{"_id":"68c6b8c6281d44f500032426","slug":"police-prevented-attempt-to-suicide-grnoida-news-c-23-1-lko1064-75091-2025-09-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"Noida News: फेसबुक पर पोस्ट देख पुलिस बनी फरिश्ता...बचा ली जान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Noida News: फेसबुक पर पोस्ट देख पुलिस बनी फरिश्ता...बचा ली जान
विज्ञापन

विज्ञापन
- 10 मिनट में मौके पर पहुंचकर चिकित्सक व बेटों को आत्महत्या करने से रोका
- फेसबुक पोस्ट देखने के बाद सक्रिय हुई पुलिस
माई सिटी रिपोर्टर
ग्रेटर नोएडा। फेसबुक पोस्ट का संज्ञान लेकर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर चिकित्सक और उसके परिवार की जान बचाई है। मामला थाना सूरजपुर क्षेत्र का है। जहां 50 वर्षीय चिकित्सक ने अपनी और दो बच्चों की फोटो फेसबुक पर पोस्ट कर लिखा कि “मैं अपने बच्चों के साथ आत्महत्या कर रहा हूं। सभी को आखिरी प्रणाम।” यह पोस्ट शुक्रवार को पुलिस मुख्यालय लखनऊ स्थित सोशल मीडिया सेंटर को प्राप्त हुई।
डीजीपी उत्तर प्रदेश राजीव कृष्ण ने तत्काल संज्ञान लेकर गौतमबुद्धनगर पुलिस को कार्रवाई के निर्देश दिए। सेंटर ने पीड़ित के फेसबुक अकाउंट और पोस्ट पर आए कमेंट्स की जांच की। जिसमें उसके नोएडा स्थित घर का पता मिला। सूचना मिलते पुलिस टीम महज 10 मिनट में चिकित्सक के घर पहुंच गई। मौके पर पुलिस को रस्सी मिली। जिसका इस्तेमाल कर आत्महत्या की तैयारी की जा रही थी। उप निरीक्षक और साथ आए पुलिसकर्मियों ने तत्काल चिकित्सक को ऐसा कदम उठाने से रोका और सुरक्षित किया।
पूछताछ में सामने आया कि चिकित्सक का पत्नी से विवाद चल रहा था। पत्नी मायके चली गई थी और बच्चे घर पर पिता के साथ ही रह रहे थे। पारिवारिक कलह और अवसाद में शराब पीने के बाद चिकित्सक ने आत्महत्या का मन बना लिया था। पुलिस ने मौके पर ही उनकी काउंसलिंग की। जिसके बाद उन्होंने भविष्य में ऐसा कदम न उठाने का आश्वासन दिया। परिजनों ने पुलिस की तत्परता और संवेदनशीलता के लिए आभार जताया।
1,365 लोगों की जान बचा चुकी है पुलिस
उत्तर प्रदेश पुलिस सोशल मीडिया पर अवसाद से जुड़ी पोस्ट्स पर वह 24 घंटे नजर रखती है। जनवरी 2023 से 10 सितंबर-2025 तक ऐसे मामलों में 1,365 लोगों की जान बचाई जा चुकी है।

Trending Videos
- फेसबुक पोस्ट देखने के बाद सक्रिय हुई पुलिस
माई सिटी रिपोर्टर
ग्रेटर नोएडा। फेसबुक पोस्ट का संज्ञान लेकर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर चिकित्सक और उसके परिवार की जान बचाई है। मामला थाना सूरजपुर क्षेत्र का है। जहां 50 वर्षीय चिकित्सक ने अपनी और दो बच्चों की फोटो फेसबुक पर पोस्ट कर लिखा कि “मैं अपने बच्चों के साथ आत्महत्या कर रहा हूं। सभी को आखिरी प्रणाम।” यह पोस्ट शुक्रवार को पुलिस मुख्यालय लखनऊ स्थित सोशल मीडिया सेंटर को प्राप्त हुई।
डीजीपी उत्तर प्रदेश राजीव कृष्ण ने तत्काल संज्ञान लेकर गौतमबुद्धनगर पुलिस को कार्रवाई के निर्देश दिए। सेंटर ने पीड़ित के फेसबुक अकाउंट और पोस्ट पर आए कमेंट्स की जांच की। जिसमें उसके नोएडा स्थित घर का पता मिला। सूचना मिलते पुलिस टीम महज 10 मिनट में चिकित्सक के घर पहुंच गई। मौके पर पुलिस को रस्सी मिली। जिसका इस्तेमाल कर आत्महत्या की तैयारी की जा रही थी। उप निरीक्षक और साथ आए पुलिसकर्मियों ने तत्काल चिकित्सक को ऐसा कदम उठाने से रोका और सुरक्षित किया।
विज्ञापन
विज्ञापन
पूछताछ में सामने आया कि चिकित्सक का पत्नी से विवाद चल रहा था। पत्नी मायके चली गई थी और बच्चे घर पर पिता के साथ ही रह रहे थे। पारिवारिक कलह और अवसाद में शराब पीने के बाद चिकित्सक ने आत्महत्या का मन बना लिया था। पुलिस ने मौके पर ही उनकी काउंसलिंग की। जिसके बाद उन्होंने भविष्य में ऐसा कदम न उठाने का आश्वासन दिया। परिजनों ने पुलिस की तत्परता और संवेदनशीलता के लिए आभार जताया।
1,365 लोगों की जान बचा चुकी है पुलिस
उत्तर प्रदेश पुलिस सोशल मीडिया पर अवसाद से जुड़ी पोस्ट्स पर वह 24 घंटे नजर रखती है। जनवरी 2023 से 10 सितंबर-2025 तक ऐसे मामलों में 1,365 लोगों की जान बचाई जा चुकी है।