{"_id":"6952323dd2fe273dc80f687d","slug":"chamoli-news-state-level-agricultural-fair-has-started-in-gauchar-shivraj-singh-chauhan-and-cm-attending-2025-12-29","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Chamoli: गौचर में राज्यस्तरीय कृषि मेला शुरू, किसानों के बीच पहुंचे केंद्रीय मंत्री शिवराज चौहान, दूध बिलोया","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Chamoli: गौचर में राज्यस्तरीय कृषि मेला शुरू, किसानों के बीच पहुंचे केंद्रीय मंत्री शिवराज चौहान, दूध बिलोया
संवाद न्यूज एजेंसी, कर्णप्रयाग (चमोली)
Published by: अलका त्यागी
Updated Mon, 29 Dec 2025 04:06 PM IST
सार
राज्यस्तरीय कृषि मेले में पहाड़ी उत्पादों के स्टॉल भी लगे हैं। साथ ही खेती किसानी के उपकरण भी हैं।
विज्ञापन
गौचर में राज्य स्तरीय कृषि मेला
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन
विस्तार
चमोली के गौचर में किसान दिवस के अवसर पर राज्यस्तरीय कृषि मेला शुरू हो गया। केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान और सीएम पुष्कर सिंह धामी भी मेले में पहुंचे और कई घंटे किसानों के बीच रहे। मेले में पहाड़ी उत्पादों के स्टॉल भी लगे हैं। साथ ही खेती किसानी के उपकरण भी लगे हैं। इस दौरान केंद्रीय मंत्री ने चक्की भी चलाई और दूध भी बिलोया।
Trending Videos
Uttarakhand: संसाधनों की नहीं होगी कमी...पटवारी, लेखपालों को लैपटॉप के साथ सीयूजी नंबर, डाटा पैक भी मिलेगा
विज्ञापन
विज्ञापन
यहां मैदान में जहां पहाड़ की सीढ़ीनुमा खेती दिखेगी। वहीं बागवानी के भी दर्शन होंगे। एक हिस्से में पहाड़ का पशुपालन बदरी गाय भी दिखेगी तो वहीं ट्राउट मछली, कीवी उत्पादन सहित कई मॉडल यहां तैयार नजर आएंगे।