{"_id":"697b54afc8375867950fa7ac","slug":"third-accused-in-canter-robbery-case-arrested-after-eight-years-gurgaon-news-c-24-1-gur1002-78356-2026-01-29","type":"story","status":"publish","title_hn":"Gurugram News: कैंटर लूटने के मामले में तीसरा आरोपी आठ साल बाद गिरफ्तार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Gurugram News: कैंटर लूटने के मामले में तीसरा आरोपी आठ साल बाद गिरफ्तार
विज्ञापन
विज्ञापन
सरिये से भरा था कैंटर, आरोपी को दो दिन के रिमांड पर लेकर पुलिस कर ही पूछताछ
अमर उजाला ब्यूरो
गुरुग्राम। खेड़कीदौला थाने की पुलिस ने हथियार के बल पर सरिये से भरे कैंटर लूटने के मामले में तीसरे आरोपी को आठ साल बाद 28 जनवरी को गुरुग्राम से गिरफ्तार किया है। आरोपी को अदालत में पेश करके दो दिन के रिमांड पर लिया है। इस मामले में पुलिस ने पहले ही दो आरोपियों को गिरफ्तार किया था। साथ ही कैंटर भी बरामद किया था।
गिरफ्तार आरोपी की पहचान नूंह के सालंभा गांव निवासी मोहम्मद उर्फ चवन्नी (47) के रूप में हुई है। आरोपी से पूछताछ में पता चला कि उसने हथियार के बल पर अपने चार अन्य साथियों के साथ मिलकर 10 अक्तूबर 2017 को खेड़कीदौला टोल के पास से सरिये से भरे कैंटर को लूटा था। लूट करने के बाद उसके अन्य साथी सरिये से भरे कैंटर को नूंह में मोबीन के पास लेकर गए थे। जहां मोबीन ने आरोपी अल्ताफ को सरिये दो लाख रुपये में बेच दिए थे। इन रुपयों में मोहम्मद उर्फ चवन्नी के हिस्से 30 हजार रुपये आए थे।
आरोपी मोहम्मद उर्फ चवन्नी का आपराधिक रिकॉर्ड जांचने पर पता चला कि उस पर चोरी करने, लूट करने व शस्त्र अधिनियम के तहत 10 मामले गुरुग्राम में, चोरी करने के तहत एक मामला राजस्थान में और चोरी करने व लूट करने के तहत दो मामले नूंह में पहले भी दर्ज हैं।
-- --
आरोपी मोहम्मद उर्फ चवन्नी को दो दिन के रिमांड पर लेकर मामले में पूछताछ की जा रही है। मामले में बरामदगी के हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं। इस मामले में दो आरोपियों मोबीन व अल्ताफ को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। कैंटर लूट मामले में संलिप्त अन्य आरोपियों को भी जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।
Trending Videos
अमर उजाला ब्यूरो
गुरुग्राम। खेड़कीदौला थाने की पुलिस ने हथियार के बल पर सरिये से भरे कैंटर लूटने के मामले में तीसरे आरोपी को आठ साल बाद 28 जनवरी को गुरुग्राम से गिरफ्तार किया है। आरोपी को अदालत में पेश करके दो दिन के रिमांड पर लिया है। इस मामले में पुलिस ने पहले ही दो आरोपियों को गिरफ्तार किया था। साथ ही कैंटर भी बरामद किया था।
गिरफ्तार आरोपी की पहचान नूंह के सालंभा गांव निवासी मोहम्मद उर्फ चवन्नी (47) के रूप में हुई है। आरोपी से पूछताछ में पता चला कि उसने हथियार के बल पर अपने चार अन्य साथियों के साथ मिलकर 10 अक्तूबर 2017 को खेड़कीदौला टोल के पास से सरिये से भरे कैंटर को लूटा था। लूट करने के बाद उसके अन्य साथी सरिये से भरे कैंटर को नूंह में मोबीन के पास लेकर गए थे। जहां मोबीन ने आरोपी अल्ताफ को सरिये दो लाख रुपये में बेच दिए थे। इन रुपयों में मोहम्मद उर्फ चवन्नी के हिस्से 30 हजार रुपये आए थे।
विज्ञापन
विज्ञापन
आरोपी मोहम्मद उर्फ चवन्नी का आपराधिक रिकॉर्ड जांचने पर पता चला कि उस पर चोरी करने, लूट करने व शस्त्र अधिनियम के तहत 10 मामले गुरुग्राम में, चोरी करने के तहत एक मामला राजस्थान में और चोरी करने व लूट करने के तहत दो मामले नूंह में पहले भी दर्ज हैं।
आरोपी मोहम्मद उर्फ चवन्नी को दो दिन के रिमांड पर लेकर मामले में पूछताछ की जा रही है। मामले में बरामदगी के हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं। इस मामले में दो आरोपियों मोबीन व अल्ताफ को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। कैंटर लूट मामले में संलिप्त अन्य आरोपियों को भी जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।