{"_id":"68c575d23a8b4ba033087962","slug":"startups-will-be-included-in-up-international-trade-show-2025-09-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो मे शामिल होंगे स्टार्टअप, नोएडा की वैदिक तत्वा लेगी भाग","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो मे शामिल होंगे स्टार्टअप, नोएडा की वैदिक तत्वा लेगी भाग
माई सिटी रिपोर्टर, नोएडा
Published by: विकास कुमार
Updated Sat, 13 Sep 2025 07:17 PM IST
विज्ञापन
सार
लहर गुप्ता ने कहा कि आज मिलावटी उत्पादों के दौर में उपभोक्ताओं को उत्पाद के स्रोत की जानकारी होना जरूरी है। इसी उद्देश्य से वैदिक तत्वा हर उत्पाद पर सोर्स स्कैनिंग की सुविधा भी उपलब्ध करा रही है।

यूपी में होगा इंटरनेशनल ट्रेड शो।
- फोटो : अमर उजाला।
विज्ञापन
विस्तार
ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपो सेंटर में 25 से 29 सितंबर तक आयोजित होने वाले यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो में नोएडा की स्टार्टअप वैदिक तत्वा भी हिस्सा लेगी। यह स्टार्टअप उत्तराखंड से शुद्ध और ऑर्गेनिक उत्पाद जैसे घी, तेल और शहद का उत्पादन कर रही है।

Trending Videos
कंपनी की फाउंडर लहर गुप्ता ने बताया कि सभी उत्पाद पारंपरिक और प्राकृतिक तरीकों से तैयार किए जाते हैं ताकि उपभोक्ताओं तक प्रकृति का असली स्वाद और पोषण पहुंच सके। इसके साथ ही यह पहल स्थानीय किसानों और विशेष रूप से महिलाओं को रोजगार भी दे रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन
लहर गुप्ता ने कहा कि आज मिलावटी उत्पादों के दौर में उपभोक्ताओं को उत्पाद के स्रोत की जानकारी होना जरूरी है। इसी उद्देश्य से वैदिक तत्वा हर उत्पाद पर सोर्स स्कैनिंग की सुविधा भी उपलब्ध करा रही है।