{"_id":"68cc02346f977be95e06c439","slug":"allegation-of-loot-grnoida-news-c-23-1-lko1064-75561-2025-09-18","type":"story","status":"publish","title_hn":"Noida News: युवकों से स्कूटी समेत सामान लूट की घटना को चोरी में किया दर्ज","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Noida News: युवकों से स्कूटी समेत सामान लूट की घटना को चोरी में किया दर्ज
विज्ञापन

विज्ञापन
युवकों से स्कूटी समेत सामान लूट की घटना को चोरी में किया दर्ज
संवाद न्यूज एजेंसी
दादरी। बादलपुर कोतवाली क्षेत्र के दुरयाई गांव के समीप स्कूटी सवार दो युवकों को तमंचा के बल पर स्कूटी, मोबाइल, चेन, अंगूठी , लैपटॉप आदि लूट कर ले गए। शोर मचाने पर जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। चोरी की धाराओं में घटना की रिपोर्ट दर्ज की गई है।
गाजियाबाद के प्रताप विहार निवासी साहिल ध्यानी ने बताया कि वह 7 सितंबर को वेव सिटी निवासी अपने दोस्त विकास त्रिपाठी से मिलने गया था। शाम के समय वहां से स्कूटी पर दोस्त विकास त्रिपाठी के साथ गाजियाबाद के लिए जा रहे थे। जब वह बादलपुर कोतवाली क्षेत्र के दुरयाई गांव के समीप पहुंचे तो बाइक व स्कूटी पर सवार बदमाशों ने तमंचा के बल पर रोक लिया। तमंचा दिखाकर मारपीट की गई। बैग में रखें मोबाइल, लैपटॉप, अंगूठी, चेन, घडी तथा स्कूटी लूट ली। लूट की सूचना पुलिस को दी गई। मामले में जांच कर बदमाशों की गिरफ्तार करने का आश्वासन देकर पीड़ितों को भेज दिया गया। एक सप्ताह बाद घटना की रिपोर्ट चोरी में दर्ज की गई है। प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार का कहना है कि घटना को अंजाम देने में तीन बदमाश शामिल रहे। जबकि स्कूटी को दादरी पुलिस ने बरामद कर लिया है।

संवाद न्यूज एजेंसी
दादरी। बादलपुर कोतवाली क्षेत्र के दुरयाई गांव के समीप स्कूटी सवार दो युवकों को तमंचा के बल पर स्कूटी, मोबाइल, चेन, अंगूठी , लैपटॉप आदि लूट कर ले गए। शोर मचाने पर जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। चोरी की धाराओं में घटना की रिपोर्ट दर्ज की गई है।
गाजियाबाद के प्रताप विहार निवासी साहिल ध्यानी ने बताया कि वह 7 सितंबर को वेव सिटी निवासी अपने दोस्त विकास त्रिपाठी से मिलने गया था। शाम के समय वहां से स्कूटी पर दोस्त विकास त्रिपाठी के साथ गाजियाबाद के लिए जा रहे थे। जब वह बादलपुर कोतवाली क्षेत्र के दुरयाई गांव के समीप पहुंचे तो बाइक व स्कूटी पर सवार बदमाशों ने तमंचा के बल पर रोक लिया। तमंचा दिखाकर मारपीट की गई। बैग में रखें मोबाइल, लैपटॉप, अंगूठी, चेन, घडी तथा स्कूटी लूट ली। लूट की सूचना पुलिस को दी गई। मामले में जांच कर बदमाशों की गिरफ्तार करने का आश्वासन देकर पीड़ितों को भेज दिया गया। एक सप्ताह बाद घटना की रिपोर्ट चोरी में दर्ज की गई है। प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार का कहना है कि घटना को अंजाम देने में तीन बदमाश शामिल रहे। जबकि स्कूटी को दादरी पुलिस ने बरामद कर लिया है।
विज्ञापन
विज्ञापन