UP: सोनम नहीं... पति निकला बेवफा, दूसरी पत्नी व सास के साथ पीटा; पढ़ें महिला की पूरी आपबीती
सोनम का आरोप है कि पति और सास ने उसे लगातार शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताड़ित किया, वहीं अब पति की दूसरी शादी के बाद स्थिति और भी भयावह हो गई है। थककर तंग आ चुकी पीड़िता ने आखिरकार पुलिस का दरवाजा खटखटाया है।
 
                            विस्तार
कासना कोतवाली क्षेत्र से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां प्यार से शुरू हुई कहानी अब दर्द की दास्तां बन गई है। एक महिला ने अपने ही पति, सास और पति की दूसरी पत्नी पर उत्पीड़न, मारपीट के आरोप लगाए हैं। बुलंदशहर की रहने वाली सोनम शर्मा का कहना है कि उसने प्यार में पड़कर 29 अक्तूबर 2021 को गाजियाबाद में विशाल कुमार भाटी से कोर्ट मैरिज की थी, लेकिन शादी के बाद उसका जीवन एक बुरे सपने में बदल गया।
 
सोनम का आरोप है कि पति और सास ने उसे लगातार शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताड़ित किया, वहीं अब पति की दूसरी शादी के बाद स्थिति और भी भयावह हो गई है। थककर तंग आ चुकी पीड़िता ने आखिरकार पुलिस का दरवाजा खटखटाया है और न्याय की गुहार लगाई है। सोनम ने बताया कि कुछ समय पहले उसे पता चला कि उसके पति विशाल भाटी ने बिना तलाक लिए गांव बिरौड़ी निवासी एक महिला से दूसरी शादी कर ली है।
जब वह अपने अधिकारों की मांग करते हुए ससुराल पहुंची, तो सास शशि देवी, पति विशाल और उसकी दूसरी पत्नी पलक अधाना ने उसे घर में घुसने नहीं दिया और उसके साथ अभ्रद व्यवहार कर मारपीट की। इन लोगों ने उसे जान से मारने की धमकी भी दी। वहीं कोतवाली प्रभारी धर्मेंद्र शुक्ला का कहना है कि मामला दर्ज कर लिया गया है। आरोपी विशाल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पूरे मामले की निष्पक्ष जांच की जा रही है।
प्रेम में मिला छल... आहत युवती ने दे दी जान
                                                                                                                                 
                                                
                                                                                                                                 
                                                
                                                                                                                                 
                                                
                                                                                                                                 
                                                नोएडा के गढ़ी चौखंडी में तीन महीने पहले शुरू हुई एक दोस्ती ने 27 अक्तूबर को एक दर्दनाक मोड़ ले लिया। कंपनी में साथ काम करने वाले युवक-युवती के बीच नजदीकियां बढ़ीं, वादे हुए, सपने बुने गए लेकिन जब रिश्ता शादी तक पहुंचा तो युवक मुकर गया। प्रेम में धोखा खाई युवती ने पंखे से लटककर अपनी जान दे दी। मां की शिकायत पर पुलिस ने अब युवक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
कोतवाली फेज थ्री पुलिस ने इस मामले में रिपोर्ट दर्ज कर ली है। मूलरूप से आगरा निवासी महिला ने पुलिस से शिकायत की है कि उनकी बेटी करीब तीन माह पहले आगरा से नोएडा में नौकरी करने के लिए आई थी। वह कोतवाली फेज थ्री क्षेत्र की एक कंपनी में काम करती थी और गढ़ी चौखंडी में रहती थी।
कंपनी में देहात के जामू गांव निवासी भानू सिंह से हुई। दोनों के बीच बातचीत होने लगी। एक दिन महिला को उसकी बेटी ने बताया कि वह भानू के साथ शादी करना चाहती है। भानू ने भी उसे शादी करने का भरोसा दिया है। इस पर महिला ने भी अपनी सहमति दे दी।
आरोप है कि कुछ दिन बाद ही भानू ने उससे शादी करने से इनकार कर दिया। इससे परेशान होकर युवती ने 27 अक्तूबर को कमरे में पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। एसीपी वर्णिका सिंह का कहना है कि इस मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।