{"_id":"68c70a99e5631b8ba7091aca","slug":"no-clue-found-in-gangasagar-murder-case-gonda-news-c-100-1-gon1003-143893-2025-09-15","type":"story","status":"publish","title_hn":"Gonda News: गंगासागर हत्याकांड में नहीं मिला कोई सुराग","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Gonda News: गंगासागर हत्याकांड में नहीं मिला कोई सुराग
संवाद न्यूज एजेंसी, गोंडा
Updated Mon, 15 Sep 2025 12:04 AM IST
विज्ञापन

विज्ञापन
रुपईडीह/खरगूपुर।
कुआनो जंगल में शनिवार सुबह लकड़ी काटने गए किसान गंगासागर विश्वकर्मा (70) की हत्या के बाद कड़ी चौकसी के बीच अंतिम संस्कार किया गया। घटना के दूसरे दिन थानाध्यक्ष प्रदीप सिंह ने पुलिस टीम के साथ घटनास्थल की जांच की।
थानाध्यक्ष प्रदीप सिंह ने बताया कि जिस स्थान पर हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया है, वहां सिर्फ झाड़ी व जंगल के सिवा कुछ नहीं है। घटना से संबंधित सबूत जुटाने के लिए पुलिस टीम ने जंगल की छानबीन की है। वन विभाग से भी इस तरह की कोई पूर्व घटना को लेकर जानकारी जुटाई जा रही है।
वहीं, मृतक के बेटे अलखराम ने फोन पर बताया कि उनकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं है। रोजगार धंधे के जरिए ही परिवार का भरण-पोषण कर रहे हैं। घायल बड़े भाई अनोखीलाल के परिवार में पांच बेटियां व दो बेटे हैं। एक बेटी व बेटे को छोड़कर सभी की शादी हो चुकी है। चाय की दुकान चलाकर वह परिवार का भरण-पोषण करते हैं। उनके परिवार से किसी की मामूली कहासुनी भी नहींं हुई है।
करीब 10 किलोमीटर में फैला है कुआनो जंगल
अलखराम का कहना है कि करीब 10 किलोमीटर में कुआनो जंगल फैला है। यह बदमाशों के लिए सुरक्षित पनाहगाह भी है। उन्होंने बताया कि किसी से कोई रंजिश नहीं थी। ऐसे में लोगों में भय पैदा करने के लिए उनके पिता की हत्या की गई है। वहीं, भाई अनोखी लाल को घायल कर दिया गया है। घटना के पीछे कोई दूसरा कारण नहीं हो सकता है। हालांकि पुलिस कई बिंदुओं पर जांच कर रही है।

Trending Videos
कुआनो जंगल में शनिवार सुबह लकड़ी काटने गए किसान गंगासागर विश्वकर्मा (70) की हत्या के बाद कड़ी चौकसी के बीच अंतिम संस्कार किया गया। घटना के दूसरे दिन थानाध्यक्ष प्रदीप सिंह ने पुलिस टीम के साथ घटनास्थल की जांच की।
थानाध्यक्ष प्रदीप सिंह ने बताया कि जिस स्थान पर हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया है, वहां सिर्फ झाड़ी व जंगल के सिवा कुछ नहीं है। घटना से संबंधित सबूत जुटाने के लिए पुलिस टीम ने जंगल की छानबीन की है। वन विभाग से भी इस तरह की कोई पूर्व घटना को लेकर जानकारी जुटाई जा रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन
वहीं, मृतक के बेटे अलखराम ने फोन पर बताया कि उनकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं है। रोजगार धंधे के जरिए ही परिवार का भरण-पोषण कर रहे हैं। घायल बड़े भाई अनोखीलाल के परिवार में पांच बेटियां व दो बेटे हैं। एक बेटी व बेटे को छोड़कर सभी की शादी हो चुकी है। चाय की दुकान चलाकर वह परिवार का भरण-पोषण करते हैं। उनके परिवार से किसी की मामूली कहासुनी भी नहींं हुई है।
करीब 10 किलोमीटर में फैला है कुआनो जंगल
अलखराम का कहना है कि करीब 10 किलोमीटर में कुआनो जंगल फैला है। यह बदमाशों के लिए सुरक्षित पनाहगाह भी है। उन्होंने बताया कि किसी से कोई रंजिश नहीं थी। ऐसे में लोगों में भय पैदा करने के लिए उनके पिता की हत्या की गई है। वहीं, भाई अनोखी लाल को घायल कर दिया गया है। घटना के पीछे कोई दूसरा कारण नहीं हो सकता है। हालांकि पुलिस कई बिंदुओं पर जांच कर रही है।