{"_id":"68cbcf7999107a52f40a68a4","slug":"video-of-car-without-number-plate-performing-stunt-outside-dcp-office-goes-viral-2025-09-18","type":"story","status":"publish","title_hn":"ग्रेटर नोएडा: डीसीपी ऑफिस के बाहर बिना नंबर प्लेट थार-बलेनो से स्टंट, वीडियो हो रहा वायरल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
ग्रेटर नोएडा: डीसीपी ऑफिस के बाहर बिना नंबर प्लेट थार-बलेनो से स्टंट, वीडियो हो रहा वायरल
अमर उजाला नेटवर्क, ग्रेटर नोएडा
Published by: विजय पुंडीर
Updated Thu, 18 Sep 2025 02:53 PM IST
विज्ञापन

गाड़ियों से स्टंट
- फोटो : वीडियो ग्रैब
विज्ञापन
ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क स्थित गोल चक्कर के पास डीसीपी कार्यालय के बाहर सड़क पर स्टंट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि एक काली फिल्म लगी थार और एक बलेनो तेज रफ्तार में जिगजैग तरीके से दौड़ाई जा रही हैं। स्टंट के दौरान दोनों गाड़ियों पर नंबर प्लेट भी नहीं लगी थी। चालक खतरनाक स्टंट से न सिर्फ ट्रैफिक नियमों की धज्जियां उड़ाते नजर आए, बल्कि वहां से गुजर रहे अन्य वाहन चालकों की जान को भी खतरे में डाल दिया।
स्टंट के कारण राहगीरों को अपनी गाड़ी साइड में रोकनी पड़ी। लोगों ने सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद ट्रैफिक पुलिस को टैग कर कार्रवाई की मांग की है। वहीं वीडियो सामने आने के बाद नॉलेज पार्क कोतवाली पुलिस ने मामले का संज्ञान लिया है। पुलिस का कहना है कि गाड़ियों और युवकों की पहचान कर कार्रवाई की जाएगी। ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

स्टंट के कारण राहगीरों को अपनी गाड़ी साइड में रोकनी पड़ी। लोगों ने सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद ट्रैफिक पुलिस को टैग कर कार्रवाई की मांग की है। वहीं वीडियो सामने आने के बाद नॉलेज पार्क कोतवाली पुलिस ने मामले का संज्ञान लिया है। पुलिस का कहना है कि गाड़ियों और युवकों की पहचान कर कार्रवाई की जाएगी। ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
विज्ञापन
विज्ञापन