सब्सक्राइब करें

MSME For Bharat Conclave: यूपी के मंत्री सुनील शर्मा बोले- टैरिफ का असर दिखेगा, मिलकर निकालेंगे समाधान

माई सिटी रिपोर्टर, गाजियाबाद Published by: अनुज कुमार Updated Fri, 12 Sep 2025 08:08 PM IST
विज्ञापन
खास बातें

औद्योगिक नगरी गाजियाबाद में इस क्षेत्रीय एमएसएमई कॉन्क्लेव का आयोजन डासना के आईएमएस कॉलेज यूसी कैंपस में चल रहा है। अलग-अलग औद्योगिक क्षेत्रों के उद्यमी संगठनों के पदाधिकारी यहां कार्यक्रम में शामिल हुए हैं। उद्यमियों से संवाद के इस अवसर पर यूपीसीडा के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मयूर माहेश्वरी विशेष रूप से मौजूद हैं।

MSME for Bharat Conclave Today in Ghaziabad brainstorming started on challenges and development of industry
कार्यक्रम में बोलते मंत्री सुनील शर्मा। - फोटो : अमर उजाला
loader
विज्ञापन
Trending Videos

लाइव अपडेट

06:40 PM, 12-Sep-2025
'एमएसएमई 12 लाख लोगों को दे रही रोजगार'
अमर उजाला की ओर से एमएसएमई फॉर भारत कॉन्क्लेव में उद्योग विभाग से उपायुक्त श्रीनाथ पासवान ने कहा कि गाजियाबाद में एक लाख एमएसएमई यूनिट रजिस्टर्ड हैं। आठ हजार करोड़ का निवेश है। जो 12 लाख लोगों को रोजगार दे रही है। वहीं दूसरी तरफ कार्यक्रम के दौरान अधिकारियों से उद्यमियों ने सवाल भी पूछे हैं।
06:36 PM, 12-Sep-2025
MSME For Bharat Conclave: जानें टैरिफ को लेकर यूपी के मंत्री सुनील शर्मा ने क्या कहा

06:23 PM, 12-Sep-2025
कार्यक्रम में जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार माँदड़ भी पहुंचे

06:04 PM, 12-Sep-2025
'टैरिफ का असर दिखेगा, मिलकर हल निकालना होगा'
कार्यक्रम में बोलते हुए यूपी के मंत्री सुनील शर्मा ने कहा कि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर टैरिफ लगा दिया है, तो उसका असर सभी पर पड़ेगा। लेकिन हम सबको मिल कर इस समस्या का समाधान निकालना होगा। स्टार्टअप को एक मिशन बनाया जाए। इसमें अलग से कमेटी बनाई जाएगी। उसमें इस क्षेत्र से जुड़े अनुभवी लोग शामिल होंगे।
05:52 PM, 12-Sep-2025
'सीएम योगी को बताऊंगा उद्यमियों की समस्याएं'
साहिबाबाद विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक और प्रदेश सरकार में मंत्री सुनील शर्मा ने कहा कि अमर उजाला ने अच्छी पहल की है। उद्यमियों ने समस्याएं रखी हैं।  मैं वादा करता हूं कि सभी की समस्याओं को मुख्यमंत्री के हाथों में सौंप दूंगा। 408 करोड़ रुपए इंडस्ट्रियों को दिए गए। उन्हें चक्कर न काटने पड़े इसकी व्यवस्था की गई। यूपी को 1 ट्रिलियन इकनॉमी बनाने के लिए इंडस्ट्री को बढ़ावा दिया जायेगा।

 
05:35 PM, 12-Sep-2025
कार्यक्रम का दीप जलाकर शुभारंभ

विज्ञापन
विज्ञापन
05:12 PM, 12-Sep-2025
गाजियाबाद में अमर उजाला की ओर से आयोजित एमएसएमई फॉर भारत कॉन्क्लेव कार्यक्रम का मंत्री सुनील शर्मा व अन्य अतिथि ने दीप जलाकर शुभारंभ किया। वहीं एमएसएमई फॉर भारत कॉन्क्लेव में मंच से लोहा विक्रेता मंडल के अध्यक्ष अतुल जैन ने केंद्र और राज्य सरकार के काम की सराहाना की। सीएम योगी की नीतियों पर भी चर्चा की। मूलभूत सविधाएं होनी ही चाहिए।  
05:03 PM, 12-Sep-2025
गाजियाबाद में अमर उजाला की ओर से एमएसएमई फॉर भारत कॉन्क्लेव कार्यक्रम शुरू हो चुका है। 
04:53 PM, 12-Sep-2025
अमर उजाला की ओर से एमएसएमई फॉर भारत कॉन्क्लेव-गाजियाबाद का आयोजन शुरू होने वाला है। उद्योग जगत के उद्यमी जुटने लगे हैं। 





 
04:50 PM, 12-Sep-2025
कन्नौज का इत्र उद्योग MSME का सफल उदाहरण: पवन त्रिवेदी
अतर एसोसिएशन, कन्नौज के वक्ता पवन त्रिवेदी ने कहा कि MSME क्षेत्र का अमूल दूध देश में एक बड़ी पहचान बन चुका है। उन्होंने बताया कि कैसे एक छोटे से गांव से शुरू हुआ सीमित लोगों का यह सफर आज एक राष्ट्रीय ब्रांड बन गया है। इसी तरह, उन्होंने कन्नौज के इत्र उद्योग का उदाहरण देते हुए कहा कि इसने कई परिवारों को रोज़ी-रोटी दी है और उनका प्रयास आज दुनिया भर में पहुंच रहा है। उन्होंने गर्व के साथ कहा कि कन्नौज का इत्र आज देश की पहचान बन चुका है।
Load More
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed