{"_id":"5e7f861d8ebc3e76a002d7e1","slug":"van-vikas-nigam-will-provide-woods-for-the-funeral-md-asked-officials-to-maintain-the-stocks-of-the-same-by-considering-the-current-situation182","type":"story","status":"publish","title_hn":"वन निगम के पास पर्याप्त जलौनी लकड़ी","category":{"title":"Local","title_hn":"लोकल","slug":"local"}}
वन निगम के पास पर्याप्त जलौनी लकड़ी
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, देहरादून
Published by: अमर उजाला लोकल ब्यूरो
Updated Sun, 29 Mar 2020 09:49 AM IST
विज्ञापन
- फोटो : डेमो फोटो
विज्ञापन
दुनिया के अन्य देशों इटली, अमेरिका, स्पेन, चाइना व ईरान जैसे हालात देश व उत्तराखंड में नहीं है लेकिन भविष्य में कोरोना वायरस के चलते मौतों का आंकड़ा बढ़ता है तो मृतकों के अंतिम संस्कार के लिए लकड़ी की कमी ना हो इसके लिए वन विकास निगम ने अभी से ही तैयारियां तेज कर दी हैं।
Trending Videos
प्रबंध निदेशक मोनीष मल्लिक की ओर से सभी अधिकारियों को आदेश जारी किए गए हैं कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में स्थित गोदामों में जलौनी लकड़ी की पर्याप्त व्यवस्था कर ले ताकि भविष्य में किसी भी प्रकार की दिक्कत ना आए ।
विज्ञापन
विज्ञापन
प्रबंधन निदेशक मल्लिक ने बताया कि बीपीएल परिवार में किसी भी व्यक्ति की मौत होने पर उसके अंतिम संस्कार के लिए मुफ्त लकड़ी वन विकास निगम से मुहैया कराई जा रही है बीपीएल परिवार पास स्थित किसी भी गोदाम में जाकर वैध परिचय पत्र दिखाकर मुफ्त में लकड़ी ले सकता है