{"_id":"6953baf6a9dfc1ffd308debf","slug":"the-picture-of-bhondsi-and-maruti-kunj-will-change-gurgaon-news-c-24-1-gur1002-75850-2025-12-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"Gurugram News: भोंडसी और मारुति कुंज की बदलेगी तस्वीर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Gurugram News: भोंडसी और मारुति कुंज की बदलेगी तस्वीर
विज्ञापन
विज्ञापन
नगर निगम सीवर, पानी और सड़क संबंधी सुविधाएं कराएगा उपलब्ध
संवाद न्यूज एजेंसी
बादशाहपुर। लंबे समय से मूलभूत सुविधाओं की कमी से जूझ रहे भोंडसी और मारुति कुंज क्षेत्र की तस्वीर अब बदलने जा रही है। सड़क, पेयजल संकट और सीवर व्यवस्था के अभाव में परेशान स्थानीय निवासियों को जल्द राहत मिलने की उम्मीद है। नगर निगम ने भोंडसी और मारुति कुंज के वैध घोषित होने पर अब यहां बुनियादी ढांचे को मजबूत करने की दिशा में कदम बढ़ाने शुरू कर दिए हैं।
कुछ साल पहले भोंडसी क्षेत्र में अवैध कॉलोनियां विकसित हो गई थीं, जहां सड़क, सीवर और पानी की सुविधा नहीं थी। अब प्रदेश सरकार ने भोंडसी क्षेत्र को नगर निगम में शामिल कर वैध घोषित कर दिया है। इसके बाद नगर निगम यहां पर विकास कार्य शुरू कराने जा रहा है। नगर निगम ने इन इलाकों में विकास कार्यों के लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू करने की तैयारी कर ली है। टेंडर जारी होते ही भोंडसी और मारुति कुंज क्षेत्र में सड़क निर्माण, पेयजल आपूर्ति और सीवर लाइन बिछाने जैसे कार्य शुरू किए जाएंगे।
निर्मल दरबार कॉलोनी के निवासी अजय देव ने बताया कि पिछले कई वर्षों से टूटी सड़कों के कारण धूल-मिट्टी उड़ती रहती है, जिससे प्रदूषण बढ़ रहा है और लोगों को सांस लेने में दिक्कत होती है। वहीं, वेदप्रकाश यादव का कहना है कि सरकारी जलापूर्ति न होने के कारण लोगों को मजबूरी में अवैध तरीके से बोरिंग करानी पड़ी है, जिससे भूजल स्तर पर भी खतरा मंडरा रहा है।
नगर निगम अधिकारियों के अनुसार, विकास कार्य पूरे होने के बाद क्षेत्रवासियों को स्वच्छ पेयजल, बेहतर सड़कें और सुव्यवस्थित सीवर प्रणाली की सुविधा मिलेगी। इससे इलाके की जीवनशैली और पर्यावरण दोनों में सुधार देखने को मिलेगा।
-- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- --
भोंडसी और मारुति कुंज क्षेत्र के लोगों की समस्याओं को लेकर लगातार नगर निगम के अधिकारियों से बातचीत की जा रही है। उन्होंने आश्वासन दिया है कि क्षेत्र में जल्द ही सड़क, पानी और सीवर से जुड़े कार्य प्राथमिकता के आधार पर शुरू कराए जाएंगे। -राज सिंह, पार्षद, वार्ड-19
भोंडसी और मारुति कुंज क्षेत्र की कुछ प्रमुख सड़कों की मरम्मत और पुनर्निर्माण को लेकर योजना तैयार की जा रही है। टेंडर प्रक्रिया पूरी होते ही क्षेत्र में विकास कार्य जल्द शुरू कर दिए जाएंगे, ताकि लोगों को मूलभूत सुविधाओं का लाभ मिल सके। -संदीप सिंह, कार्यकारी अभियंता, नगर निगम
-- -- -- -- -
खोह गांव में सूखे नल, टैंकर के भरोसे जीवन
मानेसर। खोह गांव में पानी का संकट गहराता जा रहा है। नगर निगम मानेसर में शामिल होने के बाद भी गांव को अभी तक मूलभूत सुविधाएं नहीं पाई हैं। यहां पर लगभग डेढ़ लाख लोग पानी के टैंकरों पर भरोसे हैं। ऐसे में लोगों को पीने के पानी के लिए भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसको लेकर ग्रामीणों ने केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत, विधायक बिमला चौधरी, मेयर डॉ. इंद्रजीत कौर यादव समेत कई लोगों को शिकायत दी है लेकिन समस्या पर सुनवाई नहीं हो रही है। वार्ड-13 के पार्षद रविंद्र यादव ने बताया कि पानी के संकट के कारण औद्योगिक क्षेत्र में काम करने वाले लोग अब धीरे-धीरे मकान खाली करने लग रहे हैं। हमारे गांव में रहने वाले करीब डेढ़ से दो लाख लोगों को रोजाना पानी के कारण परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। आने वाले समय में यह एक बड़ी समस्या उभरकर सामने आएगी। संवाद
Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
बादशाहपुर। लंबे समय से मूलभूत सुविधाओं की कमी से जूझ रहे भोंडसी और मारुति कुंज क्षेत्र की तस्वीर अब बदलने जा रही है। सड़क, पेयजल संकट और सीवर व्यवस्था के अभाव में परेशान स्थानीय निवासियों को जल्द राहत मिलने की उम्मीद है। नगर निगम ने भोंडसी और मारुति कुंज के वैध घोषित होने पर अब यहां बुनियादी ढांचे को मजबूत करने की दिशा में कदम बढ़ाने शुरू कर दिए हैं।
कुछ साल पहले भोंडसी क्षेत्र में अवैध कॉलोनियां विकसित हो गई थीं, जहां सड़क, सीवर और पानी की सुविधा नहीं थी। अब प्रदेश सरकार ने भोंडसी क्षेत्र को नगर निगम में शामिल कर वैध घोषित कर दिया है। इसके बाद नगर निगम यहां पर विकास कार्य शुरू कराने जा रहा है। नगर निगम ने इन इलाकों में विकास कार्यों के लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू करने की तैयारी कर ली है। टेंडर जारी होते ही भोंडसी और मारुति कुंज क्षेत्र में सड़क निर्माण, पेयजल आपूर्ति और सीवर लाइन बिछाने जैसे कार्य शुरू किए जाएंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन
निर्मल दरबार कॉलोनी के निवासी अजय देव ने बताया कि पिछले कई वर्षों से टूटी सड़कों के कारण धूल-मिट्टी उड़ती रहती है, जिससे प्रदूषण बढ़ रहा है और लोगों को सांस लेने में दिक्कत होती है। वहीं, वेदप्रकाश यादव का कहना है कि सरकारी जलापूर्ति न होने के कारण लोगों को मजबूरी में अवैध तरीके से बोरिंग करानी पड़ी है, जिससे भूजल स्तर पर भी खतरा मंडरा रहा है।
नगर निगम अधिकारियों के अनुसार, विकास कार्य पूरे होने के बाद क्षेत्रवासियों को स्वच्छ पेयजल, बेहतर सड़कें और सुव्यवस्थित सीवर प्रणाली की सुविधा मिलेगी। इससे इलाके की जीवनशैली और पर्यावरण दोनों में सुधार देखने को मिलेगा।
भोंडसी और मारुति कुंज क्षेत्र के लोगों की समस्याओं को लेकर लगातार नगर निगम के अधिकारियों से बातचीत की जा रही है। उन्होंने आश्वासन दिया है कि क्षेत्र में जल्द ही सड़क, पानी और सीवर से जुड़े कार्य प्राथमिकता के आधार पर शुरू कराए जाएंगे। -राज सिंह, पार्षद, वार्ड-19
भोंडसी और मारुति कुंज क्षेत्र की कुछ प्रमुख सड़कों की मरम्मत और पुनर्निर्माण को लेकर योजना तैयार की जा रही है। टेंडर प्रक्रिया पूरी होते ही क्षेत्र में विकास कार्य जल्द शुरू कर दिए जाएंगे, ताकि लोगों को मूलभूत सुविधाओं का लाभ मिल सके। -संदीप सिंह, कार्यकारी अभियंता, नगर निगम
खोह गांव में सूखे नल, टैंकर के भरोसे जीवन
मानेसर। खोह गांव में पानी का संकट गहराता जा रहा है। नगर निगम मानेसर में शामिल होने के बाद भी गांव को अभी तक मूलभूत सुविधाएं नहीं पाई हैं। यहां पर लगभग डेढ़ लाख लोग पानी के टैंकरों पर भरोसे हैं। ऐसे में लोगों को पीने के पानी के लिए भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसको लेकर ग्रामीणों ने केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत, विधायक बिमला चौधरी, मेयर डॉ. इंद्रजीत कौर यादव समेत कई लोगों को शिकायत दी है लेकिन समस्या पर सुनवाई नहीं हो रही है। वार्ड-13 के पार्षद रविंद्र यादव ने बताया कि पानी के संकट के कारण औद्योगिक क्षेत्र में काम करने वाले लोग अब धीरे-धीरे मकान खाली करने लग रहे हैं। हमारे गांव में रहने वाले करीब डेढ़ से दो लाख लोगों को रोजाना पानी के कारण परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। आने वाले समय में यह एक बड़ी समस्या उभरकर सामने आएगी। संवाद