{"_id":"691dc14b4ec4d52d4e0a3383","slug":"there-is-no-hospital-nearby-one-has-to-go-about-10-km-away-for-treatment-grnoida-news-c-1-noi1082-3646399-2025-11-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"Noida News: अस्पताल नहीं पास, इलाज के लिए जाना पड़ता है करीब 10 किमी दूर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Noida News: अस्पताल नहीं पास, इलाज के लिए जाना पड़ता है करीब 10 किमी दूर
विज्ञापन
विज्ञापन
दादरी के पल्ला गांव निवासियों ने कहा, पानी की निकासी व्यवस्था नहीं होने होता है जलभराव
संवाद न्यूज एजेंसी
दादरी। तहसील दादरी क्षेत्र के पल्ला गांव में पानी की निकासी व्यवस्था नहीं होने के कारण मुख्य मार्ग पर जलभराव की स्थिति बनी रहती है। जिसके कारण ग्रामीणों को वहां से निकलने में दिक्कतों को सामना करना पड़ता है। वहीं गांव में प्राथमिक अस्पताल की व्यवस्था नहीं होने के कारण ग्रामीणों को इलाज के लिए करीब 10 किलो दूर निजी अस्पताल में जाना पड़ता है। जहां जाने में समय की बर्बादी के साथ ही जेब भी ढीली करनी होती है। गांव में आयोजित संवाद कार्यक्रम में ग्रामीणों ने यह जानकारी दी।
ग्रामीणों का कहना है कि पल्ला गांव में साढ़े चार हजार की आबादी है। गांव का पानी नालियों से बाहर आने के कारण रास्ते जर्जर हो चुके हैं। सड़क पर पानी भरा होने के कारण मच्छर पनप रहे हैं। इससे गांव में बीमारियां फैलने का खतरा बना हुआ है। सफाई की उचित व्यवस्था नहीं है। सफाईकर्मी कभी कभार आते हैं और केवल खाना पूर्ति कर चले जाते हैं। गांव का बारात घर भी जर्जर हाल में है। बिजली की केबल जर्जर हो चुकी हैं। गांव की विभिन्न समस्याओं को लेकर संबंधित अधिकारियों से भी मिल चुके हैं लेकिन समस्या का कोई समाधान नहीं हो सका है। गांव के प्राइमरी स्कूल की भी जर्जर हालत है।
कोट
गांव का विकास की जिम्मेदारी ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की है। अधिकारी विकास कार्यों पर ध्यान नहीं दे रहे। - नरेश भाटी
सड़क की हालत जर्जर है। सफाई नहीं होन से नालियों जाम रहती हैं। मच्छरों का प्रकोप बढ़ गया है। - जगत प्रधान
ग्रेनो प्राधिकरण द्वारा कीटनाशक दवाई का छिड़काव नहीं किया जा रहा। जिससे मच्छरों का प्रकोप बढ़ा हुआ है। - दिनेश कुमार
समाधान दिवस में गांव में अस्पताल की मांग की गई है। जनप्रतिनिधियों से भी मांग की जा चुकी है। - नितिन भाटी
गांव में खिलाड़ियों के लिए स्टेडियम की जरूरत है। जिससे तममा प्रतियोगिताओं के लिए खिलाड़ी तैयार हो सकें। - विक्की भाटी
अस्पताल की व्यवस्था नहीं होने कारण मरीजों को करीब 10 किमी दूर निजी अस्पताल में ले जाना पड़ता है। - महकार सिंह
Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
दादरी। तहसील दादरी क्षेत्र के पल्ला गांव में पानी की निकासी व्यवस्था नहीं होने के कारण मुख्य मार्ग पर जलभराव की स्थिति बनी रहती है। जिसके कारण ग्रामीणों को वहां से निकलने में दिक्कतों को सामना करना पड़ता है। वहीं गांव में प्राथमिक अस्पताल की व्यवस्था नहीं होने के कारण ग्रामीणों को इलाज के लिए करीब 10 किलो दूर निजी अस्पताल में जाना पड़ता है। जहां जाने में समय की बर्बादी के साथ ही जेब भी ढीली करनी होती है। गांव में आयोजित संवाद कार्यक्रम में ग्रामीणों ने यह जानकारी दी।
ग्रामीणों का कहना है कि पल्ला गांव में साढ़े चार हजार की आबादी है। गांव का पानी नालियों से बाहर आने के कारण रास्ते जर्जर हो चुके हैं। सड़क पर पानी भरा होने के कारण मच्छर पनप रहे हैं। इससे गांव में बीमारियां फैलने का खतरा बना हुआ है। सफाई की उचित व्यवस्था नहीं है। सफाईकर्मी कभी कभार आते हैं और केवल खाना पूर्ति कर चले जाते हैं। गांव का बारात घर भी जर्जर हाल में है। बिजली की केबल जर्जर हो चुकी हैं। गांव की विभिन्न समस्याओं को लेकर संबंधित अधिकारियों से भी मिल चुके हैं लेकिन समस्या का कोई समाधान नहीं हो सका है। गांव के प्राइमरी स्कूल की भी जर्जर हालत है।
विज्ञापन
विज्ञापन
कोट
गांव का विकास की जिम्मेदारी ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की है। अधिकारी विकास कार्यों पर ध्यान नहीं दे रहे। - नरेश भाटी
सड़क की हालत जर्जर है। सफाई नहीं होन से नालियों जाम रहती हैं। मच्छरों का प्रकोप बढ़ गया है। - जगत प्रधान
ग्रेनो प्राधिकरण द्वारा कीटनाशक दवाई का छिड़काव नहीं किया जा रहा। जिससे मच्छरों का प्रकोप बढ़ा हुआ है। - दिनेश कुमार
समाधान दिवस में गांव में अस्पताल की मांग की गई है। जनप्रतिनिधियों से भी मांग की जा चुकी है। - नितिन भाटी
गांव में खिलाड़ियों के लिए स्टेडियम की जरूरत है। जिससे तममा प्रतियोगिताओं के लिए खिलाड़ी तैयार हो सकें। - विक्की भाटी
अस्पताल की व्यवस्था नहीं होने कारण मरीजों को करीब 10 किमी दूर निजी अस्पताल में ले जाना पड़ता है। - महकार सिंह