{"_id":"697b4b5cdb1316bbed043b8b","slug":"due-to-the-change-in-weather-cold-winds-have-increased-the-chill-rain-alert-has-been-issued-on-february-1-gurgaon-news-c-24-1-gur1002-78341-2026-01-29","type":"story","status":"publish","title_hn":"Gurugram News: मौसम में बदलाव के चलते सर्द हवाओं ने बढ़ाई ठिठुरन, एक फरवरी को बारिश का अलर्ट","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Gurugram News: मौसम में बदलाव के चलते सर्द हवाओं ने बढ़ाई ठिठुरन, एक फरवरी को बारिश का अलर्ट
विज्ञापन
विज्ञापन
गुरुग्राम में कोहरा छाया, नहीं निकली धूप और बाजारों में नहीं दिखी लोगों की आवाजाही
संवाद न्यूज एजेंसी
गुरुग्राम। मिलेनियम सिटी में मौसम में आए बदलाव के कारण बृहस्पतिवार को लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। सुबह से ही शहर में घना कोहरा और ठंडी हवाएं चलती रहीं। दिनभर आसमान में बादल छाए रहे, जिससे धूप नहीं निकल सकी और ठंड और ज्यादा बढ़ गई। मौसम के इस बदलाव का असर बाजारों और सार्वजनिक स्थानों पर भी देखने को मिला। आम दिनों की तुलना में बाजारों में लोगों की आवाजाही कम रही।
मौसम विभाग के अनुसार, बृहस्पतिवार को शहर का अधिकतम तापमान 17.5 डिग्री व न्यूनतम तापमान 10.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। विभाग की तरफ से शहर में 31 जनवरी तक कोहरे का येलो अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, एक फरवरी को हल्की बारिश की भी संभावना जारी की गई है।
एक्यूआई में आया सुधार
शहर में बारिश के बाद हवा की गुणवत्ता में हल्का सुधार नजर आया है लेकिन अभी भी कई इलाकों में हवा की श्रेणी खराब बनी हुई है। बृहस्पतिवार को गुरुग्राम का वायु गुणवत्ता सूचकांक 232 दर्ज किया गया। वहीं, मानेसर का वायु गुणवत्ता सूचकांक 141 दर्ज किया गया है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार, क्षेत्र में हवा की श्रेणी अभी भी खराब श्रेणी में बनी हुई है जो चिंताजनक है।
-- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -
नागरिक अस्पताल में बढ़े सीने व जोड़ों के दर्द के मरीज
गुरुग्राम। मौसम में अचानक आए बदलाव का असर अब लोगों की सेहत पर साफ नजर आने लगा है। गुरुग्राम के सेक्टर-10 स्थित नागरिक अस्पताल में सीने में दर्द और जोड़ों के दर्द से पीड़ित मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी देखी जा रही है। बृहस्पतिवार को अस्पताल की ओपीडी में मरीजों की संख्या सामान्य दिनों की तुलना में अधिक रही। इलाज के लिए आने वाले मरीजों में अधिकतर लोग खांसी, बुखार, सीने में जकड़न और जोड़ों के दर्द की शिकायत लेकर पहुंचे। डॉ. प्रवीन ने बताया कि मौसम में आए बदलाव के कारण सावधानी बरतने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि ठंड से बचाव के लिए गर्म कपड़े पहनें, सुबह-शाम ठंडी हवा से बचें और पर्याप्त मात्रा में गर्म तरल पदार्थ लें। यदि बुखार, सीने में दर्द या जोड़ों में अधिक दर्द हो तो तुरंत नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में जांच कराएं, ताकि बीमारी को गंभीर होने से रोका जा सके। संवाद
Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
गुरुग्राम। मिलेनियम सिटी में मौसम में आए बदलाव के कारण बृहस्पतिवार को लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। सुबह से ही शहर में घना कोहरा और ठंडी हवाएं चलती रहीं। दिनभर आसमान में बादल छाए रहे, जिससे धूप नहीं निकल सकी और ठंड और ज्यादा बढ़ गई। मौसम के इस बदलाव का असर बाजारों और सार्वजनिक स्थानों पर भी देखने को मिला। आम दिनों की तुलना में बाजारों में लोगों की आवाजाही कम रही।
मौसम विभाग के अनुसार, बृहस्पतिवार को शहर का अधिकतम तापमान 17.5 डिग्री व न्यूनतम तापमान 10.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। विभाग की तरफ से शहर में 31 जनवरी तक कोहरे का येलो अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, एक फरवरी को हल्की बारिश की भी संभावना जारी की गई है।
विज्ञापन
विज्ञापन
एक्यूआई में आया सुधार
शहर में बारिश के बाद हवा की गुणवत्ता में हल्का सुधार नजर आया है लेकिन अभी भी कई इलाकों में हवा की श्रेणी खराब बनी हुई है। बृहस्पतिवार को गुरुग्राम का वायु गुणवत्ता सूचकांक 232 दर्ज किया गया। वहीं, मानेसर का वायु गुणवत्ता सूचकांक 141 दर्ज किया गया है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार, क्षेत्र में हवा की श्रेणी अभी भी खराब श्रेणी में बनी हुई है जो चिंताजनक है।
नागरिक अस्पताल में बढ़े सीने व जोड़ों के दर्द के मरीज
गुरुग्राम। मौसम में अचानक आए बदलाव का असर अब लोगों की सेहत पर साफ नजर आने लगा है। गुरुग्राम के सेक्टर-10 स्थित नागरिक अस्पताल में सीने में दर्द और जोड़ों के दर्द से पीड़ित मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी देखी जा रही है। बृहस्पतिवार को अस्पताल की ओपीडी में मरीजों की संख्या सामान्य दिनों की तुलना में अधिक रही। इलाज के लिए आने वाले मरीजों में अधिकतर लोग खांसी, बुखार, सीने में जकड़न और जोड़ों के दर्द की शिकायत लेकर पहुंचे। डॉ. प्रवीन ने बताया कि मौसम में आए बदलाव के कारण सावधानी बरतने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि ठंड से बचाव के लिए गर्म कपड़े पहनें, सुबह-शाम ठंडी हवा से बचें और पर्याप्त मात्रा में गर्म तरल पदार्थ लें। यदि बुखार, सीने में दर्द या जोड़ों में अधिक दर्द हो तो तुरंत नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में जांच कराएं, ताकि बीमारी को गंभीर होने से रोका जा सके। संवाद