{"_id":"68c71538a31a3cfb390e93a6","slug":"sixth-accused-arrested-in-murder-case-gurgaon-news-c-24-1-gur1002-67238-2025-09-15","type":"story","status":"publish","title_hn":"Gurugram News: हत्या करने के मामले में छठा आरोपी गिरफ्तार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Gurugram News: हत्या करने के मामले में छठा आरोपी गिरफ्तार
विज्ञापन

विज्ञापन

Trending Videos
- मामले में पुलिस पहले ही पांच आरोपियों को कर चुकी गिरफ्तार
गुरुग्राम। लेबर कैंप में किशनगंज उत्तर प्रदेश निवासी आवेश आलम की हत्या के मामले में पुलिस ने छठे आरोपी को शनिवार को दौलताबाद गांव से गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान दौलताबाद गांव निवासी गुरदयाल (38 वर्ष) के रूप में हुई है। आरोपी को रविवार को अदालत में पेश करके भोंडसी जेल भेज दिया है। पुलिस हत्या के मामले में पहले भी पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है।
आरोपी गुरदयाल से पूछताछ करने पर पता चला कि वह अपने दोस्त शिवनारायण के कहने पर शिवनारायण व अन्य साथियों के साथ लेबर कैंप गया था। लेबर को लेकर शिवनारायण का झगड़ा मृतक आवेश आलम के साथ हो गया। इसी झगड़े के चलते उसने अन्य साथियों के साथ मिलकर आवेश आलम से मारपीट और बाद में उसकी मौत हो गई। राजेंद्रा पार्क थाने की पुलिस मामले में छानबीन कर रही है। ब्यूरो
गुरुग्राम। लेबर कैंप में किशनगंज उत्तर प्रदेश निवासी आवेश आलम की हत्या के मामले में पुलिस ने छठे आरोपी को शनिवार को दौलताबाद गांव से गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान दौलताबाद गांव निवासी गुरदयाल (38 वर्ष) के रूप में हुई है। आरोपी को रविवार को अदालत में पेश करके भोंडसी जेल भेज दिया है। पुलिस हत्या के मामले में पहले भी पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है।
आरोपी गुरदयाल से पूछताछ करने पर पता चला कि वह अपने दोस्त शिवनारायण के कहने पर शिवनारायण व अन्य साथियों के साथ लेबर कैंप गया था। लेबर को लेकर शिवनारायण का झगड़ा मृतक आवेश आलम के साथ हो गया। इसी झगड़े के चलते उसने अन्य साथियों के साथ मिलकर आवेश आलम से मारपीट और बाद में उसकी मौत हो गई। राजेंद्रा पार्क थाने की पुलिस मामले में छानबीन कर रही है। ब्यूरो
विज्ञापन
विज्ञापन