सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Delhi NCR ›   Noida News ›   Aim to eliminate Naxalism from the country by 2026 says Piyush Goyal

Greater Noida: 2026 तक देश से नक्सलवाद खत्म करने का लक्ष्य, पीयूष गोयल बोले

माई सिटी रिपोर्टर, ग्रेटर नोएडा Published by: अनुज कुमार Updated Wed, 07 May 2025 10:16 PM IST
विज्ञापन
सार

गलगोटिया विश्वविद्यालय के नौवें दीक्षांत समारोह में केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि प्रधानमंत्री ने देश में नक्सलवादी ताकतों को समाप्त करने की थानी हैं। गत वर्षों में करीब 150 जिलों में जहां नक्सलवाद की घटनाएं होती थी।

Aim to eliminate Naxalism from the country by 2026 says Piyush Goyal
पीयूष गोयल - फोटो : अमर उजाला
loader
Trending Videos

विस्तार
Follow Us

पहलगाम की घटना के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने संकल्प लिया था कि ऐसा मुंहतोड़ जवाब देंगे कि कभी किसी की हिम्मत भारत की ओर आंख उठाकर देखने की न पड़े। बुधवार की सुबह एक बजकर 44 मिनट पर मैं जगा हुआ था। अपने कुछ पेपर कर रहा था। उसी दौरान मुझे नोटिफिकेशन आया और फिर दफ्तर से फोन आया।

Trending Videos


मुझे बताया गया कि नौ स्थानों पर आंतकवादियों के अड्डो को सेना के जवानों ने करारा उत्तर दिया है। देश के लिए आज गर्व का दिन है। यह बातें गलगोटिया विश्वविद्यालय के नौवें दीक्षांत समारोह में केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहीं। उन्होंने कहा कि तीनों सेना के अधिकारियों ने करके दिखा दिया है कि सबसे शक्तिशाली सेना भारत की है। आतंकवादी हमले में जान गवांने वाले परिवारों के सदस्यों से कहना चाहूंगा कि उनके जिगर के टुकड़ों का बलिदान व्यर्थ नहीं गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन


आगे कहा कि प्रधानमंत्री ने देश में नक्सलवादी ताकतों को समाप्त करने की थानी हैं। गत वर्षों में करीब 150 जिलों में जहां नक्सलवाद की घटनाएं होती थी। उसमें त्वरित कार्रवाई करके देश में नक्सल ताकतों को समाप्त किया जा रहा है। देश में 31 मार्च 2026 तक यह संकल्प लेकर चला है कि पूरी तरीके से नक्सलवाद को समाप्त करना है। उससे भी कठोर कार्रवाई चल रही है।

देश की अर्थव्यवस्था कैसे मजबूत हो इसके लिए भी काम किया जा रहा है। कोई भी देश तभी ताकतवर माना जाएगा जब वहां पर आर्थिक सुरक्षा भी हो और राष्ट्रीय सुरक्षा का भी ध्यान रखा जाएगा। जब तक आर्थिक सुरक्षा नहीं होगी तब तक देश की रक्षा करना संभव नहीं होगा। पिछले 11 वर्षों में देश ने आर्थिक प्रगति की है। हम 11वीं विश्व की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था से पांच भी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गए है।

आईएमए की रिपोर्ट के अनुसार देश इस साल विश्व की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था में शामिल हो जाएगा। अगले दो साल में भारत विश्व की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा। देश के युवा ही आर्थिक स्तंभ हैं। 2047 तक आपके की ताकत से देश विकसित राष्ट्र बनेगा। उन्होंने 5123 छात्र छात्राओं विभिन्न पाठ्यक्रमों में उपाधियां प्रदान की गईं।

बड़ी से बड़ी चुनौती को अवसर में बदलने में सक्षम 
हमें एक ऐसे भारत का निर्माण करना है। जहां सभी को सबसे बेहतर सुविधाएं मिले। जिस प्रकार से नोएडा एयरपोर्ट बन रहा है। एशिया का सबसे बड़ा एयरपोर्ट बन रहा है। भारत विश्व का सबसे आकर्षण का केंद्र बना रहा है। 140 करोड़ भारतवासियों की यह ताकत है कि विश्व हमारी ओर देख रहा है। विश्व में कई चुनौतियां हैं,लेकिन भारत ने यह दिखा दिया है कि बड़ी से बड़ी चुनौती से हम अवसर में बदलने में सक्षम हुए हैं। इस मौके पर उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक, सांसद डॉक्टर महेश शर्मा,जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह के साथ अन्य लोग मौजूद रहे। 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed