{"_id":"68cbfaf5bf3b149c330e29e2","slug":"namo-van-will-be-established-in-every-district-of-haryana-during-seva-pakhwada-gurgaon-news-c-24-1-grg1016-67592-2025-09-18","type":"story","status":"publish","title_hn":"Gurugram News: सेवा पखवाड़े में हरियाणा के प्रत्येक जिले में स्थापित किए जाएंगे नमो वन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Gurugram News: सेवा पखवाड़े में हरियाणा के प्रत्येक जिले में स्थापित किए जाएंगे नमो वन
विज्ञापन

विज्ञापन
दमदमा झील से किया अभियान का शुभारंभ, कैबिनेट मंत्री ने अरावली चेतना यात्रा को दिखाई हरी झंडी
अमर उजाला ब्यूरो
गुरुग्राम। वन एवं वन्य जीव मंत्री राव नरबीर सिंह ने कहा कि राज्य के प्रत्येक जिले में 'नमो वन' नाम से 75-75 पौधे लगाए जाएंगे। कैबिनेट मंत्री ने बृहस्पतिवार को गांव दमदमा में कार्यक्रम को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि विकास कार्यों में पेड़ों का कटना कभी-कभी अनिवार्य हो जाता है लेकिन यह भी उतना ही आवश्यक है कि एक पेड़ के कटने पर कम से कम दस नए पेड़ लगाए जाएं।
एक पेड़ मां के नाम अभियान का संदेश
मंत्री ने कहा कि एक पेड़ मां के नाम अभियान न केवल पौधरोपण को बढ़ावा देता है बल्कि भावनात्मक रूप से लोगों को अपनी जड़ों से भी जोड़ता है। उन्होंने कहा कि लगाए गए पौधों की कम से कम पांच वर्षों तक देखभाल करना हर नागरिक का दायित्व है। पौधे तभी पेड़ बन पाएंगे जब उनकी नियमित सिंचाई, सुरक्षा और देखभाल होगी।
अरावली चेतना यात्रा को दिखाई हरी झंडी
इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री ने अरावली चेतना यात्रा को भी हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। वन विभाग की बाइकर टीम अरावली क्षेत्र के गांवों का भ्रमण कर ग्रामीणों को पर्यावरण संरक्षण के महत्व के बारे में जागरूक करेंगी। यह यात्रा गांव-गांव में संदेश देगी कि स्वच्छ हवा और हरियाली ही भविष्य की असली पूंजी है।
जनभागीदारी है सबसे बड़ा संकल्प : तेजपाल तंवर
सोहना के विधायक तेजपाल तंवर ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण केवल सरकारी योजनाओं से संभव नहीं है। इसमें समाज के प्रत्येक व्यक्ति की भागीदारी आवश्यक है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि वे हर शुभ अवसर पर चाहे जन्मदिन हो, विवाह हो या कोई अन्य समारोह पौधरोपण को अपनी जीवनशैली का हिस्सा बनाएं। यही आने वाली पीढ़ियों के लिए सबसे बड़ा उपहार और सुरक्षित भविष्य होगा। कार्यक्रम में वन विभाग से चीफ कंजर्वेटर सुभाष यादव, डीएफओ राजकुमार, गुरुजल की सीईओ शुभी केसरवानी और दमदमा की सरपंच रजनी मौजूद रहीं।

अमर उजाला ब्यूरो
गुरुग्राम। वन एवं वन्य जीव मंत्री राव नरबीर सिंह ने कहा कि राज्य के प्रत्येक जिले में 'नमो वन' नाम से 75-75 पौधे लगाए जाएंगे। कैबिनेट मंत्री ने बृहस्पतिवार को गांव दमदमा में कार्यक्रम को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि विकास कार्यों में पेड़ों का कटना कभी-कभी अनिवार्य हो जाता है लेकिन यह भी उतना ही आवश्यक है कि एक पेड़ के कटने पर कम से कम दस नए पेड़ लगाए जाएं।
एक पेड़ मां के नाम अभियान का संदेश
मंत्री ने कहा कि एक पेड़ मां के नाम अभियान न केवल पौधरोपण को बढ़ावा देता है बल्कि भावनात्मक रूप से लोगों को अपनी जड़ों से भी जोड़ता है। उन्होंने कहा कि लगाए गए पौधों की कम से कम पांच वर्षों तक देखभाल करना हर नागरिक का दायित्व है। पौधे तभी पेड़ बन पाएंगे जब उनकी नियमित सिंचाई, सुरक्षा और देखभाल होगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
अरावली चेतना यात्रा को दिखाई हरी झंडी
इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री ने अरावली चेतना यात्रा को भी हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। वन विभाग की बाइकर टीम अरावली क्षेत्र के गांवों का भ्रमण कर ग्रामीणों को पर्यावरण संरक्षण के महत्व के बारे में जागरूक करेंगी। यह यात्रा गांव-गांव में संदेश देगी कि स्वच्छ हवा और हरियाली ही भविष्य की असली पूंजी है।
जनभागीदारी है सबसे बड़ा संकल्प : तेजपाल तंवर
सोहना के विधायक तेजपाल तंवर ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण केवल सरकारी योजनाओं से संभव नहीं है। इसमें समाज के प्रत्येक व्यक्ति की भागीदारी आवश्यक है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि वे हर शुभ अवसर पर चाहे जन्मदिन हो, विवाह हो या कोई अन्य समारोह पौधरोपण को अपनी जीवनशैली का हिस्सा बनाएं। यही आने वाली पीढ़ियों के लिए सबसे बड़ा उपहार और सुरक्षित भविष्य होगा। कार्यक्रम में वन विभाग से चीफ कंजर्वेटर सुभाष यादव, डीएफओ राजकुमार, गुरुजल की सीईओ शुभी केसरवानी और दमदमा की सरपंच रजनी मौजूद रहीं।