पत्नी से विवाद में दी जान: तीन साल पहले की लव मैरिज... दो बच्चों का था पिता; बीवी के घर से जाने के बाद दी जान
ग्रेटर नोएडा के सेक्टर-143 में एक सुरक्षा गार्ड सोनू यादव ने पत्नी से हुए विवाद के बाद फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस मामले की जांच कर रही है। वह दो बच्चों का पिता था।
विस्तार
ग्रेटर नोएडा के सेक्टर-143 स्थित गांव गढ़ी शहदरा में रहने वाले एक सुरक्षा गार्ड ने पत्नी से विवाद के बाद फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान सोनू यादव निवासी गांव लौआडीह थाना करिंदिनपुर गाजीपुर के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है। मामले की जांच की जा रही है।
कोतवाली पुलिस के अनुसार सोनू अपनी पत्नी के साथ गांव गढ़ी शहदरा में किराये के मकान में रहते थे। उन्होंने करीब तीन साल पहले गांव की एक युवती से प्रेम विवाह किया था।
वर्तमान में उनके दो बच्चे एक लड़की और एक लड़का है। सोनू डीएलएफ कंपनी में गार्ड की नौकरी करता था। पति और पत्नी के बीच आए दिन घरेलू कलह के कारण विवाद होता था।
सोमवार को भी दोनों के बीच विवाद हुआ था। इस कारण पत्नी गांव पड़ोस में रहने वाली एक रिश्तेदार बहन के यहां चली गई थी। इसी दौरान रात के समय सोनू ने मकान में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।
मंगलवार सुबह जब वह घर पहुंची तो उसे घटना की जानकारी हुई। स्थानीय लोगों से मिली सूचना के बाद पुलिस और फॉरेंसिक टीम भी पहुंची। पुलिस को घटना स्थल से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है।
वहीं कोतवाली प्रभारी विनोद कुमार मिश्र का कहना है कि मामले में कोई शिकायत नहीं मिली है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है।