{"_id":"5e8710478ebc3e769322276c","slug":"lockdown157","type":"story","status":"publish","title_hn":"लॉक डाउन में महिलाएं बन रही हैं समाज का सहारा","category":{"title":"Local","title_hn":"लोकल","slug":"local"}}
लॉक डाउन में महिलाएं बन रही हैं समाज का सहारा
विज्ञापन
विज्ञापन
लॉक डाउन में महिलाएं बन रही हैं समाज का सहारा
Trending Videos
- राशन के बाद महिलाएं अब बांट रही साबुन और डिटरजेंट
- इस मुहिम में शामिल हैं कई बुजुर्ग महिलाएं भी
माई सिटी रिपोर्टर
साहिबाबाद। लॉक डाउन में शहर की महिलाएं समाज का संबल बनकर खड़ी हुई हैं। कोई गरीब तबके तक खाना पहुंचाने की मुहिम में जुटा है तो कोई उन्हें कोराना के प्रति जागरूक कर रहा है। वहीं टीएचए की महिलाओं का एक ग्रुप ऐसा भी है जो लोगों तक राशन की बजाय साबुन और डिटजरेंट पहुंचा रहा है। इसके साथ ही लोगों से हमेशा साफ-सफाई का ध्यान रखने की अपील कर रहे हैं।
लॉक डाउन के बीच अपने परिवार का ख्याल रखने के साथ ही शह और समाज में रह रहे अन्य लोगों की भी जरूरतों को पूरा करने में यह महिलाएं लगातार जुटी हुई हैं। भले ही सभी अलग-अलग संस्था और सोसायटी से जुड़ी हुई हों लेकिन सभी का मकसद गरीबों तक मदद पहुंचाना है। हर कोई चाहता है कि देश को कोरानो जैसी महामारी से जल्द मुक्ति मिले। इसके लिए लॉक डाउन को बनाए रखना और साफ-सफाई का ख्याल रखना बेहद जरूरी है। इसलिए यह महिलाएं अपने घर से निकलकर लोगों के बीच पहुंच रही हैं है और उन्हें जरूरत का सामान उपलब्ध करा रही हैं। लॉयंस क्लब से जुड़ी अलका जैन लगातार मलीन बस्तियों में पहुंचकर साबुन और डिटर्जेंट लोगों को उपलब्ध करा रही हैं। अपनी टीम के साथ वह लोगों को साफ-सफाई बरतने की सलाह देती हैं। सिविल डिफेंस से जुड़ी भारती गर्ग लॉक डाउन के पहले दिन से गरीबों के लिए खाना तैयार करने और उसकी पैकिंग में व्यस्त हैं। वहीं ऑल इंडिया वूमेन कांफ्रेंस की अध्यक्ष किरण श्रीवास्तव भी गरीबों को राशन उपलब्ध करा रही हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन