सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Cricket ›   India Beat AUS in Cricket World Cup Final first ever 200 plus run chase Women WC target and Stats know details

IND W vs AUS W: महिला WC में भारत ने 200+ रन का लक्ष्य पहली बार हासिल किया, बेटियों के पराक्रम से लहराया परचम

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नवी मुंबई। Published by: ज्योति भास्कर Updated Thu, 30 Oct 2025 11:40 PM IST
सार

महिला विश्वकप 2025 में भारत ने आज ऐतिहासिक जीत हासिल की। टीम इंडिया ने सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को रिकॉर्ड रन चेज में हराकर फाइनल में स्थान पक्का किया। खास बात ये रही कि पहली बार टीम इंडिया ने महिला विश्वकप मैच में 200 रन से अधिक का लक्ष्य हासिल किया है। अब दो नवंबर को फाइनल मैच के बाद महिला वनडे विश्व कप में एक नया चैंपियन मिलेगा।

विज्ञापन
India Beat AUS in Cricket World Cup Final first ever 200 plus run chase Women WC target and Stats know details
जेमिमा और हरमनप्रीत (फाइल) - फोटो : BCCI Women
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

बेटियों के पराक्रम से आज भारत का परचम लहराया। महिला वनडे विश्वकप में टीम इंडिया ने पहली बार 200 रन से अधिक का लक्ष्य हासिल किया। भारत ने इससे पहले कभी भी महिला एकदिवसीय विश्वकप मुकाबले में 200 से अधिक रनों का लक्ष्य हासिल नहीं किया था। आज के मुकाबले से पहले टीम इंडिया ने महिला एकदिवसीय विश्वकप के नॉकआउट दौर में 200 से ज्यादा रनों के लक्ष्य का पीछा आठ साल पहले किया गया था। ये मुकाबला इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला गया था। ब्रिस्टल में खेले गए 2017 महिला विश्वकप सेमीफाइनल मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने 219 रनों का लक्ष्य हासिल किया था।



महिला विश्वकप 2025 में अलग रंग में दिख रही टीम इंडिया
भारत ने बृहस्पतिवार को नवी मुंबई में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 48.3 ओवर में पांच विकेट पर 341 रन बनाकर मैच अपने नाम किया। एकदिवसीय मुकाबले में लक्ष्य का पीछा करते हुए ये टीम इंडिया का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर भी है। इससे पहले पिछले ही महीने भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 369 रन (ऑलआउट) का स्कोर खड़ा किया था। ये मुकाबला दिल्ली में खेला गया था।
विज्ञापन
विज्ञापन


300 से अधिक रन का पीछा करने वाली शीर्ष तीन टीमें कौन?
भारतीय महिला टीम ने इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ साल 2021 में 265 रनों का स्कोर बनाया था। ये मैच ऑस्ट्रेलिया के मैके में खेला गया था। बता दें कि महिला क्रिकेट टीमों ने चुनिंदा मौकों पर वनडे में 300 रन से अधिक के लक्ष्य का पीछा किया है। एक नजर ऐसे तीन शीर्ष मुकाबलों पर जहां 300 से अधिक रन के स्कोर चेज किए गए:
लक्ष्य (रन) विजेता टीम किन टीमों के बीच मुकाबला स्थान टूर्नामेंट
339 भारत भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया मुंबई, डीवाई पाटिल स्टेडियम 2025 महिला विश्व कप
331 ऑस्ट्रेलिया ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत विशाखापत्तनम 2025 महिला विश्व कप
302 श्रीलंका श्रीलंका बनाम दक्षिण अफ्रीका पोटचेफस्ट्रूम 2024

2015 के वनडे वर्ल्डकप में बना था पिछला रिकॉर्ड
आंकड़ों की नजर से देखें तो पहली बार किसी वनडे विश्व कप के नॉकआउट मैच में 300 रन से ज़्यादा का स्कोर चेज किया गया। पिछला सर्वोच्च स्कोर पुरुष विश्व कप 2015 के सेमीफाइनल में बना था। ऑकलैंड में न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका  के बीच हुए मुकाबले में न्यूजीलैंड की टीम ने 298 रन का लक्ष्य हासिल किया था। बारिश से प्रभावित इस मुकाबले में कीवियों को 43 ओवर में 298 रन बनाने थे। एक गेंद बाकी रहते न्यूजीलैंड की टीम ने 299 रन बना लिए और मुकाबला चार विकेट से जीत लिया।

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed