{"_id":"6338249f418ff76b987aa464","slug":"bank-s-negligence-gave-a-setback-loan-given-on-other-s-pan-card-disclosed-when-the-call-came-for-installment","type":"story","status":"publish","title_hn":"बैंक की लापरवाही ने दिया झटका: दूसरे के पैनकार्ड पर दिया लोन, किश्त के लिए फोन आने पर हुआ खुलासा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
बैंक की लापरवाही ने दिया झटका: दूसरे के पैनकार्ड पर दिया लोन, किश्त के लिए फोन आने पर हुआ खुलासा
अमर उजाला नेटवर्क, गुरुग्राम
Published by: Digvijay Singh
Updated Sat, 01 Oct 2022 05:03 PM IST
विज्ञापन
सार
पीड़ित महिला ने बताया कि खाते में पिता का नाम बदला हुआ है। यामिनी के मुताबिक लोन के चलते उनका क्रेडिट स्कोर भी खराब हो रहा है जबकि न तो उन्होंने खाता खुलवाया और न ही क्रेडिट कार्ड लिया है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है।

UPI Fraud
- फोटो : Istock
विस्तार
गुरुग्राम में खाता खुलवने के लिए बैंककर्मी को पैन कार्ड देना एक युवती को महंगा पड़ गया। बैंक में खाता तो नहीं खुला, उसके पैन पर दूसरी महिला को क्रेडिट कार्ड जरूर जारी हो गया। उसी क्रेडिट कार्ड पर बैंक ने लोन भी कर दिया। अब लोन चुकाने के लिए महिला के पास बैंक की तरफ से फोन आ रहे हैं।
विज्ञापन

Trending Videos
सेक्टर-40 थाना पुलिस को दी शिकायत में साउथ सिटी-1 निवासी यामिनी शर्मा ने बताया कि कुछ दिन पहले खाता खोलने के लिए उन्होंने एक बैंककर्मी को अपने दस्तावेज दिए थे। दस्तावेज में पैन कार्ड भी शामिल था। पिछले कई दिनों से उनके पास कोटक महिंद्रा बैंक से फोन आ रहा है, जिसमें बैंक की तरफ से उनके नाम पर क्रेडिट कार्ड जारी किए जाने और लोन लेने की बात कही जा रही है। इसके बाद उन्होंने बैंक में जाकर पूछताछ की तो पता चला कि यामिनी शर्मा के नाम से बैंक में खाता खुला है, जिसमें उनका पैन कार्ड लगा हुआ है।
विज्ञापन
विज्ञापन
पीड़ित महिला ने बताया कि खाते में पिता का नाम बदला हुआ है। यामिनी के मुताबिक लोन के चलते उनका क्रेडिट स्कोर भी खराब हो रहा है जबकि न तो उन्होंने खाता खुलवाया और न ही क्रेडिट कार्ड लिया है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है।