सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttarakhand ›   Almora News ›   uttarakhand: Dwarahat MLA wife lodges blackmailing case against Dehradun's family

उत्तराखंड: द्वाराहाट विधायक की पत्नी ने देहरादून की महिला पर दर्ज कराया ब्लैकमेलिंग का मुकदमा

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, देहरादून Published by: अमर उजाला लोकल ब्यूरो Updated Fri, 14 Aug 2020 11:44 PM IST
विज्ञापन
uttarakhand: Dwarahat MLA wife lodges blackmailing case against Dehradun's family
- फोटो : फाइल फोटो
विज्ञापन

द्वाराहाट से भाजपा विधायक महेश नेगी की पत्नी ने दून की एक महिला और उसके परिवार पर ब्लैकमेल कर रंगदारी मांगने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है। आरोप है कि महिला ने विधायक से संबंध होने की बात कहते हुए पांच करोड़ रुपये की मांग की है। साथ ही रकम नहीं देने पर उनके बेटे को जान से मरवाने और विधायक के खिलाफ दुष्कर्म का मुकदमा कराने की धमकी दी है। नेहरू कॉलोनी पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Trending Videos


पुलिस के मुताबिक विधायक की पत्नी रीता नेगी ने नेहरू कॉलोनी थाने में महिला, उसके पति, भाभी और मां के खिलाफ तहरीर दी थी। उन्होंने बताया कि उक्त महिला शादी से पहले उनके घर आती जाती थी। रीता नेगी के अनुसार महिला उनके पति पर गलत नजर रखती थी। कुछ दिन बाद उसका विवाह शामली, उत्तर प्रदेश निवासी एक व्यक्ति से हो गया। लेकिन, कुछ समय बाद वह अपने पति से अलग रहने लगी।
विज्ञापन
विज्ञापन



हालांकि, चार महीने पहले वह अपने पति के पास वापस आ गई और देहरादून में रहने लगी। बीते रविवार को महिला ने विधायक के बेटे को फोन कर मां रीता नेगी से बात करने को कहा। महिला ने फोन पर रीता नेगी को बताया कि विधायक महेश नेगी और उसके संबंध रहे हैं। इससे उनकी एक संतान भी है। आरोप है कि यह बात छुपाने की एवज में उसने पांच करोड़ रुपये की मांग की। यह भी कहा कि यदि उसने यह रकम नहीं दी तो वह अपने बेटे से हाथ धो बैठेगी। उसने रीता नेगी को देहरादून में घंटाघर स्थित एक रेस्टोरेंट में बुलाया। वहां उसके साथ उसकी भाभी, पति, और मां भी बैठी थी। 

इस शिकायत पर पुलिस ने महिला और उसके परिवार के खिलाफ आईपीसी 386 (जान का भय दिखाकर रंगदारी मांगना) और आईपीसी 389 (झूठे मुकदमे में फंसाकर रंगदारी मांगना) के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। 

महिला से हुई पूछताछ 
मामले में नेहरू कॉलोनी पुलिस ने शुक्रवार को महिला से पूछताछ की। हालांकि अभी तक इस बात का खुलासा नहीं हो सका है कि क्या महिला ने भी कोई शिकायत की है या नहीं। लेकिन, पुलिस अधिकारी इससे इनकार कर रहे हैं। 

महिला के खिलाफ शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले में जांच की जा रही है। जांच में जो भी बात सामने आएगी उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी। - अरुण मोहन जोशी, डीआईजी, देहरादून।

महिला ने विधायक पर लगाया शारीरिक शोषण का आरोप

मुकदमा दर्ज होने के बाद सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए वीडियो में महिला ने विधायक महेश नेगी पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। आरोप लगाया कि विधायक ने उसका दो वर्ष तक शारीरिक शोषण किया। दावा किया कि उसकी बेटी के पिता विधायक महेश नेगी ही हैं। महिला ने कहा कि वह बेटी और विधायक का डीएनए टेस्ट कराना चाहती है। उधर, विधायक ने इन आरोपों को बेबुनियाद बताया है। विधायक ने कहा कि वे किसी भी जांच के लिए तैयार हैं।

1.47 मिनट का यह वीडियो शुक्रवार दोपहर सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। इसमें महिला ने अपने ऊपर लगे रंगदारी मांगने के आरोपों को पूरी तरह बेबुनियाद बताया। वीडियो में उसने बताया कि उसने ऐसी कोई मांग विधायक के परिवार से नहीं की है।

उसका दो साल से शोषण किया जा रहा था। अब वह अपनी बेटी के लिए इंसाफ  मांग रही है। महिला के अनुसार उसने अपनी बेटी और पति के डीएनए कराया था। लेकिन, रिपोर्ट नेगेटिव आई है। दावा किया है कि उसकी बेटी के पिता विधायक नेगी ही हैं। महिला ने कहा कि वह डीएनए टेस्ट कोर्ट के माध्यम से करना चाहती है। ताकि, सब साफ  हो सके। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि प्रकरण की निष्पक्ष जांच की जा रही है।

यह मेरे राजनीतिक विरोधियों का षड्यंत्र है। इसमें शामिल लोगों के बारे में मुझे जानकारी है। महिला ने खुद उनका नाम लिया है। महिला ने मेरी पत्नी से पांच करोड़ रुपये की मांग की। मेरी पत्नी ने एफआईआर दर्ज करवाई तो जांच को प्रभावित करने के लिए इस तरह का षड्यंत्र किया जा रहा है। मैं किसी भी तरह की जांच के लिए तैयार हूं। इस साजिश के पीछे बड़ा गिरोह काम कर रहा है।
-महेश नेगी, द्वाराहाट विधायक।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed