{"_id":"681b89422687527a750a5f49","slug":"new-india-will-neither-bow-down-nor-stop-nor-pause-piyush-goyal-noida-news-c-23-1-vns1013-61367-2025-05-07","type":"story","status":"publish","title_hn":"Noida News: नया भारत अब न झुकेगा, न रुकेगा और न थमेगा- पीयूष गोयल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Noida News: नया भारत अब न झुकेगा, न रुकेगा और न थमेगा- पीयूष गोयल
विज्ञापन


Trending Videos
फोटो
- गलगोटिया विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में बोले केंद्रीय मंत्री, जिगर के टुकड़ों का बलिदान व्यर्थ नहीं गया है
- 5123 मेधावियों को उपाधि देकर किया सम्मानित, खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को भी दिया सम्मान
माई सिटी रिपोर्टर
ग्रेटर नोएडा। गलगोटिया विश्वविद्यालय के नौवें दीक्षांत समारोह में बुधवार को मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने देश की सुरक्षा, अर्थव्यवस्था और युवाओं की भूमिका बताई। उन्होंने कहा कि नया भारत अब न झुकेगा, न रुकेगा और न थमेगा। उन्होंने बताया कि कैसे पहलगाम हमले के बाद देश की सेना ने आतंकियों को करारा जवाब देकर भारत की शक्ति का परिचय दिया।
गोयल ने कहा कि भारत अब आतंकवाद और नक्सलवाद को जड़ से खत्म करने की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहा है। 2026 तक नक्सलवाद को समाप्त करने का लक्ष्य तय किया गया है। केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने विश्वविद्यालय परिसर में आयोजित भव्य समारोह में 5123 छात्र छात्राओं विभिन्न पाठ्यक्रमों में उपाधियां प्रदान की। इस दौरान खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाडिय़ों को भी सम्मानित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि देश के लिए आज गर्व का दिन है।
नया भारत अब न झुकेगा, न रुकेगा और न थमेगा। प्रधानमंत्री ने देश में नक्सलवादी ताकतों को समाप्त करने की ठानी हैं। पहलगाम की घटना के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने संकल्प लिया था कि ऐसा मुंहतोड़ जवाब देंगे कि कभी किसी की हिम्मत भारत की ओर आंख उठाकर देखने की न पड़े। देश की अर्थव्यवस्था कैसे मजबूत हो इसके लिए भी काम किया जा रहा है। कोई भी देश तभी ताकतवर माना जाएगा जब वहां पर आर्थिक सुरक्षा भी हो और राष्ट्रीय सुरक्षा का भी ध्यान रखा जाएगा। पिछले 11 वर्षों में देश ने आर्थिक प्रगति की है। हम विश्व की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गए है।
-- -- -- -- -- -- -
बड़ी से बड़ी चुनौती को अवसर में बदलने में सक्षम
हमें एक ऐसे भारत का निर्माण करना है। जहां सभी को सबसे बेहतर सुविधाएं मिले। जिस प्रकार से नोएडा एयरपोर्ट बन रहा है। एशिया का सबसे बड़ा एयरपोर्ट बन रहा है। भारत विश्व का सबसे आकर्षण का केंद्र बना रहा है। 140 करोड़ भारतवासियों की यह ताकत है कि विश्व हमारी ओर देख रहा है। यूके के साथ समझौते से कई प्रकार की नौकरी के रास्ते खुले हैं। टैक्सटाइल, फार्मर, इलेक्ट्रानिक का क्षेत्र हो हर क्षेत्र में नौकरी मिलेगी। यूके जाने वाले लोगों को अब 22 प्रतिशत टैक्स नहीं देना होगा। उन्होेंने युवाओं से कहा कि अब आगे आने का समय है। उत्तर प्रदेश में डिफेंस कारिडोर बनने जा रहा है। यहां ड्रोन से लेकर अन्य उपकरण तैयार होंगे। देश में गलगोटिया तीसरे स्थान पर है,जो सबसे अधिक पेटेंट कराते हैं।
देश के विकास में दें योगदान
उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने कहा कि ग्रेटर नोएडा में गलगोटिया विश्वविद्यालय छात्रों के हित के लिए काम कर रहा है। देश की शिक्षा व्यवस्था में इनका भी अहम योगदान है। छात्रों से कहना चाहूंगा कि देश के विकास में अपना भी योगदान दे। 200 से अधिक देशों के छात्र प्रदेश में पढ़ाई कर रहे हैं। अखिल भारतीय विश्वविद्यालय परिषद के अध्यक्ष विनय कुमार पाठक ने युवाओं को स्टार्टअप की राह पर चलने के लिए प्रेरित किया। इस मौके पर सांसद डॉ महेश शर्मा,जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह, कार्यकारी अधिकारी डॉ. ध्रुव गलगोटिया, कुलपति प्रो. बाबू, परीक्षा नियंत्रक, प्रो. भट्टाचार्या, रजिस्ट्रार नितिन गौर, बोट कंपनी के फाउंडर अमन गुप्ता समेत अन्य लोग मौजूद रहे।
विज्ञापन
Trending Videos
- गलगोटिया विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में बोले केंद्रीय मंत्री, जिगर के टुकड़ों का बलिदान व्यर्थ नहीं गया है
- 5123 मेधावियों को उपाधि देकर किया सम्मानित, खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को भी दिया सम्मान
माई सिटी रिपोर्टर
ग्रेटर नोएडा। गलगोटिया विश्वविद्यालय के नौवें दीक्षांत समारोह में बुधवार को मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने देश की सुरक्षा, अर्थव्यवस्था और युवाओं की भूमिका बताई। उन्होंने कहा कि नया भारत अब न झुकेगा, न रुकेगा और न थमेगा। उन्होंने बताया कि कैसे पहलगाम हमले के बाद देश की सेना ने आतंकियों को करारा जवाब देकर भारत की शक्ति का परिचय दिया।
गोयल ने कहा कि भारत अब आतंकवाद और नक्सलवाद को जड़ से खत्म करने की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहा है। 2026 तक नक्सलवाद को समाप्त करने का लक्ष्य तय किया गया है। केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने विश्वविद्यालय परिसर में आयोजित भव्य समारोह में 5123 छात्र छात्राओं विभिन्न पाठ्यक्रमों में उपाधियां प्रदान की। इस दौरान खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाडिय़ों को भी सम्मानित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि देश के लिए आज गर्व का दिन है।
विज्ञापन
विज्ञापन
नया भारत अब न झुकेगा, न रुकेगा और न थमेगा। प्रधानमंत्री ने देश में नक्सलवादी ताकतों को समाप्त करने की ठानी हैं। पहलगाम की घटना के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने संकल्प लिया था कि ऐसा मुंहतोड़ जवाब देंगे कि कभी किसी की हिम्मत भारत की ओर आंख उठाकर देखने की न पड़े। देश की अर्थव्यवस्था कैसे मजबूत हो इसके लिए भी काम किया जा रहा है। कोई भी देश तभी ताकतवर माना जाएगा जब वहां पर आर्थिक सुरक्षा भी हो और राष्ट्रीय सुरक्षा का भी ध्यान रखा जाएगा। पिछले 11 वर्षों में देश ने आर्थिक प्रगति की है। हम विश्व की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गए है।
बड़ी से बड़ी चुनौती को अवसर में बदलने में सक्षम
हमें एक ऐसे भारत का निर्माण करना है। जहां सभी को सबसे बेहतर सुविधाएं मिले। जिस प्रकार से नोएडा एयरपोर्ट बन रहा है। एशिया का सबसे बड़ा एयरपोर्ट बन रहा है। भारत विश्व का सबसे आकर्षण का केंद्र बना रहा है। 140 करोड़ भारतवासियों की यह ताकत है कि विश्व हमारी ओर देख रहा है। यूके के साथ समझौते से कई प्रकार की नौकरी के रास्ते खुले हैं। टैक्सटाइल, फार्मर, इलेक्ट्रानिक का क्षेत्र हो हर क्षेत्र में नौकरी मिलेगी। यूके जाने वाले लोगों को अब 22 प्रतिशत टैक्स नहीं देना होगा। उन्होेंने युवाओं से कहा कि अब आगे आने का समय है। उत्तर प्रदेश में डिफेंस कारिडोर बनने जा रहा है। यहां ड्रोन से लेकर अन्य उपकरण तैयार होंगे। देश में गलगोटिया तीसरे स्थान पर है,जो सबसे अधिक पेटेंट कराते हैं।
देश के विकास में दें योगदान
उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने कहा कि ग्रेटर नोएडा में गलगोटिया विश्वविद्यालय छात्रों के हित के लिए काम कर रहा है। देश की शिक्षा व्यवस्था में इनका भी अहम योगदान है। छात्रों से कहना चाहूंगा कि देश के विकास में अपना भी योगदान दे। 200 से अधिक देशों के छात्र प्रदेश में पढ़ाई कर रहे हैं। अखिल भारतीय विश्वविद्यालय परिषद के अध्यक्ष विनय कुमार पाठक ने युवाओं को स्टार्टअप की राह पर चलने के लिए प्रेरित किया। इस मौके पर सांसद डॉ महेश शर्मा,जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह, कार्यकारी अधिकारी डॉ. ध्रुव गलगोटिया, कुलपति प्रो. बाबू, परीक्षा नियंत्रक, प्रो. भट्टाचार्या, रजिस्ट्रार नितिन गौर, बोट कंपनी के फाउंडर अमन गुप्ता समेत अन्य लोग मौजूद रहे।