{"_id":"6953ba077c6681162306b600","slug":"neeraj-narwal-selected-in-gurugram-gurus-gurgaon-news-c-24-1-gur1002-75856-2025-12-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"Gurugram News: नीरज नरवाल का गुरुग्राम गुरुस में चयन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Gurugram News: नीरज नरवाल का गुरुग्राम गुरुस में चयन
विज्ञापन
विज्ञापन
9.6 लाख रुपये में टीम में जोड़ा गया, विकास कंडोला को 7 लाख रुपये में खरीदा
संवाद न्यूज एजेंसी
गुरुग्राम। कबड्डी चैंपियंस लीग की टीम गुरुग्राम गुरुस के खिलाड़ियों की रविवार को नीलामी की गई। यह टीम लीग में गुरुग्राम का प्रतिनिधित्व करती है। पहली कबड्डी चैंपियंस लीग की नीलामी में बनाई गई टीम प्रो कबड्डी लीग के शानदार खिलाड़ी नीरज नरवाल भी नीलामी के तहत शामिल हुए। गुरुग्राम शहर का प्रतिनिधित्व करने वाली फ्रेंचाइजी गुरुग्राम गुरुस ने भारत के सबसे सफल रेडर में से एक नीरज नरवाल को टीम में शामिल किया है, जिन्हें 9.6 लाख रुपये में टीम में जोड़ा गया। उनके साथ रेडिंग विभाग को मजबूती देने के लिए विकास कंडोला को 7 लाख रुपये में खरीदा गया है।
डिफेंडिंग में भी टीम ने भरोसेमंद खिलाड़ियों पर दांव लगाया है। राइट कॉर्नर पर राहुल सेतपाल को 6.8 लाख रुपये और संजय ढुल को 3.4 लाख रुपये में टीम में शामिल किया गया है। वहीं, संदीप ढुल और मनीष ढुल टीम को स्थिरता और संतुलन प्रदान करेंगे। इसके अलावा हिमांशु और आशीष उमेद जैसे खिलाड़ी डिफेंस में गहराई और विकल्प बढ़ाते हैं। मोहित देसवाल, मनदीप कुमार और साहिल जैसे रेडर को बी टीम में शामिल किया गया है। वहीं, भविष्य को ध्यान में रखते हुए टीम ने जतिन नरवाल, अमन, अंकुश दुहान, संजू मलिक और हैप्पी जैसे उभरते खिलाड़ियों को भी मौका दिया है।
टीम के प्रमुख प्रशिक्षक जगपाल सिंह ने कहा कि अनुभव और युवाओं का यह संयोजन टीम को हर परिस्थिति में लचीलापन और मजबूती देगा। खिलाड़ी अब केसीएल सत्र की तैयारियों में जुट गए हैं और पूरे आत्मविश्वास के साथ मैट पर उतरने को तैयार हैं।
Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
गुरुग्राम। कबड्डी चैंपियंस लीग की टीम गुरुग्राम गुरुस के खिलाड़ियों की रविवार को नीलामी की गई। यह टीम लीग में गुरुग्राम का प्रतिनिधित्व करती है। पहली कबड्डी चैंपियंस लीग की नीलामी में बनाई गई टीम प्रो कबड्डी लीग के शानदार खिलाड़ी नीरज नरवाल भी नीलामी के तहत शामिल हुए। गुरुग्राम शहर का प्रतिनिधित्व करने वाली फ्रेंचाइजी गुरुग्राम गुरुस ने भारत के सबसे सफल रेडर में से एक नीरज नरवाल को टीम में शामिल किया है, जिन्हें 9.6 लाख रुपये में टीम में जोड़ा गया। उनके साथ रेडिंग विभाग को मजबूती देने के लिए विकास कंडोला को 7 लाख रुपये में खरीदा गया है।
डिफेंडिंग में भी टीम ने भरोसेमंद खिलाड़ियों पर दांव लगाया है। राइट कॉर्नर पर राहुल सेतपाल को 6.8 लाख रुपये और संजय ढुल को 3.4 लाख रुपये में टीम में शामिल किया गया है। वहीं, संदीप ढुल और मनीष ढुल टीम को स्थिरता और संतुलन प्रदान करेंगे। इसके अलावा हिमांशु और आशीष उमेद जैसे खिलाड़ी डिफेंस में गहराई और विकल्प बढ़ाते हैं। मोहित देसवाल, मनदीप कुमार और साहिल जैसे रेडर को बी टीम में शामिल किया गया है। वहीं, भविष्य को ध्यान में रखते हुए टीम ने जतिन नरवाल, अमन, अंकुश दुहान, संजू मलिक और हैप्पी जैसे उभरते खिलाड़ियों को भी मौका दिया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
टीम के प्रमुख प्रशिक्षक जगपाल सिंह ने कहा कि अनुभव और युवाओं का यह संयोजन टीम को हर परिस्थिति में लचीलापन और मजबूती देगा। खिलाड़ी अब केसीएल सत्र की तैयारियों में जुट गए हैं और पूरे आत्मविश्वास के साथ मैट पर उतरने को तैयार हैं।