{"_id":"697b5b93da8fd1412a0c5020","slug":"engineers-body-found-in-hotel-bathroom-likely-died-of-heart-attack-gurgaon-news-c-24-1-gur1002-78363-2026-01-29","type":"story","status":"publish","title_hn":"Gurugram News: होटल के बाथरूम से मिला इंजीनियर का शव, हार्ट अटैक से मौत की संभावना","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Gurugram News: होटल के बाथरूम से मिला इंजीनियर का शव, हार्ट अटैक से मौत की संभावना
विज्ञापन
विज्ञापन
शव को मोर्चरी में पहुंचाया, आज होगा पोस्टमार्टम, कंपनी के काम से आए थे गुरुग्राम
अमर उजाला ब्यूरो
गुरुग्राम। सेक्टर-29 स्थित होटल क्राउन प्लाजा में कमरे के बाथरूम से बृहस्पतिवार की सुबह एक इंजीनियर युवक का शव मिला। होटल कर्मचारियों की सूचना मिलने पर सेक्टर-29 थाने की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी में पहुंचाया है। युवक के परिवार को जानकारी दी है। हार्ट अटैक से इंजीनियर की मौत होने की संभावना जताई जा रही है।
मृत युवक की पहचान बेंगलुरू के विजय सरूप (38) के रूप में हुई है। विजय सरूप बेंगलुरू की एक आईटी कंपनी में इंजीनियर थे और तीन दिन पहले ही कंपनी के काम से गुरुग्राम आए थे। कंपनी की ओर से नौ लोगों को गुरुग्राम भेजा गया था। इनमें पांच कर्मचारी भारतीय थे, जबकि चार कर्मचारी विदेशी थे। 27 जनवरी को सभी कर्मचारियों के लिए अलग-अलग कमरे बुक किए गए थे। इनमें कुछ कर्मचारी बुधवार को ही चले गए थे, जबकि कुछ होटल में ही रुके हुए थे।
विजय सरूप सहित अन्य कर्मचारियों को बृहस्पतिवार की दोपहर को होटल से चेकआउट करना था। ऐसे में अन्य कर्मचारियों ने बृहस्पतिवार की सुबह विजय को कई बार कॉल किया लेकिन उसने फोन नहीं उठाया। इसके बाद होटल स्टाफ को इसके बारे में जानकारी दी। होटल स्टाफ ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस पहुंचने पर कमरे को खोलकर देखा तो विजय कमरे के बाथरूम में कमोड पर मृत अवस्था में मिला। पुलिस ने एफएसएल व फिंगरप्रिंट विशेषज्ञों की टीम को बुलाकर निरीक्षण कराया। प्रथम दृष्टया में विजय की हार्ट अटैक मौत होने की बात सामने आई है। हालांकि, शुक्रवार को पोस्टमार्टम होने पर विजय की मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा।
-- --
शव को मोर्चरी में पहुंचाया गया और युवक के परिवार वालों को सूचना दी है। शुक्रवार को शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा। मामले की छानबीन की जा रही है। - बबलिश, एएसआई, जांच अधिकारी
Trending Videos
अमर उजाला ब्यूरो
गुरुग्राम। सेक्टर-29 स्थित होटल क्राउन प्लाजा में कमरे के बाथरूम से बृहस्पतिवार की सुबह एक इंजीनियर युवक का शव मिला। होटल कर्मचारियों की सूचना मिलने पर सेक्टर-29 थाने की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी में पहुंचाया है। युवक के परिवार को जानकारी दी है। हार्ट अटैक से इंजीनियर की मौत होने की संभावना जताई जा रही है।
मृत युवक की पहचान बेंगलुरू के विजय सरूप (38) के रूप में हुई है। विजय सरूप बेंगलुरू की एक आईटी कंपनी में इंजीनियर थे और तीन दिन पहले ही कंपनी के काम से गुरुग्राम आए थे। कंपनी की ओर से नौ लोगों को गुरुग्राम भेजा गया था। इनमें पांच कर्मचारी भारतीय थे, जबकि चार कर्मचारी विदेशी थे। 27 जनवरी को सभी कर्मचारियों के लिए अलग-अलग कमरे बुक किए गए थे। इनमें कुछ कर्मचारी बुधवार को ही चले गए थे, जबकि कुछ होटल में ही रुके हुए थे।
विज्ञापन
विज्ञापन
विजय सरूप सहित अन्य कर्मचारियों को बृहस्पतिवार की दोपहर को होटल से चेकआउट करना था। ऐसे में अन्य कर्मचारियों ने बृहस्पतिवार की सुबह विजय को कई बार कॉल किया लेकिन उसने फोन नहीं उठाया। इसके बाद होटल स्टाफ को इसके बारे में जानकारी दी। होटल स्टाफ ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस पहुंचने पर कमरे को खोलकर देखा तो विजय कमरे के बाथरूम में कमोड पर मृत अवस्था में मिला। पुलिस ने एफएसएल व फिंगरप्रिंट विशेषज्ञों की टीम को बुलाकर निरीक्षण कराया। प्रथम दृष्टया में विजय की हार्ट अटैक मौत होने की बात सामने आई है। हालांकि, शुक्रवार को पोस्टमार्टम होने पर विजय की मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा।
शव को मोर्चरी में पहुंचाया गया और युवक के परिवार वालों को सूचना दी है। शुक्रवार को शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा। मामले की छानबीन की जा रही है। - बबलिश, एएसआई, जांच अधिकारी