सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Delhi NCR ›   Noida News ›   van full of children overturned on Yamuna Expressway

यमुना एक्सप्रेसवे पर हादसा: छात्रों से भरी ईको वैन सड़क पर पलटी, हादसे में पांच छात्र घायल

माई सिटी रिपोर्टर, ग्रेटर नोएडा Published by: अनुज कुमार Updated Tue, 24 Jun 2025 12:17 PM IST
विज्ञापन
सार

ग्रेटर नोएडा के पास यमुना एक्सप्रेसवे पर एक वैन हादसे का शिकार हो गई। वैन में छात्र सवार थे। सभी को चोटें आई हैं। इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है।
 

van full of children overturned on Yamuna Expressway
यमुना एक्सप्रेसवे पर छात्रों से भरी ईको पलटी - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

यमुना एक्सप्रेसवे पर चुहड़पुर अंडरपास के पास एक वैन का पहिया निकलने के बाद अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में पांच छात्र मामूली रूप से चोटिल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया है।

loader
Trending Videos


बीटा-2 कोतवाली प्रभारी का कहना है कि रविवार सुबह बोटेनिकल गार्डन से छात्रों को लेकर एक वैन गलगोटिया यूनिवर्सिटी जा रही थी। यमुना एक्सप्रेसवे पर चुहड़पुर अंडरपास के समीप वैन का अगला पहिया निकलने के बाद वह अनियंत्रित होकर पलट गई।
विज्ञापन
विज्ञापन


हादसे के कारण वैन में सवार सभी छात्र घबरा गए और चीख-पुकार मच गई। वहां से गुजर रहे अन्य वाहन चालकों ने मामले की सूचना डायल-112 पर दी। वैन में फंसे लोगों को किसी तरह से बाहर निकाला। हादसे में चोटिल पांच छात्र मामूली रूप से घायल हो गए।

सूचना मिलने के बाद पीआरवी (पुलिस रिस्पांस व्हीकल) मौके पर पहुंची। पीआरवी पर तैनात पुलिसकर्मियों ने सभी घायलों को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया। जहां उन्हें प्राथमिक उपचार दिया गया। डॉक्टरों के अनुसार सभी घायलों की स्थिति सामान्य है। किसी को भी गंभीर चोट नहीं आई है।

हादसा वैन का पहिया अचानक निकल जाने के कारण हादसा हुआ। वहीं हादसे की सूचना पाकर परिजन भी अस्पताल पहुंचे। छात्रों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है। पुलिस ने ईको वैन को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। चालक से पूछताछ की जा रही है। गौरतलब है कि यमुना एक्सप्रेसवे पर पहले भी कई हादसे हो चुके हैं। तेज रफ्तार के साथ-साथ तकनीकी खराबियां और लापरवाही ऐसे हादसों की बड़ी वजह बनती हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed