{"_id":"584af4ea4f1c1be15944b17b","slug":"shop","type":"story","status":"publish","title_hn":"ज्वैलर्स की दुकान में नकब लगाकर चोरी","category":{"title":"Crime","title_hn":"क्राइम ","slug":"crime"}}
ज्वैलर्स की दुकान में नकब लगाकर चोरी
ब्यूरो अमर उजाला/ बस्ती
Updated Fri, 09 Dec 2016 11:46 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
कस्बे में मेन रोड पर स्थित जमुना राम साहू सर्राफ की दुकान में बृहस्पतिवार की रात चोरी हो गई। चोर दुकान के पिछले हिस्से में सेंध लगाकर और बगल की गली में लगे लोहे की चादर काट कर अंदर पहुंचे। दुकान में रखे तिजोरी को तोड़ कर उसमें रखे 180 ग्राम सोना , साढ़े तीन किलो चांदी और 20 हजार नगदी चुरा लिया। घटना की खबर लगते ही मुंडेरवा पुलिस और पुलिस की फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंच गई।
दुकान के संचालक राज साहू ने बताया कि वह बृहस्पतिवार की शाम को दुकान बंद कर अपने बस्ती बरदहिया स्थित आवास पर चले गए। शुक्रवार की सुबह साढ़े नौ बजे जब वह मुंडरेवा पहुंचे और दुकान का शटर खोला तो दुकान का सभी सामान बिखरा पड़ा था। उन्होंने थोड़ी दूर पर स्थित दूसरी दुकान से अपने भाई को बुलाया और इसकी सूचना मुडेरवा थाने को दी। मौके पर प्रभारी निरीक्षक संजय सिंह और हलका इंचार्ज संतोष त्रिपाठी पहुंचे।
दुकानदार ने बताया कि दुकान में सीसी टीवी कैमरा लगा है, मगर चोर इतने चालाक थे कि उन्होंने उसका तार ही काट दिया, जिसके कारण चोरी से संबधित कोई सीसीटीवी फुटेज नहीं मिल सकता। घटना की जानकारी सीओ रुधौली पवन गौतम और फोरेंसिक के संजय सिंह भी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुुंच गए। सीओ और फोरेंसिक टीम के प्रभारी ने घटना स्थल का निरीक्षण किया और दुकानदार के साथ ही आसपास के लोगों से पूछताछ की।

Trending Videos
दुकान के संचालक राज साहू ने बताया कि वह बृहस्पतिवार की शाम को दुकान बंद कर अपने बस्ती बरदहिया स्थित आवास पर चले गए। शुक्रवार की सुबह साढ़े नौ बजे जब वह मुंडरेवा पहुंचे और दुकान का शटर खोला तो दुकान का सभी सामान बिखरा पड़ा था। उन्होंने थोड़ी दूर पर स्थित दूसरी दुकान से अपने भाई को बुलाया और इसकी सूचना मुडेरवा थाने को दी। मौके पर प्रभारी निरीक्षक संजय सिंह और हलका इंचार्ज संतोष त्रिपाठी पहुंचे।
विज्ञापन
विज्ञापन
दुकानदार ने बताया कि दुकान में सीसी टीवी कैमरा लगा है, मगर चोर इतने चालाक थे कि उन्होंने उसका तार ही काट दिया, जिसके कारण चोरी से संबधित कोई सीसीटीवी फुटेज नहीं मिल सकता। घटना की जानकारी सीओ रुधौली पवन गौतम और फोरेंसिक के संजय सिंह भी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुुंच गए। सीओ और फोरेंसिक टीम के प्रभारी ने घटना स्थल का निरीक्षण किया और दुकानदार के साथ ही आसपास के लोगों से पूछताछ की।