{"_id":"696637036c795d6e53044bb2","slug":"tehsildar-got-the-measurement-done-from-the-bus-stand-to-daboda-turn-gurgaon-news-c-24-1-gur1002-77060-2026-01-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Gurugram News: तहसीलदार ने कराई बस अड्डे से डाबोदा मोड़ तक की पैमाइश","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Gurugram News: तहसीलदार ने कराई बस अड्डे से डाबोदा मोड़ तक की पैमाइश
विज्ञापन
विज्ञापन
सड़क के दोनों ओर 5 फुट से लेकर 20 फुट तक किया हुआ है कब्जा
संवाद न्यूज एजेंसी
फर्रुखनगर। डाबोदा मोड़ से बस अड्डा तक सड़क के नवनिर्माण को लेकर प्रशासन पूरी तरह गंभीर है। इसी कड़ी में तहसीलदार सज्जन कुमार सिंह ने टीम के साथ फर्रुखनगर बस स्टैंड से फाजिलपुर बादली मोड़ तक दोबारा पैमाइश की।
पैमाइश के दौरान नगरपालिका के चेयरमैन बीरबल सैनी और मनोनीत पार्षद रामबीर यादव भी मुख्य रूप से मौजूद रहे। सड़क की चौड़ाई को लेकर क्षेत्र में लंबे समय से असमंजस की स्थिति है। कहीं सड़क की पैमाइश 62 फुट तो कहीं 66 फुट है। तहसीलदार सज्जन कुमार सिंह ने स्पष्ट किया कि प्रशासन ने बारीकी से जांच शुरू कर दी है ताकि सड़क के वास्तविक आकार और सीमा का सटीक निर्धारण किया जा सके।
तहसीलदार ने बताया कि शुरुआती जांच में सड़क के दोनों ओर 5 फुट से लेकर 20 फुट तक के कब्जे किए हुए हैं। अवैध कब्जों की पूरी रिपोर्ट आगामी 7 दिन के भीतर तैयार कर नगर पालिका अधिकारियों और संबंधित विभागों को सौंप दी जाएगी, ताकि अतिक्रमण हटाकर सड़क निर्माण का रास्ता साफ हो सके।
चेयरमैन बीरबल सैनी ने भी आश्वासन दिया है कि सड़क का निर्माण पूरी गुणवत्ता के साथ किया जाएगा। हालांकि, सड़क की सीमा को लेकर उन्होंने पूर्व में कहा था कि उपलब्ध जगह के अनुसार ही काम होगा, लेकिन अब प्रशासनिक सक्रियता से स्थानीय निवासियों में एक अच्छी और चौड़ी सड़क की उम्मीद है।
Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
फर्रुखनगर। डाबोदा मोड़ से बस अड्डा तक सड़क के नवनिर्माण को लेकर प्रशासन पूरी तरह गंभीर है। इसी कड़ी में तहसीलदार सज्जन कुमार सिंह ने टीम के साथ फर्रुखनगर बस स्टैंड से फाजिलपुर बादली मोड़ तक दोबारा पैमाइश की।
पैमाइश के दौरान नगरपालिका के चेयरमैन बीरबल सैनी और मनोनीत पार्षद रामबीर यादव भी मुख्य रूप से मौजूद रहे। सड़क की चौड़ाई को लेकर क्षेत्र में लंबे समय से असमंजस की स्थिति है। कहीं सड़क की पैमाइश 62 फुट तो कहीं 66 फुट है। तहसीलदार सज्जन कुमार सिंह ने स्पष्ट किया कि प्रशासन ने बारीकी से जांच शुरू कर दी है ताकि सड़क के वास्तविक आकार और सीमा का सटीक निर्धारण किया जा सके।
विज्ञापन
विज्ञापन
तहसीलदार ने बताया कि शुरुआती जांच में सड़क के दोनों ओर 5 फुट से लेकर 20 फुट तक के कब्जे किए हुए हैं। अवैध कब्जों की पूरी रिपोर्ट आगामी 7 दिन के भीतर तैयार कर नगर पालिका अधिकारियों और संबंधित विभागों को सौंप दी जाएगी, ताकि अतिक्रमण हटाकर सड़क निर्माण का रास्ता साफ हो सके।
चेयरमैन बीरबल सैनी ने भी आश्वासन दिया है कि सड़क का निर्माण पूरी गुणवत्ता के साथ किया जाएगा। हालांकि, सड़क की सीमा को लेकर उन्होंने पूर्व में कहा था कि उपलब्ध जगह के अनुसार ही काम होगा, लेकिन अब प्रशासनिक सक्रियता से स्थानीय निवासियों में एक अच्छी और चौड़ी सड़क की उम्मीद है।