सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Delhi NCR ›   Noida News ›   Robot will send signal after seeing flaws on railway track accidents stop buzzer will ring on finding crack

पहल: रेलवे ट्रैक पर खामियां देख रोबोट भेजेगा सिग्नल, रुकेंगे हादसे... दरार मिलने पर बजेगा बजर

अंकुर त्रिपाठी, अमर उजाला, ग्रेटर नोएडा Published by: शाहरुख खान Updated Fri, 15 Nov 2024 01:27 PM IST
विज्ञापन
सार

रेलवे ट्रैक पर खामियां देख रोबोट सिग्नल भेजेगा। दरार मिलने पर बजर बजेगा और रेलबोट रुक जाएगा। कमियों के बारे में जानकारी देगा। इससे हादसे रुकेंगे।

Robot will send signal after seeing flaws on railway track accidents stop buzzer will ring on finding crack
रेल रक्षा बोट रोबोट बनाने वाले छात्र-शिक्षक - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

देश में रेलवे पटरी डैमेज होने से बढ़ते हादसों के बीच गाजियाबाद के काईट कॉलेज के छात्रों का नवाचार एक बड़ी उम्मीद जगाता है। ग्रेनो में लॉयड इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी में द इन्वेंटर्स चैलेंज 2024 के ग्रैंड फिनाले हिस्सा लेने आए छात्रों ने रेलवे ट्रैक की निगरानी के लिए रोबोट तैयार किया है। 
loader
Trending Videos


रेल रक्षा बोट नाम का यह रोबोट रेलवे ट्रैक पर मौजूद कमियों की पहचान करके मोबाइल एप के माध्यम से पास के वर्क स्टेशन पर निर्देश भेजेगा। इसके साथ ही दरार, मोड़ों या अन्य विकृतियों समेत ट्रैक पर आई कमियों की जानकारी देगा। 
विज्ञापन
विज्ञापन


यदि ट्रैक पर कोई बड़ी दिक्कत दिखाई दी तो इसकी जानकारी सिग्नल के माध्यम से भेजेगा। वर्क स्टेशन पर सूचना मिलते ही तत्काल रेलवे प्रशासन की ओर से कमियों को दूर किया जा सकेगा। जिससे रेल हादसा होने से रोका जा सकेगा।

गाजियाबाद के काईट कॉलेज के शिक्षक डॉ. हिमांशु चौधरी ने बताया, रेलवे ट्रैक में दरारों या अन्य अनियमितताओं की जांच करने के लिए दृश्य निरीक्षण, अल्ट्रासोनिक परीक्षण, एडी करंट परीक्षण, चुंबकीय कण निरीक्षण, ग्राउंड पेनेट्रेटिंग रडार और थर्मल इमेजिंग समेत हाल ही में कई तरीके हैं।

प्रत्येक तकनीक ट्रैक पर दिखाई देने वाली दरारों, मोड़ों या अन्य विकृतियों को देखने के लिए नियमित मैन्युअल निरीक्षण के आधार पर ट्रैक दोषों या विसंगतियों की पहचान करती है। रेलवे ट्रैक के लंबे हिस्सों में दोषों की मैन्युअल रूप से जांच करना व्यावहारिक रूप से आसान नहीं है, जिससे मानवीय गलतियों के कारण यह गलत हो जाता है।

कमियां मिलने पर चालू हो जाएगा बजर
रोबोट तैयार करने वाली टीम सदस्य आयूष, हर्ष और अतुल कुमार ने बताया कि यह एक प्रोटोटाइप है। जो पूरी तरह से स्वायत्त है। रेलवे अल्ट्रासोनिक और मशीन लर्निंग प्रशिक्षित कैम मॉड्यूल जैसे विभिन्न सेंसर का उपयोग करके विभिन्न परीक्षण और निगरानी करके दोषों का पता लगाने में सक्षम होगा। आईआर टैक में पहले स्तर की विकृति का पता लगाता है और कार्य केंद्र को रिपोर्ट करता है। कमियां मिलने पर बजर चालू हो जाएगा। बजर बजने पर रेलबोट रुक जाएगा और कुछ कदम पीछे चला जाएगा। साथ ही साथ जीपीएस/जीएसएम मॉड्यूल उस स्थान के सटीक निर्देशांक भेजेंगे। जहां भी विकृति पाई गई थी। यह सभी लाइव जानकारी मोबाइल एप पर भेजेगा।

लर्निंग मॉडल भी किया प्रशिक्षित
अपूर्व ने बताया, इसके लिए एक मशीन लर्निंग मॉडल भी प्रशिक्षित किया गया है। जो ट्रैक में मौजूद विकृति के प्रकार के बारे में अपडेट देता है। यह एमएल मॉडल हमें किसी भी अज्ञात वस्तु के बारे में अपडेट देता है। जो इसकी उचित पहचान और वर्गीकरण के साथ ट्रैक पर आता है। ट्रैक पर किसी जानवर के आने के साथ साथ पत्थर रखे जाने की सूचना भी भेज देगा। उनके इस प्रोजेक्ट पर एआईसीटीई की ओर से आयोजित न्वेंटर्स चैलेंज 2024 में चुना गया है।

 
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed