेस्ट शतक भारतीय सेना को समर्पित किया, बोले- हमेशा से उनके प्रति सम्मान रहा है

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, अहमदाबाद Published by: शोभित चतुर्वेदी Updated Fri, 03 Oct 2025 06:01 PM IST
विज्ञापन
सार

जुरेल ने जब शतक और अर्धशतक पूरा किया तो उनके जश्न मनाने के तरीके ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा। उन्होंने आर्मी सैल्यूट कर भारतीय सेना और अपने पिता को सम्मान दिया जो करगिल युद्ध में शामिल हो चुके हैं।

Wicketkeeper-batter Dhruv Jurel dedicated his maiden Test hundred against the West Indies to the Indian Army
ध्रुव जुरेल - फोटो : BCCI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल ने वेस्टइंडीज के खिलाफ लगाया अपने टेस्ट करियर का पहला शतक भारतीय सेना को समर्पित किया है। जुरेल का कहना है कि उनके मन में हमेशा रणभूमि में उनके योगदान के लिए सम्मान रहा है।। जुरेल ने अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन पहली पारी में शतक लगाया जो उनके करियर का पहला सैकड़ा है। 
Trending Videos

टेस्ट शतक लगाने वाले भारत के 12वें बल्लेबाज
जुरेल टेस्ट में सैकड़ा जड़ने वाले भारत के 12वें बल्लेबाज बने। केएल राहुल और गिल के पवेलियन लौटने के बाद जुरेल और जडेजा ने भारतीय पारी को संभाला। दोनों बल्लेबाजों ने वेस्टइंडीज के गेंदबाजों को जमकर परेशान किया। जुरेल और जडेजा के बीच पांचवें विकेट के लिए 205 रनों की साझेदारी हुई जिसे पियरे ने जुरेल को आउट कर तोड़ा। जुरेल 210 गेंदों पर 15 चौकों और तीन छक्कों की मदद से 125 रन बनाकर आउट हुए। राहुल, जुरेल और जडेजा के शतकों से भारतीय टीम ने दिन के खेल की समाप्ति तक पहली पारी में पांच विकेट पर 448 रन बनाए। भारत ने इस तरह अब तक 286 रनों की बढ़त हासिल कर ली है। 
विज्ञापन
विज्ञापन

अर्धशतक का जश्न पिता को किया समर्पित
24 वर्षीय जुरेल ने जब शतक और अर्धशतक पूरा किया तो उनके जश्न मनाने के तरीके ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा। उन्होंने आर्मी सैल्यूट कर भारतीय सेना और अपने पिता को सम्मान दिया जो करगिल युद्ध में शामिल हो चुके हैं। जुरेल ने अर्धशतक और शतक पूरा करने के बाद सलामी देने की मुद्रा के साथ अपने पिता और भारतीय सेना को सम्मान दिया। जुरेल ने कहा कि अर्धशतक लगाने के बाद सैल्यूट का जश्न मेरे पिता के लिए था, लेकिन शतक के बाद का जश्न सेना के लिए था। रणभूमि में वे जो करते हैं, उसके लिए मेरे मन में हमेशा उनके प्रति सम्मान रहा है। यह बहुत सम्मान की बात है। बहुत से लोग टीम के साथ बने रहते हैं। मैं अगर नहीं भी खेल रहा होता हूं, तो भी मैं कड़ी मेहनत करता रहता हूं जिससे मौका मिलने पर अच्छा प्रदर्शन कर सकूं। यह अनुशासन से आता है और मैं खुद को प्रेरित रखता हूं।  

जुरेल ने कहा, मैं अपना शतक भारतीय सेना को समर्पित करता हूं। मैंने उन्हें बहुत करीब से देखा है और मुझे उनकी चीजों में बहुत दिलचस्पी है। मैं अपने पिताजी से भी पूछता रहता था। मैं इसे उन लोगों को समर्पित करूंगा जो इसके हकदार हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed