{"_id":"686c1a2ef496e58bcd03b53c","slug":"there-are-no-street-lights-outside-the-society-faridabad-news-c-26-1-fbd1020-46702-2025-07-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"Faridabad News: सोसाइटी के बाहर नहीं हैं स्ट्रीट लाइटें","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Faridabad News: सोसाइटी के बाहर नहीं हैं स्ट्रीट लाइटें
विज्ञापन

संवाद न्यूज एजेंसी
फरीदाबाद। सेक्टर- 89 की पुरी अमन विला सोसाइटी के बाहर स्ट्रीट लाइटें न होने से निवासियों को परेशानी हो रही है। रात्रि में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर डर बना रहता है। अंधेरा होने के कारण चोरी की वारदातें भी बढ़ जाती हैं। इसके अलावा सोसाइटी के बाहर सड़क पर कोई भी साइन बोर्ड न होने के चलते कई बार हादसे भी हो चुके हैं।
सोसाइटी के प्रधान प्रदीप धनखड़ का कहना है कि सड़क पर साइन बोर्ड का न होना एक बड़ी परेशानी बन गया है। प्रशासन को इस ओर ध्यान देना चाहिए। इसके चलते लोगों को रास्तों और कट का पता नहीं चलता और लोग हादसे का शिकार हो जाते हैं।
सचिव नितिन मिश्रा ने बताया कि साइन बोर्ड न होने का खामियाजा जनता भुगत रही है। वहीं सड़क पर ब्रेकर न होने से गाड़ियां तेज रफ्तार में दौड़ती हैं। जिससे हादसे का खतरा रहता है। बच्चे भी बाहर खेलते हैं। स्ट्रीट लाइटें होना बेहद जरूरी है ।
विज्ञापन

Trending Videos
फरीदाबाद। सेक्टर- 89 की पुरी अमन विला सोसाइटी के बाहर स्ट्रीट लाइटें न होने से निवासियों को परेशानी हो रही है। रात्रि में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर डर बना रहता है। अंधेरा होने के कारण चोरी की वारदातें भी बढ़ जाती हैं। इसके अलावा सोसाइटी के बाहर सड़क पर कोई भी साइन बोर्ड न होने के चलते कई बार हादसे भी हो चुके हैं।
सोसाइटी के प्रधान प्रदीप धनखड़ का कहना है कि सड़क पर साइन बोर्ड का न होना एक बड़ी परेशानी बन गया है। प्रशासन को इस ओर ध्यान देना चाहिए। इसके चलते लोगों को रास्तों और कट का पता नहीं चलता और लोग हादसे का शिकार हो जाते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
सचिव नितिन मिश्रा ने बताया कि साइन बोर्ड न होने का खामियाजा जनता भुगत रही है। वहीं सड़क पर ब्रेकर न होने से गाड़ियां तेज रफ्तार में दौड़ती हैं। जिससे हादसे का खतरा रहता है। बच्चे भी बाहर खेलते हैं। स्ट्रीट लाइटें होना बेहद जरूरी है ।