अपराधियों पर कसी नकेल!: सरकारी जमीन पर बनाया अवैध मकान, प्रशासन ने चलाया बुलडोजर; जानें पुलिस ने क्या कहा
गुरुग्राम में नगर निगम मानेसर की 200 वर्ग गज सरकारी जमीन पर खाली कराया गया। अवैध मकान को पुलिस और नगर निगम की संयुक्त कार्रवाई में ध्वस्त कर दिया गया। पुलिस ने कहा कि अपराधियों की अवैध संपत्तियों को चिन्हित कर ध्वस्त करने का अभियान जारी है।
विस्तार
जिले की पुलिस द्वारा अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत बृहस्पतिवार को आईएमटी मानेसर थाना के अंतर्गत कासन गांव में सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा करके बनाए मकान को ध्वस्त किया। अपराधी संजय उर्फ संजू ने कासन गांव में नगर निगम गुरुग्राम की 200 वर्गगज जमीन पर मकान बनाया हुआ था। संजय उर्फ संजू के खिलाफ मादक पदार्थ बेचने के तहत आईएमटी मानेसर थाने में वर्ष 2019 व वर्ष 2023 में दो मामले दर्ज हैं।
पुलिस के अनुसार कासन गांव निवासी संजय उर्फ संजू एक शातिर किस्म का अपराधी है। जो लंबे समय से अवैध मादक पदार्थ बेचने की आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त रहा है। पुलिस द्वारा एकत्रित की गई सूचनाओं व तथ्यों में सामने आया कि आरोपी संजय उर्फ संजू ने कासन गांव में खसरा नंबर 270 में नगर निगम मानेसर की करीब 200 वर्ग गज सरकारी जमीन पर अवैध रूप से कब्जा करके मकान बना रखा है।
पुलिस प्रवक्ता संदीप कुमार ने बताया कि पुलिस ने ऐसे अपराधियों की पहचान करके सूची बनाई है, जोकि आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त रहते हुए अवैध व अनैतिक तरीकों से संपत्ति अर्जित करते हैं। अपराधियों के खिलाफ उनकी अवैध संपत्तियों को चिन्हित करके उन्हें ध्वस्त किया जा रहा है।