Indian Air Force Day: 'हम न केवल आसमान के रक्षक, बल्कि राष्ट्र के सम्मान के संरक्षक भी', बोले एयर चीफ मार्शल
 
            	    अमर उजाला नेटवर्क, गाजियाबाद             
                              Published by: राहुल तिवारी       
                        
       Updated Wed, 08 Oct 2025 12:58 PM IST
        
       
            सार 
            
            
        
                                    
                वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल एपी सिंह ने वायुसेना के 93वें स्थापना दिवस समारोह में कहा कि भारतीय वायुसेना आज तकनीक, कौशल और क्षमता तीनों में अग्रणी है। हमारे वायु वीरों ने हर युग में इतिहास रचा है। 
 
    
    विज्ञापन
    
        
    
     
      
             
                            
                        एयर चीफ मार्शल एपी सिंह, भारतीय वायु सेना प्रमुख
                                    - फोटो : ANI 
                    
    
        
    