{"_id":"681b82c212a117ccfc0cf6eb","slug":"only-eight-people-reached-to-get-medical-certificate-for-amarnath-yatra-noida-news-c-1-gnd1002-2918003-2025-05-07","type":"story","status":"publish","title_hn":"Noida News: सिर्फ आठ लोग पहुंचे अमर नाथ यात्रा के लिए मेडिकल सर्टिफिकेट बनवाने","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Noida News: सिर्फ आठ लोग पहुंचे अमर नाथ यात्रा के लिए मेडिकल सर्टिफिकेट बनवाने
विज्ञापन


Trending Videos
-भारत-पाक तनाव का असर, पिछले कई दिनों का सबसे कम रिकॉर्ड
नेहा शर्मा
नोएडा। भारत पाक तनाव का असर अमरनाथ यात्रा के लिए बनने वाले मेडिकल सर्टिफिकेट पर भी देखने को मिला। बुधवार को जिला अस्पताल में अमरनाथ यात्रा के लिए सिर्फ आठ लोग मेडिकल सर्टिफिकेट बनवाने के लिए पहुंचे। जबकि इससे पहले यह आंकड़ा 50 से 60 के बीच में रहता था। अब तक ढ़ाई हजार से ज्यादा मेडिकल सर्टिफिकेट बनाए गए हैं।
जुलाई से अमरनाथ यात्रा शुरू होने वाली है। अमर नाथ यात्रा पर जाने से पहले श्रद्धालुओं के लिए मेडिकल बनवाना अनिवार्य है। इसके लिए जिला अस्पताल में मेडिकल सर्टिफिकेट बनाए जा रहे हैं। इसके लिए अलग से पंजीकरण काउंटर बनाया गया है, ताकि लोगों को मरीजों के साथ पंजीकरण के लिए लंबी लाइन में न लगना पड़े। श्रद्धालुओं को शुगर, रक्तचाप, ईसीजी समेत कई जांच के बाद मेडिकल सर्टिफिकेट जारी किया जा रहा है। पहले यहां हर दिन 100 से 150 लोग मेडिकल सर्टिफिकेट बनवाने के लिए आ रहे थे। काउंटर पर लोगों की लंबी लाइन लग रही थी। इसके बाद पहलगाम में हुए आंतकी हमले के बाद मेडिकल सर्टिफिकेट के लिए पहुंचे वालों का आंकड़ा कम हो गया। हालांकि एक हफ्ते बाद आंकड़ा फिर से बढ़ने लगा और यह 50 से 60 के बीच पहुंच गया।
लेकिन मंगलवार देर रात भारत की ओर पीओके और पाकिस्तान के कई आतंकी ठिकानों पर गोलीबारी कर कई आतंकियों काे ढ़ेर कर दिया गया है। इसके बाद लोगों की ओर से दोनों देशों में युद्ध की संभावना जताई जा रही है। लोग एक दूसरे से युद्ध की बातें कर रहे हैं। इसका असर कई चीजों पर देखने को मिल रहा है। अमरनाथ यात्रियों पर भी देखने को मिला। सीएमएस डॉ रेनू अग्रवाल ने बताया कि अब तक ढाई हजार लोगों ने मेडिकल सर्टिफिकेट बनाए गए हैं। पहले की तुलना में मेडिकल सर्टिफिकेट बनवाने वालों का आंकड़ा कम हुआ है।
विज्ञापन
Trending Videos
नेहा शर्मा
नोएडा। भारत पाक तनाव का असर अमरनाथ यात्रा के लिए बनने वाले मेडिकल सर्टिफिकेट पर भी देखने को मिला। बुधवार को जिला अस्पताल में अमरनाथ यात्रा के लिए सिर्फ आठ लोग मेडिकल सर्टिफिकेट बनवाने के लिए पहुंचे। जबकि इससे पहले यह आंकड़ा 50 से 60 के बीच में रहता था। अब तक ढ़ाई हजार से ज्यादा मेडिकल सर्टिफिकेट बनाए गए हैं।
जुलाई से अमरनाथ यात्रा शुरू होने वाली है। अमर नाथ यात्रा पर जाने से पहले श्रद्धालुओं के लिए मेडिकल बनवाना अनिवार्य है। इसके लिए जिला अस्पताल में मेडिकल सर्टिफिकेट बनाए जा रहे हैं। इसके लिए अलग से पंजीकरण काउंटर बनाया गया है, ताकि लोगों को मरीजों के साथ पंजीकरण के लिए लंबी लाइन में न लगना पड़े। श्रद्धालुओं को शुगर, रक्तचाप, ईसीजी समेत कई जांच के बाद मेडिकल सर्टिफिकेट जारी किया जा रहा है। पहले यहां हर दिन 100 से 150 लोग मेडिकल सर्टिफिकेट बनवाने के लिए आ रहे थे। काउंटर पर लोगों की लंबी लाइन लग रही थी। इसके बाद पहलगाम में हुए आंतकी हमले के बाद मेडिकल सर्टिफिकेट के लिए पहुंचे वालों का आंकड़ा कम हो गया। हालांकि एक हफ्ते बाद आंकड़ा फिर से बढ़ने लगा और यह 50 से 60 के बीच पहुंच गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
लेकिन मंगलवार देर रात भारत की ओर पीओके और पाकिस्तान के कई आतंकी ठिकानों पर गोलीबारी कर कई आतंकियों काे ढ़ेर कर दिया गया है। इसके बाद लोगों की ओर से दोनों देशों में युद्ध की संभावना जताई जा रही है। लोग एक दूसरे से युद्ध की बातें कर रहे हैं। इसका असर कई चीजों पर देखने को मिल रहा है। अमरनाथ यात्रियों पर भी देखने को मिला। सीएमएस डॉ रेनू अग्रवाल ने बताया कि अब तक ढाई हजार लोगों ने मेडिकल सर्टिफिकेट बनाए गए हैं। पहले की तुलना में मेडिकल सर्टिफिकेट बनवाने वालों का आंकड़ा कम हुआ है।