{"_id":"681b8f59fdd3df94a6047b3e","slug":"woman-injured-in-dog-attacks-legs-are-not-working-condition-is-critical-noida-news-c-23-1-vns1013-61317-2025-05-07","type":"story","status":"publish","title_hn":"Noida News: कुत्ते के हमले में घायल महिला के पैर नहीं कर रहे काम, हालात गंभीर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Noida News: कुत्ते के हमले में घायल महिला के पैर नहीं कर रहे काम, हालात गंभीर
विज्ञापन


Trending Videos
- मंगलवार देर रात तक चला ऑपरेशन, नहीं दिखा कोई सुधार
- परिवार व डॉक्टरों ने जारी नहीं किया कोई मेडिकल बुलेटिन
माई सिटी रिपोर्टर
ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित इको विलेज एक सोसाइटी में कुत्ते के हमला करने पर 10 फीट ऊंचे पोडियम से नीचे गिरी महिला की रीढ़ की हड्डी का ऑपरेशन हो चुका है,लेकिन महिला की हालात अभी भी गंभीर बनी हुई है। महिला डॉक्टरों की निगरानी में है। सोसाइटी के निवासियों ने बताया कि वह शायद अब चल नहीं पाएंगी। हालांकि परिवार व डॉक्टरों की ओर से कोई मेडिकल बुलेटिन जारी नहीं किया गया है।
पति मुनीब ने बताया कि उनकी पत्नी अथर की हालत अभी भी ठीक नहीं है। मंगलवार रात को डॉक्टर की ओर से ऑपरेशन किया गया है। अभी अथर को पूरी तरह से होश नहीं आया है। अथर के होश आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी। सोसाइटी के रहने वाले राकेश ने बताया कि परिसर में कुत्तों के नियमों का पालन न होने के कारण इस तरह की घटना हुई है। महिला की हालत काफी अधिक गंभीर बताई जा रही है। संजय शर्मा ने बताया कि जानकारी मिली है अथर की स्थिति नाजुक है, हो सकता है कि आगे चलकर महिला को चलने में भी परेशानी हो। इस घटना के बाद से निवासी और डर गए हैं।
-- -- -- -- -- -- --
महिला की हैं दो बेटियां
सोसाइटी के एनटू टावर के फ्लैट नंबर 507 में 37 वर्षीय महिला अथर परिवार के साथ रहती हैं। इनके पति एक आईटी कंपनी में नौकरी करते हैं। उनकी एक छह साल और दूसरी बेटी चार माह की है। बच्चों की भी हालत खराब है। सबसे अधिक परेशानी चार माह की बेटी को हो रही है।
-- -- -- -- -- -- -
क्या है पूरा मामला
सोसाइटी एन 2 टावर में अथर अपने परिवार के साथ रहती हैं। उनके पति मुनीब आईटी कंपनी में नौकरी करते हैं। उन्होंने बताया कि वह सुबह मॉर्निंग वॉक के लिए 9 बजे पोडियम के पास गई थी, इसी दौरान एक महिला अपने पालतू कुत्ते को टहला रही थी, जिसने अचानक से उनके ऊपर हमला कर दिया। बचने के प्रयास के दौरान अथर पोडियम से नीचे गिर गई। पोडियम की ऊंचाई करीब 10 फीट की थी। इतने ऊपर से नीचे गिरने के कारण उनकी रीड की हड्डी और शरीर में अन्य जगहों पर चोट लगी गई।
विज्ञापन
Trending Videos
- परिवार व डॉक्टरों ने जारी नहीं किया कोई मेडिकल बुलेटिन
माई सिटी रिपोर्टर
ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित इको विलेज एक सोसाइटी में कुत्ते के हमला करने पर 10 फीट ऊंचे पोडियम से नीचे गिरी महिला की रीढ़ की हड्डी का ऑपरेशन हो चुका है,लेकिन महिला की हालात अभी भी गंभीर बनी हुई है। महिला डॉक्टरों की निगरानी में है। सोसाइटी के निवासियों ने बताया कि वह शायद अब चल नहीं पाएंगी। हालांकि परिवार व डॉक्टरों की ओर से कोई मेडिकल बुलेटिन जारी नहीं किया गया है।
पति मुनीब ने बताया कि उनकी पत्नी अथर की हालत अभी भी ठीक नहीं है। मंगलवार रात को डॉक्टर की ओर से ऑपरेशन किया गया है। अभी अथर को पूरी तरह से होश नहीं आया है। अथर के होश आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी। सोसाइटी के रहने वाले राकेश ने बताया कि परिसर में कुत्तों के नियमों का पालन न होने के कारण इस तरह की घटना हुई है। महिला की हालत काफी अधिक गंभीर बताई जा रही है। संजय शर्मा ने बताया कि जानकारी मिली है अथर की स्थिति नाजुक है, हो सकता है कि आगे चलकर महिला को चलने में भी परेशानी हो। इस घटना के बाद से निवासी और डर गए हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
महिला की हैं दो बेटियां
सोसाइटी के एनटू टावर के फ्लैट नंबर 507 में 37 वर्षीय महिला अथर परिवार के साथ रहती हैं। इनके पति एक आईटी कंपनी में नौकरी करते हैं। उनकी एक छह साल और दूसरी बेटी चार माह की है। बच्चों की भी हालत खराब है। सबसे अधिक परेशानी चार माह की बेटी को हो रही है।
क्या है पूरा मामला
सोसाइटी एन 2 टावर में अथर अपने परिवार के साथ रहती हैं। उनके पति मुनीब आईटी कंपनी में नौकरी करते हैं। उन्होंने बताया कि वह सुबह मॉर्निंग वॉक के लिए 9 बजे पोडियम के पास गई थी, इसी दौरान एक महिला अपने पालतू कुत्ते को टहला रही थी, जिसने अचानक से उनके ऊपर हमला कर दिया। बचने के प्रयास के दौरान अथर पोडियम से नीचे गिर गई। पोडियम की ऊंचाई करीब 10 फीट की थी। इतने ऊपर से नीचे गिरने के कारण उनकी रीड की हड्डी और शरीर में अन्य जगहों पर चोट लगी गई।