सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Delhi NCR ›   Noida News ›   Bank accounts of 50 builders will be frozen, projects will also be sealed

UP: 50 बिल्डरों के बैंक अकाउंट फ्रीज और प्रोजेक्ट भी होंगे सील, यूपी रेरा के RC के पैसे नहीं देने पर कार्रवाई

नवीन कुमार, अमर उजाला, ग्रेटर नोएडा Published by: विजय पुंडीर Updated Tue, 06 May 2025 06:41 AM IST
विज्ञापन
सार

जिला प्रशासन के पास यूपी रेरा की करीब 2700 आरसी लंबित है। जो 600 करोड़ रुपये से अधिक की है। इसमें से अकेले दादरी तहसील में करीब 500 करोड़ रुपये की आरसी लंबित है। बार-बार नोटिस के बाद भी बिल्डर पैसा जमा नहीं कर रहे हैं। 

Bank accounts of 50 builders will be frozen, projects will also be sealed
यूपी रेरा - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

जिला प्रशासन ने रिकवरी सर्टिफिकेट (आरसी) का पैसा नहीं देने वाले बिल्डरों के खिलाफ सख्ती शुरू कर दी है। प्रशासन ने लंबे समय से आरसी का पैसा जमा नहीं कराने वाले 50 से अधिक बिल्डरों को चिह्नित किया है।

loader
Trending Videos


अब बिल्डरों के बैंक अकाउंट को फ्रीज करने और प्रोजेक्ट को सील करने की कार्रवाई की जाएगी। इसकी शुरुआत हो गई है। अब तक 10 से अधिक बिल्डरों के बैंक अकाउंट को फ्रीज और प्रोजेक्ट सील करने की कार्रवाई हो चुकी है। बाकी बिल्डरों पर भी जल्द कार्रवाई होगी।
विज्ञापन
विज्ञापन


जिला प्रशासन के पास यूपी रेरा की करीब 2700 आरसी लंबित है। जो 600 करोड़ रुपये से अधिक की है। इसमें से अकेले दादरी तहसील में करीब 500 करोड़ रुपये की आरसी लंबित है। बार-बार नोटिस के बाद भी बिल्डर पैसा जमा नहीं कर रहे हैं। अब प्रशासन ने दादरी तहसील की टीम ने 50 से अधिक बिल्डरों को चिन्हित किया है। इनमें छोटे-छोटे 31 बिल्डर शामिल हैं। हर बिल्डर पर एक करोड़ से कम धनराशि बकाया है। पिछले दो से छह माह के दौरान बिल्डरों ने आरसी का पैसा जमा नहीं कराया है। इनको चेतावनी जारी की गई पर कोई असर नहीं हुआ। पहले चरण में इन 31 बिल्डरों के प्रोजेक्ट को सील और अकाउंट को फ्रीज करने की कार्रवाई की जाएगी। इनमें से 5 से अधिक बिल्डरों पर कार्रवाई हो चुकी है।

दिल्ली में नहीं हो रही बिल्डरों से वसूली
यूपी रेरा की 332 आरसी से जुड़े बिल्डरों के कार्यालय दिल्ली में है। मामले में यूपी रेरा की सहमति के बाद प्रशासन ने सभी आरसी को दिल्ली भेज दी है। हालांकि वहां से वसूली नहीं हो रही है। इस कारण खरीदारों के 200 करोड़ से अधिक धनराशि फंसी है। पीड़ित खरीदार 5 साल से वसूली का इंतजार कर रहे हैं।


दादरी तहसील के टॉप-10 बकायेदार बिल्डर

बिल्डर का नाम              बकाया धनराशि
उत्तम स्टील एंड एसोसिएट्स     56.80 करोड़
रुद्रा बिल्डवेल होम्स            37.68 करोड़
रुद्रा बिल्डवेल प्रोजेक्ट्स        32.32 करोड़
अंसल हाईटेक टाउनशिप     26.18 करोड़
एलिगेंट इंफ्राकॉन                15.01 करोड़
ला रेजीडेंसिया डेवलपर्स       13.65 करोड़
गार्डेनिया इंडिया              11.56 करोड़
कासमास इंफ्रास्टेट      10.96 करोड़
एसजेपी इंफ्राकाॅन             07.58 करोड़
फ्यूचर वर्ल्ड ग्रीन होम्स     06.86 कराेड़

यूपी रेरा की आरसी का पैसा नहीं देने वाले बिल्डरों पर कार्रवाई की जा रही है। अगर बिल्डर आरसी का पैसा जमा नहीं करेंगे तो प्रोजेक्ट सील करने के साथ ही बैंक अकाउंट फ्रीज कर वसूली की जाएगी। अन्य मदों की आरसी पर भी वसूली की कार्रवाई की जा रही है। - अतुल कुमार अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व)
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed