{"_id":"697b53c99c6293f60d0b7bd3","slug":"the-municipal-council-launched-the-anti-encroachment-drive-for-the-second-day-as-well-gurgaon-news-c-24-1-gur1002-78362-2026-01-29","type":"story","status":"publish","title_hn":"Gurugram News: नगरपरिषद ने दूसरे दिन भी चलाया अतिक्रमण हटाओ अभियान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Gurugram News: नगरपरिषद ने दूसरे दिन भी चलाया अतिक्रमण हटाओ अभियान
विज्ञापन
विज्ञापन
पलवल व बालूदा मार्ग से हटाया अतिक्रमण
संवाद न्यूज एजेंसी
सोहना। नगरपरिषद का अतिक्रमण हटाओ अभियान दूसरे दिन भी जारी रहा। इस अभियान में टीम ने बालूदा मार्ग से अस्थायी अतिक्रमण को हटाया गया। क्षेत्र में बृहस्पतिवार को परिषद की ओर से सड़कों से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई। परिषद की टीम ने अतिक्रमण हटाने की शुरुआत बाईपास से शुरू करके जखोपुर और बालूदा मार्ग से की।
लोगों को जैसे ही टीम द्वारा अतिक्रमण हटाने की सूचना मिली तो उन्होंने आनन-फानन में अपना समान समेटना शुरू कर दिया। टीम ने दुकानों के आगे लगे टीन शेड, साइन बोर्ड, तख्त, खोखों आदि को हटाया। इसके अलावा सार्वजनिक सड़कों पर रखे सामान को जब्त कर लिया गया। टीम का नेतृत्व परिषद एसडीओ राजपाल खटाना कर रहे थे। इसके अलावा टीम में जेई, लैंड अफसर, सुपरवाइजर आदि के अलावा पुलिस जवान मौजूद रहे।
Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
सोहना। नगरपरिषद का अतिक्रमण हटाओ अभियान दूसरे दिन भी जारी रहा। इस अभियान में टीम ने बालूदा मार्ग से अस्थायी अतिक्रमण को हटाया गया। क्षेत्र में बृहस्पतिवार को परिषद की ओर से सड़कों से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई। परिषद की टीम ने अतिक्रमण हटाने की शुरुआत बाईपास से शुरू करके जखोपुर और बालूदा मार्ग से की।
लोगों को जैसे ही टीम द्वारा अतिक्रमण हटाने की सूचना मिली तो उन्होंने आनन-फानन में अपना समान समेटना शुरू कर दिया। टीम ने दुकानों के आगे लगे टीन शेड, साइन बोर्ड, तख्त, खोखों आदि को हटाया। इसके अलावा सार्वजनिक सड़कों पर रखे सामान को जब्त कर लिया गया। टीम का नेतृत्व परिषद एसडीओ राजपाल खटाना कर रहे थे। इसके अलावा टीम में जेई, लैंड अफसर, सुपरवाइजर आदि के अलावा पुलिस जवान मौजूद रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन