{"_id":"66fd116b5d347b852f0a6f95","slug":"ghaziabad-news-all-sorrows-will-vanish-by-converting-religion-priest-converted-a-young-woman-2024-10-02","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"UP: धर्म बदलने से सारे दुख दूर हो जाएंगे...रुपये देने का भी दिया लालच; पादरी ने युवती का भी कराया धर्मांतरण","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP: धर्म बदलने से सारे दुख दूर हो जाएंगे...रुपये देने का भी दिया लालच; पादरी ने युवती का भी कराया धर्मांतरण
अमर उजाला नेटवर्क, गाजियाबाद
Published by: शाहरुख खान
Updated Wed, 02 Oct 2024 03:08 PM IST
सार
Ghaziabad News: गाजियाबाद में धर्मांतरण का एक और केस सामने आया है। डासना चर्च के पादरी गैराल्ड मैथ्यूज मेसी के मोबाइल से एक युवती का फोटो मिला है, जो बरेली की रहने वाली है। मेसी ने उस युवती का भी धर्मांतरण कराया है।
विज्ञापन
Ghaziabad News
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
गाजियाबाद की क्रॉसिंग रिपब्लिक में 15 दिन के भीतर धर्मांतरण का दूसरा मामला सामने आया है। इस बार सेन विहार की रीना ने केस दर्ज कराया है। इसमें पुष्पा को नामजद कराया गया है। रीना का आरोप है कि पुष्पा और उसके साथियों ने उन पर धर्मांतरण के लिए दबाव बनाया।
ईसाई धर्म अपनाने पर उनके दुख दूर हो जाने का दावा किया। साथ ही पैसे देने का प्रलोभन दिया। पुलिस पुष्पा की तलाश कर रही है। रीना ने बताया कि उन्होंने धर्म बदलने से साफ इंकार कर दिया। इस पर पुष्पा 30 सितंबर को उन्हें और उनके परिजनों को जबरन अपने साथ सोनू नाम के व्यक्ति के घर ले गई।
वहां ईसाई धर्म का कोई अनुष्ठान चल रहा था। जानकारी करने पर पता चला कि पुष्पा इसी तरह अनुष्ठान में ले जाकर कई लोगों का धर्मांतरण करा चुकी है। इस पर वह और उनके परिजन वहां से चले आए।
एसीपी वेव सिटी लिपि नगायच ने बताया कि हाल ही में सामने आए धर्मांतरण के सभी मामलों की जांच की जा रही है। क्राॅसिंग रिपब्लिक के इस केस में देखा जा रहा है कि कहीं इसके तार अन्य मामलों से तो नहीं जुड़े हैं। पुष्पा और उसके साथ के अन्य लोगों की तलाश की जा रही है।
ईसाई धर्म अपनाने पर उनके दुख दूर हो जाने का दावा किया। साथ ही पैसे देने का प्रलोभन दिया। पुलिस पुष्पा की तलाश कर रही है। रीना ने बताया कि उन्होंने धर्म बदलने से साफ इंकार कर दिया। इस पर पुष्पा 30 सितंबर को उन्हें और उनके परिजनों को जबरन अपने साथ सोनू नाम के व्यक्ति के घर ले गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
वहां ईसाई धर्म का कोई अनुष्ठान चल रहा था। जानकारी करने पर पता चला कि पुष्पा इसी तरह अनुष्ठान में ले जाकर कई लोगों का धर्मांतरण करा चुकी है। इस पर वह और उनके परिजन वहां से चले आए।
एसीपी वेव सिटी लिपि नगायच ने बताया कि हाल ही में सामने आए धर्मांतरण के सभी मामलों की जांच की जा रही है। क्राॅसिंग रिपब्लिक के इस केस में देखा जा रहा है कि कहीं इसके तार अन्य मामलों से तो नहीं जुड़े हैं। पुष्पा और उसके साथ के अन्य लोगों की तलाश की जा रही है।
पादरी ने बरेली की युवती का भी कराया धर्मांतरण
नंदग्राम क्षेत्र से हाल में आए धर्मांतरण के मामले में आरोपी इंग्राहाम स्कूल के पीटीआई और डासना के चर्च के पादरी गैराल्ड मैथ्यूज मेसी के मोबाइल से एक युवती का फोटो मिला है, जो बरेली की रहने वाली है। मेसी ने उस युवती का भी धर्मांतरण कराया है। इस संबंध में जांच के लिए पुलिस की टीम बरेली भेजी गई है। इसके अलावा पुलिस हापुड़ भी गई है।
नंदग्राम क्षेत्र से हाल में आए धर्मांतरण के मामले में आरोपी इंग्राहाम स्कूल के पीटीआई और डासना के चर्च के पादरी गैराल्ड मैथ्यूज मेसी के मोबाइल से एक युवती का फोटो मिला है, जो बरेली की रहने वाली है। मेसी ने उस युवती का भी धर्मांतरण कराया है। इस संबंध में जांच के लिए पुलिस की टीम बरेली भेजी गई है। इसके अलावा पुलिस हापुड़ भी गई है।
11 चर्च के संपर्क में है पंकज
क्रॉसिंग रिपब्लिक के डूंडोहड़ा में धर्मांतरण के मामले में पकड़े गए आरोपी पंकज से पूछताछ में पुलिस को पता चला कि वह गौतमबुद्धनगर के 12 चर्च के संपर्क में है। पुलिस अधिकारियों को कहना है कि पंकज के बैंक खातों के बारे में जानकारी जा रही है। उसके साथियों के बारे में भी जानकारी जुटाई जा रही है। जिले में एक माह के भीतर धर्मांतरण के चार बड़े मामले सामने आ चुके हैं।
क्रॉसिंग रिपब्लिक के डूंडोहड़ा में धर्मांतरण के मामले में पकड़े गए आरोपी पंकज से पूछताछ में पुलिस को पता चला कि वह गौतमबुद्धनगर के 12 चर्च के संपर्क में है। पुलिस अधिकारियों को कहना है कि पंकज के बैंक खातों के बारे में जानकारी जा रही है। उसके साथियों के बारे में भी जानकारी जुटाई जा रही है। जिले में एक माह के भीतर धर्मांतरण के चार बड़े मामले सामने आ चुके हैं।
धर्मांतरण के विरोध में किया हनुमान चालीसा का पाठ
गाजियाबाद में विहिप और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को धर्मांतरण के विरोध में प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने जुलूस निकाला। इसके बाद कलक्ट्रेट में धरना दिया। उन्होंने हनुमान चालीसा का पाठ भी किया। डीएम को ज्ञापन देकर धर्मांतरण में शामिल सभी लोगों की गिरफ्तारी की मांग की।
गाजियाबाद में विहिप और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को धर्मांतरण के विरोध में प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने जुलूस निकाला। इसके बाद कलक्ट्रेट में धरना दिया। उन्होंने हनुमान चालीसा का पाठ भी किया। डीएम को ज्ञापन देकर धर्मांतरण में शामिल सभी लोगों की गिरफ्तारी की मांग की।
प्रदर्शनकारियों ने कहा कि शहर में मिशनरियों द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में गुप्त रूप से प्रार्थना सभा, बीमारियों की दवा, झाड़-फूंक से इलाज का लालच देकर व आर्थिक मदद देकर धर्मांतरण कराया जा रहा है। पिछले 15 दिन से यह मामले और भी अधिक बढ़ गए हैं।