{"_id":"68c6eb8b0fe17595a008bd8e","slug":"the-corridor-will-prove-to-be-a-boon-for-the-industries-of-the-state-noida-news-c-23-1-lko1064-75123-2025-09-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"Noida News: प्रदेश के उद्योगों के लिए वरदान साबित होगा कॉरिडोर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Noida News: प्रदेश के उद्योगों के लिए वरदान साबित होगा कॉरिडोर
विज्ञापन

विज्ञापन
-डीएफसीसीआईएल के प्रबंध निदेशक ने यूपी की राज्यपाल व सीएम से की मुलाकात
माई सिटी रिपोर्टर
ग्रेटर नोएडा। डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर कारपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (डीएफसीसीआईएल) के पदाधिकारियों ने शनिवार को लखनऊ में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। अफसरों ने सीएम को बताया कि कॉरिडोर प्रदेश के उद्योगों के लिए वरदान साबित होगा। उद्यमी आसानी से अपने उत्पाद को बंदरगाहों तक पहुंचा पा रहे हैं। प्रोजेक्ट की आकर्षक झलकियों के साथ टेबल बुक भी भेंट की।
डीएफसीसीआईएल के प्रबंध निदेशक प्रवीण कुमार के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। बताया कि डीएफसीसी के ईस्टर्न और वेस्टर्न कॉरिडोर यूपी में बनकर तैयार है। दोनों कॉरिडोर प्रदेश के उद्योगों के लिए वरदान साबित होगा। कानपुर के चमड़ा उद्योग, अलीगढ़ का ताला, फिरोजाबाद का कांच और भदोही की कालीन अब आसानी से बंदरगाहों तक पहुंच रही है। अभी तक उद्योगपति सड़कों के माध्यम से माल बंदरगाहों तक भेज रहे थे। जिसमें काफी समय लगता है, लेकिन कॉरिडोर की मदद से माल कम समय में पहुंच रहा है। इससे लॉजिस्टिक लागत घटने के साथ ही वैश्विक बाजार में और अधिक प्रतिस्पर्धी बन सकेंगे। उद्योगों के साथ कॉरिडोर किसानों के लिए भी काफी महत्वपूर्ण है। किसान कॉरिडोर से अपने फल, सब्जी और दूध को बिना खराब हुए भेज रहे है। प्रवीण कुमार ने बताया कि प्रयागराज को अत्याधुनिक ऑपरेशन कंट्रोल सेंटर बनाया गया है। वहां बड़ी संख्या में रोजगारों को युवा मिलेगा।

Trending Videos
माई सिटी रिपोर्टर
ग्रेटर नोएडा। डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर कारपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (डीएफसीसीआईएल) के पदाधिकारियों ने शनिवार को लखनऊ में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। अफसरों ने सीएम को बताया कि कॉरिडोर प्रदेश के उद्योगों के लिए वरदान साबित होगा। उद्यमी आसानी से अपने उत्पाद को बंदरगाहों तक पहुंचा पा रहे हैं। प्रोजेक्ट की आकर्षक झलकियों के साथ टेबल बुक भी भेंट की।
डीएफसीसीआईएल के प्रबंध निदेशक प्रवीण कुमार के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। बताया कि डीएफसीसी के ईस्टर्न और वेस्टर्न कॉरिडोर यूपी में बनकर तैयार है। दोनों कॉरिडोर प्रदेश के उद्योगों के लिए वरदान साबित होगा। कानपुर के चमड़ा उद्योग, अलीगढ़ का ताला, फिरोजाबाद का कांच और भदोही की कालीन अब आसानी से बंदरगाहों तक पहुंच रही है। अभी तक उद्योगपति सड़कों के माध्यम से माल बंदरगाहों तक भेज रहे थे। जिसमें काफी समय लगता है, लेकिन कॉरिडोर की मदद से माल कम समय में पहुंच रहा है। इससे लॉजिस्टिक लागत घटने के साथ ही वैश्विक बाजार में और अधिक प्रतिस्पर्धी बन सकेंगे। उद्योगों के साथ कॉरिडोर किसानों के लिए भी काफी महत्वपूर्ण है। किसान कॉरिडोर से अपने फल, सब्जी और दूध को बिना खराब हुए भेज रहे है। प्रवीण कुमार ने बताया कि प्रयागराज को अत्याधुनिक ऑपरेशन कंट्रोल सेंटर बनाया गया है। वहां बड़ी संख्या में रोजगारों को युवा मिलेगा।
विज्ञापन
विज्ञापन