अमर उजाला शिक्षक सम्मान: 175 शिक्षकों को उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने किया सम्मानित, बोले- मेहनत को पहचान मिली
Amar Ujala Shikshak Samman 2025: अमर उजाला शिक्षक सम्मान समारोह में नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद के 175 शिक्षकों को उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने सम्मानित किया।

विस्तार
अमर उजाला शिक्षक सम्मान 2025 के तहत शनिवार को सेक्टर-125 स्थित एमिटी विश्वविद्यालय में नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद के 175 शिक्षकों को उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने सम्मानित किया। सम्मान पाकर शिक्षकों ने कहा कि उनकी मेहनत को पहचान मिली है और वे गौरव महसूस कर रहे हैं।


शिक्षक सम्मान समारोह के दौरान भावनाओं और गर्व का अद्भुत संगम देखने को मिला। जैसे ही एंकर ने एक-एक करके शिक्षकों के नाम पुकारना शुरू किया, एक शिक्षिका की आंखों से आंसू छलक पड़े। मंच की सीढ़ियां चढ़ते हुए उन्होंने अमर उजाला और अपने प्यारे बच्चों का धन्यवाद कर सबका दिल जीत लिया। उनके ये शब्द सुनकर आसपास खड़े लोग तालियां बजाने से खुद को रोक नहीं पाए।

इसके बाद हर शिक्षक अपने नाम की प्रतीक्षा में और अधिक उत्साहित नजर आए। सम्मान पाने का गौरव केवल शिक्षकों तक सीमित नहीं रहा, बल्कि उनके परिजनों के चेहरों पर भी खास चमक दिखाई दी। जैसे ही कोई शिक्षक मंच पर पहुंचते, उनके परिजन फोटो खींचने में जुट जाते।

तीन साल से आयोजित हो रहा कार्यक्रम
अमर उजाला की ओर से लगातार तीसरे साल से आयोजित किए जा रहे शिक्षक सम्मान 2025 में इस बार स्कूलों की संख्या में रिकॉर्ड बढ़ोतरी हुई है। शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्टता और समर्पण को सम्मानित करने वाली इस पहल में हर साल ज्यादा से ज्यादा स्कूल जुड़ रहे हैं।

यहां देखें कार्यक्रम से जुड़ी तस्वीरें...