हादसा या हत्या: फरीदाबाद में एक घर के अंदर मृत मिले पति-पत्नी और बेटा, इस एक बात से गुत्थी और उलझी
अधिकारियों का कहना है कि मौत के कारणों का पता लगाने के लिए पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। फिलहाल पूरे इलाके में इस हादसे के बाद सनसनी मची हुई है।
विस्तार
हरियाणा के फरीदाबाद स्थित मुजेसर थाना इलाके की सरूरपुर कॉलोनी की गली नंबर 8 के मकान में बने कमरे में संदिग्ध हालात में दंपती और 4 साल का बेटा मृत मिले। मृतक रमेश के बड़े भाई ने सूचना मकान मालिक को दी तो मामला मंगलवार शाम पुलिस तक पहुंचा। पुलिस ने मौके पर पहुंच मृतक रमेश (21), उसकी पत्नी ममता (27) और 4 साल के बच्चे का शव यहां से मोर्चरी पहुंचाया।
कमरे में मिली अंगीठी
पुलिस प्रवक्ता यशपाल सिंह ने बताया कि मृतकों के शरीर पर चोट का कोई निशान शुरुआती तौर पर नहीं दिखा है। पोस्टमार्टम के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा कि मौत कैसे हुई। पुलिस को कमरे से एक अंगीठी भी मिली है लेकिन राजेश का कहना है कि रात को उन्होंने अंगीठी जलाई ही नहीं थी।
शरीर पर नहीं चोट के निशान
सरूरपुर कॉलोनी में ये मामला मंगलवार दोपहर लगभग 1 बजे सामने आया। पुलिस को सूचना मिली कि गली नंबर 8 के मकान में पति-पत्नी और बच्चे की मौत हो गई है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंचे। किराये के मकान के कमरे में रमेश यादव, उसकी पत्नी ममता व 4 साल का बच्चा छोटू मृत पड़े थे। फोरेंसिक टीम को मौके पर बुलाया गया। मृतकों के शरीर पर चोट का कोई निशान नहीं मिला।
बिहार का रहने वाला था मृत परिवार
मृतक रमेश बिहार बक्सर का मूल निवासी था। इस मकान के बगल में निर्माणाधीन मकान में ही वो राजमिस्त्री का काम करता था। लगभग दो महीने से वो पत्नी, बच्चे व अपने बड़े भाई राजेश (27) के साथ इस मकान में किराये पर रहता था। रमेश के बड़े भाई राजेश ने सूचना दी तो तीनों की मौत का पता चला। पुलिस अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है ताकि ये पता चल सके कि मौत कैसे हुई। वहीं मृतक रमेश के बड़े भाई से राजेश भी पुलिस पूछताछ कर रही है।