{"_id":"6967e7e5f72ab1846a0cf320","slug":"a-youtuber-has-been-arrested-on-charges-of-making-derogatory-remarks-against-a-woman-who-was-a-legislative-assembly-candidate-and-demanding-extortion-money-faridabad-news-c-26-1-fbd1020-60365-2026-01-15","type":"story","status":"publish","title_hn":"Faridabad News: विधायक प्रत्याशी रही महिला पर अभद्र टिप्पणी और रंगदारी मांगने के आरोप में यूट्यूबर गिरफ्तार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Faridabad News: विधायक प्रत्याशी रही महिला पर अभद्र टिप्पणी और रंगदारी मांगने के आरोप में यूट्यूबर गिरफ्तार
विज्ञापन
विज्ञापन
सोशल मीडिया पर चरित्र हनन और ब्लैकमेलिंग करने का मामला, अदालत ने भेजा जेल
संवाद न्यूज एजेंसी
फरीदाबाद। बल्लभगढ़ शहर थाना पुलिस ने सोशल मीडिया पर महिला के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने, चरित्र हनन और रंगदारी मांगने के आरोप में एक यूट्यूबर को गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ बल्लभगढ़ शहर थाना में बीएनएस की विभिन्न धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज की गई।
आरोपी को अदालत में पेश कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। पुलिस को दी गई शिकायत में महिला ने बताया कि वो बीते विधानसभा चुनाव में एक पार्टी से प्रत्याशी थी। महिला ने आरोप लगाया है कि आरोपी ने विधानसभा चुनाव के दौरान उनसे एक लाख रुपये की मांग की थी। पैसे न देने पर आरोपी ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए उनके खिलाफ दुष्प्रचार करने और चरित्र हनन की धमकी दी। आरोप है कि दबाव में आकर महिला ने उसे 25 हजार रुपये दे दिए थे लेकिन आरोपी बाकी रकम के लिए लगातार परेशान कर रहा था।
महिला का आरोप है कि आरोपी ने फेसबुक पर उनके खिलाफ अश्लील और दोहरे अर्थों वाली टिप्पणियां पोस्ट कीं, जिससे उनकी सामाजिक छवि को गहरा धक्का लगा। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए क्राइम ब्रांच की जांच और कानूनी राय के बाद एफआईआर दर्ज की। जांच के दौरान पुलिस ने आरोपी के कब्जे से वारदात में इस्तेमाल मोबाइल फोन बरामद कर लिया है। पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, आरोपी के खिलाफ पहले भी फरीदाबाद और नैनीताल के विभिन्न थानों में रंगदारी, ब्लैकमेलिंग और आईटी एक्ट के करीब आधा दर्जन मामले दर्ज हैं। फिलहाल पुलिस मामले की गहनता से तफ्तीश कर रही है।
Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
फरीदाबाद। बल्लभगढ़ शहर थाना पुलिस ने सोशल मीडिया पर महिला के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने, चरित्र हनन और रंगदारी मांगने के आरोप में एक यूट्यूबर को गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ बल्लभगढ़ शहर थाना में बीएनएस की विभिन्न धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज की गई।
आरोपी को अदालत में पेश कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। पुलिस को दी गई शिकायत में महिला ने बताया कि वो बीते विधानसभा चुनाव में एक पार्टी से प्रत्याशी थी। महिला ने आरोप लगाया है कि आरोपी ने विधानसभा चुनाव के दौरान उनसे एक लाख रुपये की मांग की थी। पैसे न देने पर आरोपी ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए उनके खिलाफ दुष्प्रचार करने और चरित्र हनन की धमकी दी। आरोप है कि दबाव में आकर महिला ने उसे 25 हजार रुपये दे दिए थे लेकिन आरोपी बाकी रकम के लिए लगातार परेशान कर रहा था।
विज्ञापन
विज्ञापन
महिला का आरोप है कि आरोपी ने फेसबुक पर उनके खिलाफ अश्लील और दोहरे अर्थों वाली टिप्पणियां पोस्ट कीं, जिससे उनकी सामाजिक छवि को गहरा धक्का लगा। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए क्राइम ब्रांच की जांच और कानूनी राय के बाद एफआईआर दर्ज की। जांच के दौरान पुलिस ने आरोपी के कब्जे से वारदात में इस्तेमाल मोबाइल फोन बरामद कर लिया है। पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, आरोपी के खिलाफ पहले भी फरीदाबाद और नैनीताल के विभिन्न थानों में रंगदारी, ब्लैकमेलिंग और आईटी एक्ट के करीब आधा दर्जन मामले दर्ज हैं। फिलहाल पुलिस मामले की गहनता से तफ्तीश कर रही है।