{"_id":"681caca3422624e2e107db6c","slug":"building-plaster-fall-on-car-grnoida-news-c-23-1-vns1013-61379-2025-05-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"Noida News: 16वीं मंजिल से कार के ऊपर गिरा बालकनी का प्लास्टर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Noida News: 16वीं मंजिल से कार के ऊपर गिरा बालकनी का प्लास्टर
विज्ञापन


Trending Videos
16वीं मंजिल से कार के ऊपर आकर गिरा बालकनी का प्लास्टर
-ग्रेनो वेस्ट की इको विलेज-2 सोसाइटी के टावर सी-4 की घटना
-कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त, बिल्डर पर घटिया निर्माण सामग्री के प्रयोग का आरोप
माई सिटी रिपोर्टर
ग्रेटर नोएडा। ग्रेनो वेस्ट की इको विलेज-2 सोसाइटी के टावर सी-4 की 16वीं मंजिल के एक फ्लैट की बालकनी के प्लास्टर का बड़ा हिस्सा अचानक नीचे गिर गया। प्लास्टर एक कार के ऊपर आकर गिरा। जिससे कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। घटना के बाद से निवासियों में रोष है। उनका आरोप है कि बिल्डर ने घटिया निर्माण सामग्री का प्रयोग किया।
निवासियों ने बताया कि बृहस्पतिवार सुबह करीब 10 बजे टावर सी-4 की 16वीं मंजिल के एक फ्लैट की बालकनी के प्लास्टर का बड़ा हिस्सा नीचे गिर गया। जो नीचे खड़ी कार पर आकर गिरा। कार पर प्लास्टर गिरने की तेज आवाज से निवासी सहम गए। लोगों ने बाहर निकलकर देखा तो कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई थी। कार टावर सी-4 निवासी विशाल सक्सेना की है। निवासियों का कहना है कि जिस जगह पर कार खड़ी थी, वहां पार्किंग नहीं है बल्कि टावर की सड़क है। हाउसकीपिंग स्टाफ अक्सर वहां बैठा रहता है। साथ ही बच्चे भी खेलते रहते हैं। अगर उस समय बच्चे या कर्मचारी होते तो बड़ा हादसा हो सकता था। लोगों ने निर्माण की गुणवत्ता पर सवाल उठाए है। वहीं कार मालिक विशाल का कहना है कि मेंटेनेंस टीम से शिकायत की गई है। उन्होंने गलती मानकर माफी मांगी है।
विज्ञापन
Trending Videos
-ग्रेनो वेस्ट की इको विलेज-2 सोसाइटी के टावर सी-4 की घटना
-कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त, बिल्डर पर घटिया निर्माण सामग्री के प्रयोग का आरोप
माई सिटी रिपोर्टर
ग्रेटर नोएडा। ग्रेनो वेस्ट की इको विलेज-2 सोसाइटी के टावर सी-4 की 16वीं मंजिल के एक फ्लैट की बालकनी के प्लास्टर का बड़ा हिस्सा अचानक नीचे गिर गया। प्लास्टर एक कार के ऊपर आकर गिरा। जिससे कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। घटना के बाद से निवासियों में रोष है। उनका आरोप है कि बिल्डर ने घटिया निर्माण सामग्री का प्रयोग किया।
निवासियों ने बताया कि बृहस्पतिवार सुबह करीब 10 बजे टावर सी-4 की 16वीं मंजिल के एक फ्लैट की बालकनी के प्लास्टर का बड़ा हिस्सा नीचे गिर गया। जो नीचे खड़ी कार पर आकर गिरा। कार पर प्लास्टर गिरने की तेज आवाज से निवासी सहम गए। लोगों ने बाहर निकलकर देखा तो कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई थी। कार टावर सी-4 निवासी विशाल सक्सेना की है। निवासियों का कहना है कि जिस जगह पर कार खड़ी थी, वहां पार्किंग नहीं है बल्कि टावर की सड़क है। हाउसकीपिंग स्टाफ अक्सर वहां बैठा रहता है। साथ ही बच्चे भी खेलते रहते हैं। अगर उस समय बच्चे या कर्मचारी होते तो बड़ा हादसा हो सकता था। लोगों ने निर्माण की गुणवत्ता पर सवाल उठाए है। वहीं कार मालिक विशाल का कहना है कि मेंटेनेंस टीम से शिकायत की गई है। उन्होंने गलती मानकर माफी मांगी है।
विज्ञापन
विज्ञापन