{"_id":"686fbfdcd4b38455490d10b2","slug":"the-district-may-get-the-hosting-of-womens-pro-kabaddi-league-grnoida-news-c-23-1-lko1064-67728-2025-07-10","type":"story","status":"publish","title_hn":"Noida News: जिले को मिल सकती है महिला प्रो कबड्डी लीग की मेजबानी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Noida News: जिले को मिल सकती है महिला प्रो कबड्डी लीग की मेजबानी
विज्ञापन
विज्ञापन
दुबई में हुआ था पहला सीजन, आठ टीमों ने लिया था हिस्सा, आयोजक करेंगे स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स का दौरा
नितेश कुमार
ग्रेटर नोएडा। जिले में महिला प्रो कबड्डी लीग (डब्लूकेएल) का आयोजन ग्रेटर नोएडा के शहीद विजय सिंह पथिक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में हो सकता है। इसके लिए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण पूरी तरह से तैयार है। लीग आयोजकों की अनुमित का इंतजार है। अगर सबकुछ रहा तो पहली बार गौतमबुद्ध नगर डब्लूकेएल की मेजबानी करेगा।
देश की महिला कबड्डी खिलाड़ियों को बढ़ावा देने के लिए 2023 में यह लीग शुरू की गई थी। इसका पहला सीजन दुबई में खेला गया था। इसमें आठ टीमें बंगलुरू हॉक्स, दिल्ली डायनामाइट्स, महान मराठा, उमा कोलकाता, हरियाणा हसलर्स, पंजाब पैंथर्स, राजस्थान राइडर्स, गुजराती देवदूत भीड़ी थीं। फाइनल में उमा कोलकाता ने पंजाब पैंथर्स को पराजित किया था। जानकारी के अनुसार लीग के आगामी सीजन की मेजबानी ग्रेटर नोएडा के स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स को मिल सकती है। इससे जिले की उभरती प्रतिभाओं को फंख लगेंगे।
-- -- -- -- --
आयोजक कर सकते हैं दौरा
शहीद विजय सिंह पथिक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के इंडोर स्टेडियम में पुरुष प्रो-कबड्डी लीग (पीकेएल) सीजन-12 के मुकाबले होंगे। ऐसे में आयोजक आगामी लीग को ग्रेटर नोएडा में करने पर विचार रहे है। आयोजक जल्द स्टेडियम का दौरा कर सकते हैं। डब्लूकेएल का आयोजन ग्रेनो में होता है तो यह चौथा अवसर होगा जब दर्शकों को कबड्डी के मुकाबले देखने को मिलेंगे। इससे पहले दो बार पीकेएल के मुकाबले हो चुके है। तीसरा बार पीकेएल के संस्करण कराने की तैयार चल रही है।
Trending Videos
नितेश कुमार
ग्रेटर नोएडा। जिले में महिला प्रो कबड्डी लीग (डब्लूकेएल) का आयोजन ग्रेटर नोएडा के शहीद विजय सिंह पथिक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में हो सकता है। इसके लिए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण पूरी तरह से तैयार है। लीग आयोजकों की अनुमित का इंतजार है। अगर सबकुछ रहा तो पहली बार गौतमबुद्ध नगर डब्लूकेएल की मेजबानी करेगा।
देश की महिला कबड्डी खिलाड़ियों को बढ़ावा देने के लिए 2023 में यह लीग शुरू की गई थी। इसका पहला सीजन दुबई में खेला गया था। इसमें आठ टीमें बंगलुरू हॉक्स, दिल्ली डायनामाइट्स, महान मराठा, उमा कोलकाता, हरियाणा हसलर्स, पंजाब पैंथर्स, राजस्थान राइडर्स, गुजराती देवदूत भीड़ी थीं। फाइनल में उमा कोलकाता ने पंजाब पैंथर्स को पराजित किया था। जानकारी के अनुसार लीग के आगामी सीजन की मेजबानी ग्रेटर नोएडा के स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स को मिल सकती है। इससे जिले की उभरती प्रतिभाओं को फंख लगेंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन
आयोजक कर सकते हैं दौरा
शहीद विजय सिंह पथिक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के इंडोर स्टेडियम में पुरुष प्रो-कबड्डी लीग (पीकेएल) सीजन-12 के मुकाबले होंगे। ऐसे में आयोजक आगामी लीग को ग्रेटर नोएडा में करने पर विचार रहे है। आयोजक जल्द स्टेडियम का दौरा कर सकते हैं। डब्लूकेएल का आयोजन ग्रेनो में होता है तो यह चौथा अवसर होगा जब दर्शकों को कबड्डी के मुकाबले देखने को मिलेंगे। इससे पहले दो बार पीकेएल के मुकाबले हो चुके है। तीसरा बार पीकेएल के संस्करण कराने की तैयार चल रही है।