{"_id":"5eec779c0dda84314b04b899","slug":"rwa-corner-delhi-noida-commuters-more-likely-to-infection","type":"story","status":"publish","title_hn":"आरडब्ल्यूए कोना: दिल्ली-नोएडा के बीच आवागमन करने वालों में संक्रमण की संभावना अधिक ","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
आरडब्ल्यूए कोना: दिल्ली-नोएडा के बीच आवागमन करने वालों में संक्रमण की संभावना अधिक
न्यूज डेस्क अमर उजाला ब्यूरो, नोएडा
Published by: Kuldeep Singh
Updated Fri, 19 Jun 2020 02:00 PM IST
विज्ञापन

Delhi-Noida Border
- फोटो : ANI

Trending Videos
फेडरेशन ऑफ नोएडा रेजीडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री ने की नोएडा-दिल्ली बॉर्डर को बंद रखने की मांग
विज्ञापन
Trending Videos
नोएडा-दिल्ली बॉर्डर को कुछ समय के लिए बंद रखने की मांग करते हुए फेडरेशन ऑफ नोएडा रेजीडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन (फोनरवा) के महासचिव केके जैन ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखा है। जैन ने बताया कि पत्र के जरिये अवगत कराया गया है कि नोएडा के हजारों लोग रोजाना दिल्ली, गुरुग्राम, गाजियाबाद और फरीदाबाद जाते हैं। इसी तरह, इन क्षेत्रों के लोग नोएडा आते हैं। दिल्ली में कोरोना के मामलों बढ़ रहे हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
गौतमबुद्ध नगर के स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, पिछले कुछ दिनों में नोएडा में मिले कोरोना संक्रमित लोगों का संबंध दिल्ली से रहा है। इस वजह से दिल्ली और नोएडा के बीच आवागमन करने वाले लोगों में संक्रमित होने की अधिक संभावना है। ऐसे में एसोसिएशन ने सार्वजनिक हित में मुख्यमंत्री से अपील की है कि नोएडा-दिल्ली सीमा को कुछ और समय के लिए बंद रखा जाए। इससे कोविड-19 को नोएडा में फैलने से रोकने में मदद मिलेगी। आवश्यक सेवाकर्मियों को प्रतिबंध से मुक्त किया जा सकता है।
कोनरवा ने लिखा सीईओ को पत्र
कोनरवा अध्यक्ष पीएस जैन ने कहा कि नोएडा में 43 सालों से पानी की गुणवत्ता ठीक नहीं है। बरसात से पहले सड़कों के गड्ढों को पूरी तरह भरना, मच्छरों से छुटकारा के लिए फॉगिंग कराना समेत कई मांगें की गई हैं। सीईओ को लिखे पत्र में जैन कहा है कि प्राधिकरण को लोगों की मूलभूत सुविधाओं पर ध्यान देना चाहिए। बारिश आने वाली है। सड़कें टूटी पड़ी हैं। समय से ठीक न हुईं तो बारिश में हादसे होंगे।
आरडब्ल्यूए ने सौंपा लैपटॉप
अर्पण रेजीडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन सेक्टर-49 नोएडा के महासचिव विजय भाटी ने बताया कि उन्होंने सेक्टर-39 जाकर सीएमओ को लैपटॉप दिया है ताकि कोरोना से लड़ाई में मदद मिल सके। साथ ही सीएमओ से कहा गया कि कोरोना की लड़ाई में आरडब्ल्यूए पूरी तरह साथ है। सेक्टर में कुछ कमरे हैं, अगर स्वास्थ्य विभाग क्वारंटीन या आइसोलेशन वार्ड बनाना चाहे तो वह तैयार हैं। ब्यूरो
चीन निर्मित सामानों का बहिष्कार
सेक्टर-137 के सेंट्रल पार्क में वालेंटियर-137 की टीम ने एलएसी पर शहीद हुए सैनिकों को श्रद्धांजलि दी। साथ ही सोसाइटी के सभी लोगों से चीन निर्मित सामानों का पूरी तरह बहिष्कार करने की अपील की। टीम के लोगों ने अपने मोबाइल से सभी चाइनीज ऐप को हटा दिया। वालेंटियर ग्रुप के अभीष्ट गुप्ता ने बताया कि चीन निर्मित सामानों का बहिष्कार कर ही हम शहीदों को असली श्रद्धांजलि दे सकते हैं। ब्यूरो
सेक्टर-82 : बिजली के ट्रांसफार्मर में लगी आग
सेक्टर-82 स्थित उद्योग विहार में बृहस्पतिवार को बिजली के ट्रांसफार्मर में आग लग गई। इससे सोसाइटी में अफरातफरी मच गई। आरडब्ल्यूए अध्यक्ष योगेश शर्मा ने बताया कि सुबह सोसाइटी के सामने मदर डेयरी के पास ट्रांसफॉर्मर के फ्यूज उड़ने पर चिंगारी निकली। इसके बाद ट्रांसफार्मर के पास उगी झाड़ियों में आग लग गई। आसपास के लोगों ने आग बुझाई।