{"_id":"69493bcf06ab0dab6206e073","slug":"up-big-news-bulandshahr-highway-case-five-convicted-of-gang-misdeeds-sentenced-to-life-imprisonment-2025-12-22","type":"story","status":"publish","title_hn":"UP Big News: मां-बेटी से गैंगरेप केस में पांच को उम्रकैद, कफ सिरप मामले में सियासत गरमाई; दिनभर की बड़ी खबरें","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP Big News: मां-बेटी से गैंगरेप केस में पांच को उम्रकैद, कफ सिरप मामले में सियासत गरमाई; दिनभर की बड़ी खबरें
अमर उजाला नेटवर्क, नोएडा
Published by: राहुल तिवारी
Updated Mon, 22 Dec 2025 06:10 PM IST
विज्ञापन
सार
UP Big News: हम आपके लिए दिनभर की प्रमुख खबरों का सार लेकर आए हैं। बुलंदशहर के नेशनल हाईवे पर कार सवार परिवार को बंधक बनाकर मां-बेटी के साथ सामूहिक दुष्कर्म और लूटपाट के मामले में पांच दोषियों को उम्रकैद की सजा सुनाई गई है। वहीं इसके साथ ही वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए पेश अनुपूरक बजट में चिकित्सा शिक्षा और प्रशिक्षण को अहम प्राथमिकता दी गई है। उधर, शासन में 2158 पदों पर भर्ती के लिए आज से ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। आइए, इन बड़ी खबरों पर विस्तार से नजर डालते हैं।
UP Big News
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
UP Big News: हम आपके समक्ष दिनभर के महत्वपूर्ण समाचार लेकर आए हैं। बुलंदशहर के नेशनल हाईवे पर कार सवार परिवार को बंधक बनाकर मां-बेटी के साथ सामूहिक दुष्कर्म और लूटपाट के मामले में पांच दोषियों को उम्रकैद की सजा सुनाई गई है। वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोडिन कफ सिरप प्रकरण पर यूपी विधानसभा में सख्त टिप्पणी करते हुए कहा कि बुलडोजर चले तो चिल्लाना नहीं। इसके साथ ही वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए पेश अनुपूरक बजट में चिकित्सा शिक्षा और प्रशिक्षण को अहम प्राथमिकता दी गई है। उधर, शासन में 2158 पदों पर भर्ती के लिए आज से ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। आइए सोमवार की इन बड़ी खबरों पर विस्तार से नजर डालते हैं।
बुलंदशहर हाईवे कांड में पांच दोषियों को उम्रकैद
बुलंदशहर के नेशनल हाईवे-91 पर 28 जुलाई 2016 की रात गाजियाबाद निवासी कार सवार परिवार को बंधक बनाकर मां-बेटी के साथ सामूहिक दुष्कर्म और सभी परिजनों से लूटपाट करने वाले पांच आरोपियों की सजा का एलान हो गया। विशेष पॉक्सो न्यायाधीश ओपी वर्मा ने सभी दोषियों को उम्रकैद और 1.81 लाख रुपये प्रत्येक को अर्थदंड सुनाया। अर्थदंड की राशि का आधा हिस्सा पीड़ित बेटी और उसकी मां को दिया जाएगा। मामले में पीड़ित परिवार ने दरिंदों को फांसी की सजा देने की मांग की थी। सजा सुनाते हुए एडीजीसी वरुण कौशिक ने कहा कि ऐसे राक्षसों को सभ्य समाज से दूर रखा जाए। वहीं सजा सुनने के बाद आरोपियों ने कहा कि हम बेकसूर हैं, निर्दोषों को सजा सुनाई गई है। यहां क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर
'कोडिन वालों पर बुलडोजर चले तो चिल्लाना नहीं'
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोडिन कफ सिरप मामले पर यूपी विधानसभा में जवाब देते हुए कहा कि प्रदेश में कफ सिरप से एक भी मौत नहीं हुई है। इस मामले में एनडीपीएस के अंतर्गत कार्रवाई होगी, उत्तर प्रदेश सरकार ने इस मामले को कोर्ट में लड़ा और जीता है। उन्होंने नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय पर चुटकी लेते हुए कहा कि इस उम्र में व्यक्ति सच बोलने का आदी होता है, लेकिन समाजवादी इस उम्र में भी उनसे झूठ बोलवा देते हैं। समाजवादियों को ऐसा नहीं करना चाहिए और उन्हें भी सच बोलने का आदी होना चाहिए। उन्होंने लंबे समय तक स्पीकर के रूप में सदन को आगे बढ़ाया है। यहां क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर
अनुपूरक बजट में चिकित्सा-शिक्षा और प्रशिक्षण को 423.80 करोड़
योगी सरकार ने वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए पेश अनुपूरक बजट में चिकित्सा शिक्षा और प्रशिक्षण को बड़ी प्राथमिकता दी है। प्रदेश में मेडिकल इंफ्रास्ट्रक्चर को सुदृढ़ करने, नए मेडिकल कॉलेजों की स्थापना, सुपर स्पेशियलिटी सेवाओं के विस्तार और स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता बढ़ाने के उद्देश्य से कुल 423.80 करोड़ रुपये की धनराशि का आवंटन किया गया है। यह बजट आवंटन प्रदेश के स्वास्थ्य तंत्र को मजबूती देने की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है। योगी सरकार ने अनुपूरक बजट में प्रदेश के प्रमुख चिकित्सा संस्थानों को वेतन अनुदान, गैर-वेतन अनुदान, व्यावसायिक एवं विशेष सेवाओं तथा विभिन्न मदों के लिए अतिरिक्त धनराशि दी गई है। सीतापुर स्थित नेहरू इंस्टिट्यूट ऑफ ऑप्थल्मोलॉजी एंड रिसर्च को वेतन अनुदान के लिए 1.74 करोड़ रुपये का अतिरिक्त बजट दिया है। यहां क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर
शासन में 2158 पदों पर भर्ती के लिए आज से ऑनलाइन आवेदन
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) के माध्यम से शासन के अधीन विभिन्न विभागों में कुल 2158 पदों पर चयन के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू की जा रही है। इसके लिए विज्ञापन आयोग की वेबसाइट पर 22 दिसंबर से उपलब्ध होगा। अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट पर जाकर वन टाइम रजिस्ट्रेशन (ओटीआर) आधारित ऑनलाइन आवेदन अपनी अर्हता के अनुसार कर सकेंगे। लोक सेवा आयोग ने स्पष्ट किया है कि इन पदों के लिए केवल ओटीआर आधारित ऑनलाइन आवेदन ही स्वीकार किए जाएंगे। किसी अन्य माध्यम से भेजे गए आवेदन मान्य नहीं होंगे। ऑनलाइन आवेदन शुल्क जमा करने और आवेदन स्वीकार किए जाने की अंतिम तिथि 22 जनवरी 2026 निर्धारित की गई है। यहां क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर
लव जिहाद पर महिला आयोग की उपाध्यक्ष ने दिया बयान
उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष अपर्णा यादव ने कहा कि लव जिहाद हिंदू महिलाओं के साथ एक खेल है। ऐसा करने वालों को हम मिट्टी में मिला देंगे। उन्होंने कहा कि पूरा मामला मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के संज्ञान में है। मैं खुद सीएम साहब को पूरे मामले के बारे में बता चुकी हूं। उन्होंने कहा कि केजीएमयू के रेजिडेंट डॉक्टर रमीज मलिक द्वारा धर्म परिवर्तन कराया गया व लव जिहाद जैसी घटना को अंजाम दिया गया जिसकी शिकायत पीड़िता ने राज्य महिला आयोग से की है। ये दुर्भाग्य है कि हमारे देश में लव जिहाद जैसी घटना बेटियों के साथ होती है। हम डॉ रमीज मलिक और उसके साथ लव जिहाद में शामिल लोगों को गिरफ्तार करवाएंगे। एफआईआर दर्ज करवाई जाएगी। यहां क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर
Trending Videos
बुलंदशहर हाईवे कांड में पांच दोषियों को उम्रकैद
बुलंदशहर के नेशनल हाईवे-91 पर 28 जुलाई 2016 की रात गाजियाबाद निवासी कार सवार परिवार को बंधक बनाकर मां-बेटी के साथ सामूहिक दुष्कर्म और सभी परिजनों से लूटपाट करने वाले पांच आरोपियों की सजा का एलान हो गया। विशेष पॉक्सो न्यायाधीश ओपी वर्मा ने सभी दोषियों को उम्रकैद और 1.81 लाख रुपये प्रत्येक को अर्थदंड सुनाया। अर्थदंड की राशि का आधा हिस्सा पीड़ित बेटी और उसकी मां को दिया जाएगा। मामले में पीड़ित परिवार ने दरिंदों को फांसी की सजा देने की मांग की थी। सजा सुनाते हुए एडीजीसी वरुण कौशिक ने कहा कि ऐसे राक्षसों को सभ्य समाज से दूर रखा जाए। वहीं सजा सुनने के बाद आरोपियों ने कहा कि हम बेकसूर हैं, निर्दोषों को सजा सुनाई गई है। यहां क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर
विज्ञापन
विज्ञापन
'कोडिन वालों पर बुलडोजर चले तो चिल्लाना नहीं'
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोडिन कफ सिरप मामले पर यूपी विधानसभा में जवाब देते हुए कहा कि प्रदेश में कफ सिरप से एक भी मौत नहीं हुई है। इस मामले में एनडीपीएस के अंतर्गत कार्रवाई होगी, उत्तर प्रदेश सरकार ने इस मामले को कोर्ट में लड़ा और जीता है। उन्होंने नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय पर चुटकी लेते हुए कहा कि इस उम्र में व्यक्ति सच बोलने का आदी होता है, लेकिन समाजवादी इस उम्र में भी उनसे झूठ बोलवा देते हैं। समाजवादियों को ऐसा नहीं करना चाहिए और उन्हें भी सच बोलने का आदी होना चाहिए। उन्होंने लंबे समय तक स्पीकर के रूप में सदन को आगे बढ़ाया है। यहां क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर
अनुपूरक बजट में चिकित्सा-शिक्षा और प्रशिक्षण को 423.80 करोड़
योगी सरकार ने वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए पेश अनुपूरक बजट में चिकित्सा शिक्षा और प्रशिक्षण को बड़ी प्राथमिकता दी है। प्रदेश में मेडिकल इंफ्रास्ट्रक्चर को सुदृढ़ करने, नए मेडिकल कॉलेजों की स्थापना, सुपर स्पेशियलिटी सेवाओं के विस्तार और स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता बढ़ाने के उद्देश्य से कुल 423.80 करोड़ रुपये की धनराशि का आवंटन किया गया है। यह बजट आवंटन प्रदेश के स्वास्थ्य तंत्र को मजबूती देने की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है। योगी सरकार ने अनुपूरक बजट में प्रदेश के प्रमुख चिकित्सा संस्थानों को वेतन अनुदान, गैर-वेतन अनुदान, व्यावसायिक एवं विशेष सेवाओं तथा विभिन्न मदों के लिए अतिरिक्त धनराशि दी गई है। सीतापुर स्थित नेहरू इंस्टिट्यूट ऑफ ऑप्थल्मोलॉजी एंड रिसर्च को वेतन अनुदान के लिए 1.74 करोड़ रुपये का अतिरिक्त बजट दिया है। यहां क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर
शासन में 2158 पदों पर भर्ती के लिए आज से ऑनलाइन आवेदन
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) के माध्यम से शासन के अधीन विभिन्न विभागों में कुल 2158 पदों पर चयन के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू की जा रही है। इसके लिए विज्ञापन आयोग की वेबसाइट पर 22 दिसंबर से उपलब्ध होगा। अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट पर जाकर वन टाइम रजिस्ट्रेशन (ओटीआर) आधारित ऑनलाइन आवेदन अपनी अर्हता के अनुसार कर सकेंगे। लोक सेवा आयोग ने स्पष्ट किया है कि इन पदों के लिए केवल ओटीआर आधारित ऑनलाइन आवेदन ही स्वीकार किए जाएंगे। किसी अन्य माध्यम से भेजे गए आवेदन मान्य नहीं होंगे। ऑनलाइन आवेदन शुल्क जमा करने और आवेदन स्वीकार किए जाने की अंतिम तिथि 22 जनवरी 2026 निर्धारित की गई है। यहां क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर
लव जिहाद पर महिला आयोग की उपाध्यक्ष ने दिया बयान
उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष अपर्णा यादव ने कहा कि लव जिहाद हिंदू महिलाओं के साथ एक खेल है। ऐसा करने वालों को हम मिट्टी में मिला देंगे। उन्होंने कहा कि पूरा मामला मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के संज्ञान में है। मैं खुद सीएम साहब को पूरे मामले के बारे में बता चुकी हूं। उन्होंने कहा कि केजीएमयू के रेजिडेंट डॉक्टर रमीज मलिक द्वारा धर्म परिवर्तन कराया गया व लव जिहाद जैसी घटना को अंजाम दिया गया जिसकी शिकायत पीड़िता ने राज्य महिला आयोग से की है। ये दुर्भाग्य है कि हमारे देश में लव जिहाद जैसी घटना बेटियों के साथ होती है। हम डॉ रमीज मलिक और उसके साथ लव जिहाद में शामिल लोगों को गिरफ्तार करवाएंगे। एफआईआर दर्ज करवाई जाएगी। यहां क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर